इस शख्स ने सब्जी बेच और ठेके पर खेती कर कमा लिए ₹52 करोड़, अब शेयर बाजार में मार रहे एंट्री, कभी बेचा करते थे चावल-दाल
शेयर बाजार में आईपीओ की बाढ़ के बीच अब सब्जी-फल कारोबार से जुड़ी कंपनी ने भी एंट्री कर ली है. गुजरात की Stanbik Agro Limited किसानों से सीधे ताजे फल-सब्जियां लेकर उपभोक्ताओं तक पहुंचाने वाले बिजनेस मॉडल के साथ बाजार से 12 करोड़ रुपये जुटाने आई है. यह आईपीओ निवेशकों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है.
Stanbik Agro Business Model: शेयर बाजार में छोटी से लेकर बड़ी कंपनियां दस्तक दे रही हैं. कंपनियों के आईपीओ लाने की गति इतनी तेज है कि कुछ समय पहले तक यह मीम्स का हिस्सा बन गया था. लोग कहने लगे थे कि अब सब्जी और फल बेचने वाला भी अपना इश्यू लाएगा. अब यह मीम हकीकत में बदल गया है. गुजरात की एक कंपनी, जो सब्जी-फल बेचने के कारोबार में सक्रिय है, अपना आईपीओ लाई है. इसका नाम Stanbik Agro Limited है. 2021 में शुरू हुई यह कंपनी अब बाजार से करीब 12 करोड़ रुपये से अधिक जुटा रही है. कंपनी के प्रमोटर्स अशोकभाई धनाजीभाई प्रजापति और चिराग अशोकभाई प्रजापति के पास 98 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी है. इस रिपोर्ट में कंपनी के बिजनेस मॉडल, ऑनरशिप और वित्तीय स्थिति के बारे में जानेंगे.
कंपनी का बिजनेस मॉडल
Stanbik Agro Limited का बिजनेस मॉडल किसानों से सीधे ताजे फल और सब्जियां लेकर उन्हें ग्राहकों तक पहुंचाने पर आधारित है. कंपनी का मुख्य उद्देश्य खेत से सीधे उपभोक्ता के टेबल तक ताजी सब्जी-फल उत्पाद पहुंचाना है. पहले कंपनी दाल और अनाज के व्यापार में थी, लेकिन नए प्रमोटर्स के आने के बाद, जिनके पास फल और सब्जियों के व्यापार का भी अनुभव है. कंपनी ने अपना फोकस फल-सब्जी जैसे उत्पादों पर कर लिया है. इससे कंपनी को बेहतर मुनाफा मिल रहा है. कंपनी ने किसानों, APMC (Agricultural Produce Market Committee) मंडियों और बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स के साथ मजबूत नेटवर्क बनाया है, जिसके जरिये ऑर्डर प्राप्त कर समय पर ताजा फल और सब्जियों की सप्लाई की जाती है.
कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग, B2B और रिटेल का बिजनेस
कंपनी मुख्य रूप से कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग, सोर्सिंग एंड प्रोक्योरमेंट, सप्लाई चेन मैनेजमेंट और B2B व्यापार से जुड़ी एक्टिविटी करती है. कंपनी किसानों को खेती करने में मदद करती है. साथ ही किसानों और अन्य स्रोतों से सीधे कृषि उत्पादों की खरीद करती है. इससे प्रोडक्ट के क्वालिटी पर कंपनी का कंट्रोल होता है. सप्लाई और डिस्ट्रीब्यूशन के लिए कंपनी स्थानीय ट्रांसपोर्टर्स की सहायता से डिलीवरी करती है. इसके अलावा, कंपनी थोक विक्रेताओं और रिटेलर्स को बड़ी मात्रा में हाई क्वालिटी वाले प्रोडक्ट सप्लाई करती है और विभिन्न B2B ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से भी अपने उत्पाद उपलब्ध कराती है.
कौन हैं कंपनी के मालिक और प्रमोटर्स?
अशोकभाई धनाजीभाई प्रजापति और चिराग अशोकभाई प्रजापति Stanbik Agro Limited के प्रमोटर्स हैं। इनकी लीडरशिप में कंपनी ने एक रिजनल एग्रो-ट्रेडिंग और खेती आधारित यूनिट से आगे बढ़कर एक यूनिफाइड फार्म-टू-टेबल प्लेटफॉर्म का रूप लिया है, जिसमें कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग, रिटेल और B2B कारोबार शामिल हैं। प्रमोटर्स ने किसानों के नेटवर्क को मजबूत करने, रिटेल और B2B चैनलों का विस्तार करने और सोर्सिंग, स्टोरेज और वितरण सहित पूरी सप्लाई चेन को सुदृढ़ बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई है। IPO से पहले, प्रमोटर्स के पास कंपनी की कुल इक्विटी शेयर लगभग 98.9% हिस्सा है.
Stanbik Agro IPO डिटेल्स
Stanbik बाजार से 12.28 करोड़ रुपये जुटा रही है. यह एक फ्रेश इश्यू है. यानी इश्यू के जरिए जुटाने जाने वाली पूरी रकम कंपनी के पास जाएगी. 12 से सब्सक्रिप्शन शुरू हो गया है जो 16 दिसंबर तक जारी रहेगा. ग्रे मार्केट प्रीमियम में पिछले तीन दिन से कोई हरकत नहीं दिख रही है.
कंपनी की वित्तीय स्थिति?
वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी ने ऑपरेशन से कुल 52.48 करोड़ रुपये कमाई है. कंपनी का PAT 3.73 करोड़ है. पिछले तीन साल में रेवेन्यू, PAT, EBITDA के मामले में कंपनी ने ग्रोथ हासिल की है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
₹655 करोड़ के इस IPO का GMP बना हुआ है रॉकेट, सोमवार को होगी लिस्टिंग, जानें कितना हो सकता है मुनाफा
लिस्टिंग से पहले टूटा ₹1289 करोड़ वाले इस IPO का GMP, ₹2736 से घटकर हुआ ₹380; आपने भी लगाया दांव?
हॉस्पिटैलिटी सेक्टर का एक और IPO देने जा रहा दस्तक, टियर-2 और टियर-3 शहरों में मजबूत पकड़, जुटाएगी ₹260 करोड़
