52-वीक हाई से 37% फिसला 1290% का रिटर्न दे चुका ये शेयर, फिर भी मधुसूदन केला का भरोसा कायम; जानें वजह?

चार साल में 2,000 फीसदी से ज्यादा रिटर्न देने वाला इस कंपनी का शेयर हालिया करेक्शन के बावजूद दिग्गज निवेशक मधुसूदन केला के पोर्टफोलियो में बना हुआ है. मजबूत इंडस्ट्री आउटलुक, फाइनेंशियल टर्नअराउंड और प्रमोटर बदलाव इसे फिर से चर्चा में ला रहे हैं. जानें क्या है शेयर का भाव और रिटर्न हिस्ट्री.

मधुसूदन केला वाला मल्टीबैगर स्टॉक Image Credit: @Canva/Money9live

Madhusudan Kela Multibagger Stock: भारत की स्मॉल-कैप कंपनियों में एक बार फिर निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ती दिख रही है. खास तौर पर एक ऐसी कंपनी, जिसने बीते चार सालों में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है, अब दिग्गज निवेशक मधुसूदन केला की पसंद बनकर उभरी है. हम बात कर रहे हैं Windsor Machines Limited की, जो क्लीनिंग इक्विपमेंट और फ्लोर केयर सॉल्यूशंस के साथ-साथ प्लास्टिक प्रोसेसिंग मशीनरी के कारोबार में सक्रिय है. लेकिन इस स्टॉक ने पिछले कुछ समय में निवेशकों को नेगेटिव रिटर्न दिया है. फिर भी दिग्गज निवेशक का बने रहना किसी और ही बात का संकेत है.

चार साल में मल्टीबैगर, फिर भी चर्चा में क्यों?

Windsor Machines का शेयर 2024 में अपने उच्चतम स्तर पर करीब 2171 फीसदी तक का रिटर्न दे चुका है. हालांकि 2025 में इसमें कुछ करेक्शन देखने को मिला और अब कुल रिटर्न घटकर लगभग 1292.96 फीसदी रह गया है. इसके बावजूद यह स्टॉक अब भी मधुसूदन केला जैसे बड़े निवेशकों की नजर में बना हुआ है. कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 2,408 करोड़ रुपये है. हालिया शुक्रवार, 12 दिसंबर के कारोबारी सत्र में शेयर करीब 1.30 फीसदी गिरकर 277.20 रुपये पर बंद हुआ, जबकि पिछले एक साल में इसने लगभग 32.36 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है. इसके बावजूद, लॉन्ग टर्म निवेशक इसमें संभावनाएं देख रहे हैं. स्टॉक का 52वीक हाई का स्तर 440.80 रुपये था. यानी मौजूदा समय में स्टॉक अपने 52वीक हाई से तकरीबन 37 फीसदी के डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है.

क्या हो सकती है Windsor Machines में निवेश की बड़ी वजह?

  • इंडस्ट्री का मजबूत भविष्य- कंपनी भारत के तेजी से बढ़ते प्लास्टिक प्रोसेसिंग मशीनरी सेक्टर में काम करती है. यह इंडस्ट्री 2027-28 तक करीब 10 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है. पैकेजिंग, ऑटोमोबाइल और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे सेक्टर्स से बढ़ती मांग इस ग्रोथ को मजबूती दे रही है.
  • फाइनेंशियल टर्नअराउंड के साफ संकेत- कंपनी ने हाल के तिमाहियों में शानदार ऑपरेशनल सुधार दिखाया है. Q3 FY25 में कंपनी ने करीब 41.7 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था, जो यह संकेत देता है कि मैनेजमेंट अपनी रणनीति को सही दिशा में लागू कर रहा है.
  • रिसर्च और डेवलपमेंट पर जोर- FY24-25 के दौरान कंपनी ने भारत की सबसे बड़ी घरेलू हाई-टनैज इंजेक्शन मोल्डिंग मशीन लॉन्च की. यह उपलब्धि न सिर्फ कंपनी की R&D क्षमता को दर्शाती है, बल्कि आयात पर निर्भरता कम करने की दिशा में भी बड़ा कदम है.
  • स्ट्रैटेजिक एक्विजिशन और वर्टिकल इंटीग्रेशन- Windsor Machines ने Global CNC Private Limited का 100 फीसदी अधिग्रहण कर उसे अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बना लिया है. इससे कंपनी को प्रिसीजन इंजीनियरिंग की क्षमता मिली है और वैल्यू चेन पर उसका कंट्रोल और मजबूत हुआ है.
  • प्रमोटर में बदलाव- FY25 में कंपनी के प्रमोटर स्ट्रक्चर में बड़ा बदलाव हुआ. जून 2024 में Plutus Investments ने Castle Equipments से 3.5 करोड़ इक्विटी शेयर खरीदे. सभी नियामकीय मंजूरियों के बाद सितंबर 2024 से Plutus Investments कंपनी का एकमात्र प्रमोटर बन गया, जिससे बिजनेस को नई रणनीतिक दिशा और पूंजी समर्थन मिला.

Q2 FY26 के शानदार नतीजे

कंपनी ने Q2 FY26 में 136.64 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 130 फीसदी की जबरदस्त बढ़त है. Q1 FY26 के मुकाबले भी रेवेन्यू में 20.6 फीसदी की तिमाही बढ़ोतरी देखने को मिली. सबसे अहम बात यह रही कि कंपनी ने मुनाफे में जबरदस्त वापसी की. Q2 FY26 में 4.29 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में 36.68 करोड़ रुपये का नुकसान था. Q1 FY26 में भी कंपनी घाटे में थी, लेकिन अब यह साफ तौर पर टर्नअराउंड की ओर बढ़ती दिख रही है.

कौन हैं मधु केला और क्यों अहम है उनका निवेश?

मधुसूदन केला, जिन्हें बाजार में Madhu Kela के नाम से जाना जाता है, भारत के जाने-माने और अनुभवी निवेशकों में गिने जाते हैं. छत्तीसगढ़ के कुरूद से ताल्लुक रखने वाले केला को कैपिटल मार्केट में करीब 30 साल का अनुभव है. उन्होंने MK Ventures Capital और Invexa Capital की स्थापना की है और देश-विदेश के हाई-नेटवर्थ निवेशकों को भारतीय बाजार में निवेश को लेकर सलाह देते हैं. 2025 में उन्होंने Windsor Machines में अपनी हिस्सेदारी करीब 7.48 फीसदी कर ली है, जिसकी मौजूदा वैल्यू करीब 240 करोड़ रुपये आंकी जा रही है. मार्च के बाद से इस निवेश ने बाजार का ध्यान खींचा है.

ये भी पढ़ें- 52 वीक हाई से 57% तक नीचे ट्रेड कर रहे ये 3 रिन्यूएबल एनर्जी स्टॉक, मजबूत है ऑर्डर बुक, रडार में रखें शेयर

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.