Suzlon Energy समेत इन शेयरों में बरसेगा पैसा, ब्रोकरेज का बड़ा दावा, मिलेगा 62% तक का रिटर्न!

इन दिनों निवेशकों की नजर कई ऐसे शेयरों पर जिनपर ब्रोकरेज ने तेजी की उम्मीद जताई है. ब्रोकरेज के मुताबिक, इन शेयरों में पैसा बन सकता है. ब्रोकरेज हाउसेज ने कुछ चुनिंदा शेयरों पर खरीद की सलाह दी है, जिनमें आगे चलकर 23 प्रतिशत से लेकर 62 प्रतिशत तक का अपसाइड दिखाया गया है.

सुजलॉन के शेयरों में बंपर तेजी. Image Credit: Tv9 Bharatvarsh

शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 449.53 अंक की बढ़त के साथ 85,267.66 रुपये पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 148.40 अंक चढ़कर 26,046.95 रुपये के स्तर पर क्लोज हुआ. बाजार की इस तेजी के बीच ब्रोकरेज हाउसेज ने कुछ चुनिंदा शेयरों पर खरीद की सलाह दी है, जिनमें आगे चलकर 23 प्रतिशत से लेकर 62 प्रतिशत तक का अपसाइड दिखाया गया है.

RBL Bank Ltd

RBL Bank का मार्केट कैप करीब 18,996 करोड़ रुपये है. शुक्रवार को यह शेयर 308 रुपये पर बंद हुआ, जबकि इसका प्रीवियस क्लोजिंग प्राइस 311.25 रुपये था. ICICI Securities ने इस स्टॉक पर खरीद की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 415 रुपये रखा है. मौजूदा भाव से इसमें करीब 35 प्रतिशत तक की तेजी की संभावना जताई गई है.

RBL Bank एक प्राइवेट सेक्टर बैंक है, जो रिटेल, कमर्शियल और कॉरपोरेट बैंकिंग सेवाएं देता है. बैंक का फोकस टेक्नोलॉजी बेस्ड बैंकिंग पर है और यह क्रेडिट कार्ड, पर्सनल और बिजनेस लोन, डिपॉजिट और डिजिटल बैंकिंग सॉल्यूशंस उपलब्ध कराता है.

Suzlon Energy Ltd

Suzlon Energy का मार्केट कैप लगभग 72,702 करोड़ रुपये है. शुक्रवार को शेयर 53.02 रुपये पर बंद हुआ, जबकि प्रीवियस क्लोजिंग प्राइस 52.06 रुपये था. Anand Rathi ने इस स्टॉक पर खरीद की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 82 रुपये रखा है. इस हिसाब से इसमें करीब 55 प्रतिशत तक का अपसाइड बनता है.

Suzlon Energy भारत की प्रमुख रिन्यूएबल एनर्जी कंपनियों में से एक है. कंपनी विंड टरबाइन बनाने के साथ साथ डिजाइन, इंस्टॉलेशन और मेंटेनेंस जैसी एंड टू एंड विंड पावर सॉल्यूशंस देती है.

Coforge Ltd

Coforge का मार्केट कैप करीब 61,975 करोड़ रुपये है. शुक्रवार को यह शेयर 1,850.60 रुपये पर बंद हुआ. Motilal Oswal ने Coforge पर खरीद की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 3,000 रुपये तय किया है. मौजूदा स्तर से इसमें करीब 62 प्रतिशत तक की तेजी की संभावना जताई गई है.

Coforge एक ग्लोबल आईटी सर्विस और कंसल्टिंग कंपनी है, जो डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, क्लाउड और डेटा एनालिटिक्स पर फोकस करती है.

Siemens Energy India Ltd

Siemens Energy India का मार्केट कैप करीब 1,03,128 करोड़ रुपये है. शुक्रवार को शेयर 2,895.90 रुपये पर बंद हुआ, जबकि प्रीवियस क्लोजिंग प्राइस 2,907.70 रुपये था. Motilal Oswal ने इस स्टॉक पर खरीद की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 3,800 रुपये रखा है. इससे करीब 31 प्रतिशत का अपसाइड दिखता है. कंपनी पावर जनरेशन, ट्रांसमिशन और रिन्यूएबल एनर्जी से जुड़े सॉल्यूशंस उपलब्ध कराती है.

Voltamp Transformers Ltd

Voltamp Transformers का मार्केट कैप लगभग 8,204 करोड़ रुपये है. शुक्रवार को यह शेयर 8,109.40 रुपये पर बंद हुआ. Emkay ने इस स्टॉक पर खरीद की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 10,000 रुपये तय किया है. मौजूदा भाव से इसमें करीब 23 प्रतिशत तक की तेजी की उम्मीद है. कंपनी पावर और डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर्स बनाने में मजबूत पकड़ रखती है.

BHEL

BHEL का मार्केट कैप करीब 99,378 करोड़ रुपये है. शुक्रवार को यह शेयर 285.40 रुपये पर बंद हुआ, जबकि प्रीवियस क्लोजिंग प्राइस 276.40 रुपये था. ICICI Securities ने BHEL पर खरीद की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 370 रुपये रखा है. इसमें करीब 30 प्रतिशत तक का अपसाइड दिखाया गया है.

BHEL भारत की बड़ी इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में शामिल है और पावर व इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में अहम भूमिका निभाती है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.