लिस्टिंग से पहले टूटा ₹1289 करोड़ वाले इस IPO का GMP, ₹2736 से घटकर हुआ ₹380; आपने भी लगाया दांव?
इस कंपनी का 1,289 करोड़ रुपये का IPO सोमवार, 15 दिसंबर को शेयर बाजार में लिस्ट होने जा रहा है. हालांकि लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में तेज गिरावट देखने को मिली है, जिससे संभावित लिस्टिंग गेन को लेकर निवेशकों की उम्मीदें कमजोर पड़ती नजर आ रही हैं. जानें क्या है लिस्टिंग गेन की संभावनाएं.
Wakefit Innovations IPO GMP Falls: प्राइमरी बाजार के SME सेगमेंट में फिलहाल कई कंपनियों का इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए खुला हुआ है. वहीं, दूसरी ओर मेनबोर्ड सेगमेंट का हाल फिलहाल सुस्त दिखाई पड़ रहा है. मौजूदा समय में केवल एक ही इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए खुला हुआ है जिसका नाम ICICI Pru AMC है. इससे इतर, आज हम मेनबोर्ड सेगमेंट के ही एक आईपीओ की बात करने वाले हैं जिसकी लिस्टिंग कल यानी सोमवार, 15 दिसंबर को होने वाली है. उस आईपीओ का नाम Wakefit Innovations है. लिस्टिंग से पहले इश्यू के जीएमपी में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. आइए करेंट लिस्टिंग गेन की जानकारी देते हैं.
कैसा था सब्सक्रिप्शन?
तीन दिन में इश्यू को निवेशकों की ओर से कुल 2.52 गुना सब्सक्राइब किया गया. इसमें सबसे ज्यादा हिस्सेदारी रिटेल निवेशकों की रही. इस कैटेगरी की ओर से 3.17 गुना दांव मिला. इससे इतर, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटेगरी ने इश्यू को 3.04 गुना भरा. नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने भी इश्यू को 1.05 गुना सब्सक्राइब किया.
क्या है ग्रे मार्केट का हाल?
ग्रे मार्केट पर वेकफिट इनोवेशन्स के आईपीओ का प्रीमियम काफी कमजोर होता हुआ दिख रहा है. मौजूदा समय में इश्यू का जीएमपी 5 रुपये पर ट्रेड कर रहा है यानी लिस्टिंग के साथ निवेशकों को प्रति शेयर 5 रुपये का मुनाफा संभावित है. जबकि, एक समय में कंपनी के आईपीओ का जीएमपी 36 रुपये पर ट्रे़ड कर रहा था यानी लिस्टिंग के साथ प्रति लॉट निवेशकों को 2736 रुपये का मुनाफा हो सकता था. लेकिन अब यह आंकड़ा घटकर 380 रुपये पर आ चुका है. अब कल यानी सोमवार को इश्यू की लिस्टिंग है, देखना होगा कि आईपीओ की लिस्टिंग के साथ निवेशक खुश होते हैं या नाराज.
IPO की बेसिक जानकारियां
Wakefit Innovations का IPO 8 दिसंबर को खुला और 10 दिसंबर को बंद हो गया. इस इश्यू के जरिये कंपनी 1288.89 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसके लिए कंपनी ने 185 रुपये से 195 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. आईपीओ के एक लॉट में कुल 76 शेयर शामिल हैं. इस आईपीओ में 377.18 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 911.71 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. मालूम हो कि आईपीओ के शेयरों का आवंटन 11 दिसंबर को हो चुका है. हालांकि, आने वाले समय में कई कंपनियों के इश्यू एंट्री के लिए तैयार खड़े हैं. हाल ही में सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी SEBI ने कई कंपनियों के आईपीओ को हरी झंडी दिखाई है. मुमकिन है कि आने वाले हफ्तों में कंपनियां अपने इश्यू के साथ बाजार में दस्तक दे.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories
₹655 करोड़ के इस IPO का GMP बना हुआ है रॉकेट, सोमवार को होगी लिस्टिंग, जानें कितना हो सकता है मुनाफा
इस शख्स ने सब्जी बेच और ठेके पर खेती कर कमा लिए ₹52 करोड़, अब शेयर बाजार में मार रहे एंट्री, कभी बेचा करते थे चावल-दाल
हॉस्पिटैलिटी सेक्टर का एक और IPO देने जा रहा दस्तक, टियर-2 और टियर-3 शहरों में मजबूत पकड़, जुटाएगी ₹260 करोड़
