Stocks to Watch: Wipro, NLC India, Dr Reddys समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर, दिखेगा तगड़ा एक्शन!
शेयर बाजार में आज कई कंपनियों से जुड़ी अहम खबरों के चलते चुनिंदा स्टॉक्स फोकस में रह सकते हैं. कहीं बड़ी डील है तो कहीं ऑर्डर जीतने की खबर, वहीं कुछ कंपनियों में नियामकीय अपडेट और मैनेजमेंट से जुड़ी जानकारी सामने आई है.
हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन, शुक्रवार को बाजार में शानदार तेजी रही थी. अहम बात ये रही कि निफ्टी 26000 के ऊपर बंद हुआ था. सेंसेक्स 449 अंक चढ़कर 85,267 के स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी भी 148 अंक उछलकर 26,046 के स्तर पर बंद हुआ था. आज देखना होगा कि क्या निफ्टी अपने 26000 के लेवल को होल्ड करता है या नहीं? इसके अलावा, आज बाजार की नजर कई शेयरों पर होगी.
Wipro
Wipro ने Google Cloud के साथ अपनी पुरानी पार्टनरशिप को और मजबूत किया है. इस साझेदारी का मकसद Gemini Enterprise के जरिए एंटरप्राइज प्रोडक्टिविटी बढ़ाना और ग्लोबल डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को तेज करना है. इसके अलावा कंपनी ने Microsoft के साथ तीन साल की स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप का ऐलान किया है, जिसके तहत कंपनियों को AI अपनाने में शुरुआती लीडर यानी Frontier Firms बनाने में मदद की जाएगी.
Dr Reddys Laboratories
कंपनी के श्रीकाकुलम आंध्र प्रदेश स्थित फॉर्मुलेशन प्लांट में USFDA ने GMP और प्री अप्रूवल इंस्पेक्शन पूरा किया है. यह निरीक्षण 4 से 12 दिसंबर के बीच हुआ, जिसके बाद फॉर्म 483 जारी किया गया है, जिसमें कुल पांच ऑब्जर्वेशन शामिल हैं.
Aurobindo Pharma
USFDA ने कंपनी की सब्सिडियरी Apitoria Pharma की तेलंगाना स्थित API यूनिट का निरीक्षण 1 से 12 दिसंबर के बीच किया. इस दौरान फॉर्म 483 में तीन ऑब्जर्वेशन दिए गए हैं, जो सभी प्रोसीजरल बताए गए हैं.
ESAF Small Finance Bank
बैंक के बोर्ड ने NPAs और राइट ऑफ किए गए लोन को ARC को बेचने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इस पूल का साइज 1,700 करोड़ रुपये तक हो सकता है, जिसमें टेक्निकल राइट ऑफ भी शामिल है. बैंक ने बताया कि इस पूल पर कुल 94 प्रतिशत प्रोविजन पहले से मौजूद है. बोर्ड ने एसेट सेल कमेटी को Swiss Challenge मेथड के तहत वैल्यूएशन फाइनल करने का अधिकार दिया है.
NLC India
कंपनी को NCRTC से उत्तर प्रदेश में 110 मेगावाट ग्रिड कनेक्टेड सोलर पावर प्रोजेक्ट लगाने के लिए लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस मिला है. यह प्रोजेक्ट कैप्टिव मोड में लगाया जाएगा. इसके अलावा NLC India Renewables ने PTC India के साथ ग्रीन एनर्जी जॉइंट वेंचर बनाने के लिए समझौता किया है.
Ashoka Buildcon
Ashoka Buildcon की जॉइंट वेंचर कंपनी Ashoka Aakshaya JV को BMC से 1,041.44 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मिला है. इस प्रोजेक्ट में मुंबई में J J ब्रिज और सीताराम सेठ ब्रिज को जोड़ने वाले फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा.
KEC International
RPG ग्रुप की कंपनी KEC International को ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन और सिविल बिजनेस में कुल 1,150 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं. भारत में T and D बिजनेस को 765 केवी ट्रांसमिशन लाइन और 765 400 केवी सब स्टेशन का अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर मिला है. इसके अलावा सिविल बिजनेस को 150 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट के लिए अतिरिक्त सिविल और स्ट्रक्चरल वर्क का ऑर्डर मिला है. वहीं कंपनी के Executive Director Renewables मनजीत सिंह सेठी ने निजी कारणों से इस्तीफा दे दिया है, जो 12 दिसंबर से प्रभावी है.
Bharat Electronics
कंपनी को 14 नवंबर के बाद से अब तक 776 करोड़ रुपये के अतिरिक्त ऑर्डर मिले हैं. इनमें काउंटर ड्रोन सिस्टम, सॉफ्टवेयर डिफाइंड रेडियो, कम्युनिकेशन इक्विपमेंट, एवियोनिक्स, सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर और अन्य डिफेंस से जुड़े प्रोडक्ट शामिल हैं.
Astra Microwave Products
कंपनी को अपनी जॉइंट वेंचर कंपनी Astra Rafael Comsys से 124 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर SDR से जुड़े मॉड्यूल, केबल असेंबली और एंटेना सप्लाई के लिए है.
One 97 Communications Paytm
Paytm ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी Paytm Payments Services में 2,250 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश पूरा कर लिया है. यह निवेश राइट्स इश्यू के जरिए किया गया है.
Godawari Power and Ispat
कंपनी ने अपने Battery Energy Storage System प्रोजेक्ट की क्षमता 10 GWh से बढ़ाकर 40 GWh करने का फैसला लिया है. इस पर कुल निवेश 1,625 करोड़ रुपये होगा. फेज 1 में FY27 में क्षमता 20 GWh की जाएगी, जिस पर रुपये 1,025 करोड़ खर्च होंगे. फेज 2 में FY29 तक क्षमता 40 GWh की जाएगी, जिसमें अतिरिक्त 600 करोड़ रुपये का निवेश होगा.
Devyani International
कंपनी के सीनियर मैनेजमेंट में बदलाव हुआ है. Vaango के CEO दिनेश हरिहरन और Costa Coffee व एयरपोर्ट बिजनेस के CEO कमलजीत सिंह बेदी ने 12 दिसंबर से इस्तीफा दे दिया है.
Refex Industries
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 9 से 13 दिसंबर के बीच Refex Group पर सर्च ऑपरेशन किया. कंपनी ने जांच के दौरान पूरा सहयोग दिया और सभी जरूरी दस्तावेज उपलब्ध कराए. इसके अलावा SEBI ने इनसाइडर ट्रेडिंग के मामले में कंपनी के प्रमोटर और चेयरमैन अनिल जैन पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.
Brigade Enterprises
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 9 से 13 दिसंबर के बीच कंपनी के रजिस्टर्ड ऑफिस और कुछ अन्य दफ्तरों में सर्वे किया. कंपनी ने बताया कि सर्वे के दौरान पूरा सहयोग दिया गया और बिजनेस ऑपरेशन पर कोई असर नहीं पड़ा.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Suzlon Energy समेत इन शेयरों में बरसेगा पैसा, ब्रोकरेज का बड़ा दावा, मिलेगा 62% तक का रिटर्न!
न कर्ज, न शोर… सिर्फ ग्रोथ! इंफ्रा बूम का चुपचाप फायदा उठा रही ये स्मॉल कैप, 7x PE पर छुपा है अगला स्टील टाइटन?
ये NBFC देगी एक पर एक शेयर फ्री, आज है रिकॉर्ड डेट, ये कंपनियां भी देंगी बोनस और स्टॉक स्प्लिट का तोहफा
