निवेशकों के लिए गोल्डन चांस, इन 3 स्मॉलकैप स्टॉक्स पर रखें नजर, 80 फीसदी तक है ऑपरेटिंग मार्जिन
हम आपको उन तीन स्मॉलकैप कंपनियों के बारे में बताएंगे, जिनका ऑपरेटिंग मार्जिन 80 फीसदी तक है. इन कंपनियों ने हाल के वर्षों में जबरदस्त ग्रोथ दिखाई है. मजबूत रेवेन्यू और नेट प्रॉफिट ग्रोथ के साथ ये कंपनियां निवेश के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकती हैं. ऐसे में, यदि आप अपने पोर्टफोलियो को मजबूत बनाना चाहते हैं, तो इन स्टॉक्स पर जरूर नजर रखें.

Smallcap stocks: ऑपरेटिंग मार्जिन एक महत्वपूर्ण फाइनेंशियल मैट्रिक्स है, जो कंपनी के रेवेन्यू में से ऑपरेटिंग खर्चों को घटाकर बचे लाभ का प्रतिशत दिखाता है. यह बताता है कि कोई कंपनी अपने मुख्य बिजनेस को कितनी अच्छी तरह चला रही है. अधिक ऑपरेटिंग मार्जिन का अर्थ है कि कंपनी अपने ऑपरेशंस से अधिक मुनाफा कमा रही है. तो आइए, आज हम आपको उन तीन कंपनियों के बारे में बताते हैं जिनका ऑपरेटिंग मार्जिन काफी अधिक है और जिन्हें आप अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
HDFC Asset Management Company
एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड की स्थापना दिसंबर 1999 में हुई थी और इसका मुख्यालय मुंबई में है. यह एचडीएफसी बैंक की सहायक कंपनी है और इक्विटी, फिक्स्ड इनकम तथा बैलेंस्ड एसेट क्लासेस में म्यूचुअल फंड्स की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करती है.
कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 में 3,498 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जो वित्त वर्ष 2024 के 3,159 करोड़ रुपये के रेवेन्यू से 57 प्रतिशत अधिक है. इसने वित्त वर्ष 2025 में 2,461 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो वित्त वर्ष 2024 के 1,946 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट से 26 फीसदी अधिक है. कंपनी पिछले पांच वर्षों से 78-80 प्रतिशत के बीच मजबूत ऑपरेटिंग मार्जिन बनाए हुए है.
E2E Networks
E2E नेटवर्क्स लिमिटेड भारत में क्लाउड कंप्यूटिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विस प्रदान करता है. इसके क्लाउड सॉल्यूशंस डेटा साइंस, NLP, कंप्यूटर विजन और एंटरप्राइज एप्लिकेशंस जैसे वर्कलोड्स के लिए हाई पर्फॉर्मेंस वाले Linux, Windows और GPU क्लाउड मशीनों को सपोर्ट करते हैं.
कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 में 164 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जो वित्त वर्ष 2024 के 94 करोड़ रुपये के रेवेन्यू से 74 फीसदी अधिक है. इसने वित्त वर्ष 2025 में 47 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो वित्त वर्ष 2024 के 22 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट से 113 फीसदी अधिक है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2023, वित्त वर्ष 2024 और वित्त वर्ष 2025 में क्रमशः 50, 51 और 59 प्रतिशत का मजबूत ऑपरेटिंग मार्जिन बनाए रखा है.
यह भी पढ़ें: कब बढ़ेगा Pi कॉइन का दाम? एक्सपर्ट ने दी जानकारी; जानें क्या कहा
Anand Rathi Wealth
आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड भारत में वित्तीय और बीमा प्रोडक्ट्स तथा सर्विसेज की एक श्रृंखला प्रदान करता है. यह म्यूचुअल फंड्स, स्ट्रक्चर्ड प्रोडक्ट्स और निवेश प्रोडक्ट्स का वितरण करता है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 में 939 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जो वित्त वर्ष 2024 के 752 करोड़ रुपये के रेवेन्यू से 25 प्रतिशत अधिक है.
इसने वित्त वर्ष 2025 में 301 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो वित्त वर्ष 2024 के 226 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट से 33 फीसदी अधिक है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2023, वित्त वर्ष 2024 और वित्त वर्ष 2025 में क्रमशः 45, 44 और 43 प्रतिशत का मजबूत ऑपरेटिंग मार्जिन बनाए रखा है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Ashish Kacholia ने इस स्टॉक पर लगाया दांव, कुछ महीने पहले आया था IPO, रखें पैनी नजर!

भारत-पाक तनाव से डगमगाया शेयर बाजार, किन सेक्टर्स पर पड़ेगी ज्यादा मार, जानें कितनी आ सकती है गिरावट

इन कंपनियों के आज आएंगे तिमाही नतीजे, दिखेगा तगड़ा एक्शन! लिस्ट में UltraTech Cement, Adani Green Energy शामिल
