₹655 करोड़ के इस IPO का GMP बना हुआ है रॉकेट, सोमवार को होगी लिस्टिंग, जानें कितना हो सकता है मुनाफा
कोरोना रेमेडीज का IPO 8–10 दिसंबर के बीच खुला था और 15 दिसंबर को लिस्ट होने जा रहा है. इस IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम लगातार मजबूत बना हुआ है. इसका मौजूदा GMP 328 रुपये है. इससे यह संकेत मिल रहा है कि शेयर की संभावित लिस्टिंग करीब 30% प्रीमियम पर हो सकती है.
दवा बनाने वाली कंपनी Corona Remedies का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO 8 दिसंबर को खुला और यह निवेशकों के लिए 10 दिसंबर तक खुला था. यह अब सोमवार यानी 15 दिसंबर को लिस्ट होने जा रहा है. अगर आपने भी इस आईपीओ के लिए दांव लगाया है तो आइये GMP के आधार पर जानते हैं कि आपको कितना संभावित लिस्टिंग गेन मिल सकता है. इसका GMP में लगातार तेजी बनी हुई है.
क्या इशारा कर रहा GMP
Investorgain के मुताबिक, इस आईपीओ का GMP आखिरी बार 14 दिसंबर 2025 को शाम 6:33 बजे अपडेट किया गया जो 328 रुपये पर चल रहा था. इस हिसाब से इसकी लिस्टिंग 1390 रुपये (अपर प्राइस बैंड 1062 रुपये + आज का GMP) पर हो सकती है. यानी निवेशकों को 30.89% का लाभ हो सकता है. इस आईपीओ का GMP शुरू से ही धांसू बना हुआ है. 13 दिसंबर को यह 295 रुपये था.

सोर्स: Investorgain
Corona Remedies IPO डिटेल्स
इस आईपीओ के जरिए कंपनी बाजार से 655.37 करोड़ रुपये जुटाएगी. यह पूरा का पूरा OFS है यानी आईपीओ के जरिए जुटाई जाने वाली रकम कंपनी के पास नहीं जाएगी. ये राशि कंपनी के प्रमोटर्स के पास जाएगी जो कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं.
| डिटेल्स | जानकारी |
|---|---|
| IPO की तारीख | 8 दिसंबर 2025 से 10 दिसंबर 2025 |
| फेस वैल्यू | ₹10 प्रति शेयर |
| इश्यू प्राइस रेंज | ₹1038 से ₹1062 प्रति शेयर |
| लॉट साइज | 14 शेयर |
| कुल इश्यू साइज | 61,71,101 शेयर (कुल ₹655.37 करोड़ तक) |
| लिस्टिंग कहां होगी | BSE और NSE |
कंपनी की प्रोफाइल और बिजनेस ताकत
Corona Remedies एक घरेलू ब्रांडेड फार्मुलेशन कंपनी है जो महिलाओं के स्वास्थ्य, कार्डियो-डायबेटो, पेन मैनेजमेंट और यूरोलॉजी जैसे सेगमेंट में काम करती है. इसके पास 71 ब्रांडों का पोर्टफोलियो है, जिनमें से 27 प्रमुख इंजिन ब्रांड हैं. MAT जून 2025 के अनुसार, यह घरेलू बिक्री के लिहाज से भारत की 29वीं सबसे बड़ी फार्मा कंपनी है और अपने कवर किए गए बाजार में 17वें स्थान पर है. कंपनी के Trazer, COR और Myoril जैसे ब्रांड अपने-अपने सेगमेंट में नंबर-1 हैं.
इसे भी पढ़ें: लिस्टिंग से पहले टूटा ₹1289 करोड़ वाले इस IPO का GMP, ₹2736 से घटकर हुआ ₹380; आपने भी लगाया दांव?
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories
लिस्टिंग से पहले टूटा ₹1289 करोड़ वाले इस IPO का GMP, ₹2736 से घटकर हुआ ₹380; आपने भी लगाया दांव?
इस शख्स ने सब्जी बेच और ठेके पर खेती कर कमा लिए ₹52 करोड़, अब शेयर बाजार में मार रहे एंट्री, कभी बेचा करते थे चावल-दाल
हॉस्पिटैलिटी सेक्टर का एक और IPO देने जा रहा दस्तक, टियर-2 और टियर-3 शहरों में मजबूत पकड़, जुटाएगी ₹260 करोड़
