Cipla समेत इन 3 शेयरों का इंडस्ट्री औसत से कम है PE, डेट भी न के बराबर, वॉचलिस्ट में शामिल कर सकते हैं स्टॉक

Cipla, LIC और Ambuja Cements ऐसे शेयर हैं जिन पर कम कर्ज है और ये फंडामेंटली मजबूत भी हैं. ये तीनों शेयर इंडस्ट्री औसत से कम PE पर ट्रेड कर रहे हैं. इनकी बैलेंस शीट भी स्ट्रांग है. ये निवेशकों को शानदार रिटर्न भी दे चुके हैं. निवेशक इन शेयरों पर नजर रख सकते हैं.

कम कर्ज वाले शेयर Image Credit: canva

बाजार के मौजूदा उतार-चढ़ाव भरे माहौल में निवेशकों हमेशा ऐसे शेयर ढूढ़ते हैं जिनकी बैलेंस शीट मजबूत हो, कर्ज न के बराबर हो और वैल्यूएशन इंडस्ट्री औसत से कम हो, क्योंकि इनमें लॉन्ग टर्म में अच्छा मुनाफा मिलने की उम्मीद रहती है. इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही 3 शेयरों के बारे में बता रहे हैं जिनका PE इंडस्ट्री औसत से कम है और इन पर डेट भी न बराबर ही है. निवेशकों इन शेयरों को अपनी वॉचलिस्ट में शामिल कर सकते हैं.

Cipla

फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी Cipla अपनी मजबूत वैश्विक मौजूदगी और साफ-सुथरी बैलेंस शीट के चलते चर्चा में है. इस शेयर का करंट प्राइस 1,517 रुपये है. कंपनी का डेट-टू-इक्विटी रेशियो महज 0.01 है, जो इसके मजबूत वित्तीय अनुशासन को दर्शाता है. Cipla का शेयर करीब 22.5 के PE पर ट्रेड कर रहा है, जबकि फार्मा इंडस्ट्री का औसत PE लगभग 31 है. बीते पांच वर्षों में Cipla ने निवेशकों को करीब 95% का रिटर्न दिया है. Respiratory और HIV दवाओं में मजबूत पकड़ के साथ कंपनी की ग्रोथ आउटलुक स्थिर बनी हुई है.

LIC

Life Insurance Corporation of India (LIC) देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी बनी हुई है. इसके शेयर 867 रुपये के आसपास कारोबार कर रहे हैं. LIC का डेट-टू-इक्विटी रेशियो शून्य है, जो इसे कर्ज के मामले में बेहद सुरक्षित बनाता है. मौजूदा समय में LIC का शेयर करीब 10.8 के PE पर ट्रेड हो रहा है, जबकि बीमा सेक्टर का औसत PE 80 से ज्यादा है. कंपनी का ROE और ROCE क्रमशः 45% और 53% के आसपास है, जो इसके मजबूत बिजनेस मॉडल को दर्शाता है. कम वैल्यूएशन के बावजूद LIC की बाजार में पकड़ और स्थिर कैश फ्लो इसे लंबी अवधि के निवेशकों के लिए अहम बनाते हैं.

Ambuja Cements

Ambuja Cements, जो अब Adani Cement का हिस्सा है. इसने तेजी से कंसोलिडेट हो रहे सीमेंट सेक्टर में मजबूत स्थिति बनाए रखी है. कंपनी की मार्केट हिस्सेदारी Q2 FY26 में 16.6% रही. Ambuja का डेट-टू-इक्विटी रेशियो सिर्फ 0.02 है और शेयर करीब 23.6 के PE पर ट्रेड कर रहा है, जबकि इंडस्ट्री औसत करीब 32.6 है. इसका वर्तमान शेयर प्राइस 548 रुपये है. बीते पांच साल में Ambuja Cements ने निवेशकों को 121% से ज्यादा रिटर्न दिया है.

चार्ट सोर्स: Groww

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.