क्या आप भी ऑनलाइन ढूंढ रहे दूल्हा या दुल्हन, शादी के नाम पर हो सकती है ठगी, जानें इससे बचने के उपाय

आजकल टेक्नॉलजी के बढ़ने के साथ-साथ साइबर अपराध भी तेजी से बढ़ रहे हैं. इनमें से एक नया और खतरनाक तरीका शादी स्कैम है. इसमें ठग शादी के नाम पर लाखों रुपये की ठगी कर रहे हैं. हाल ही में हैदराबाद साइबर क्राइम पुलिस ने ऐसा ही एक मामला पकड़ा.

शादी के नाम पर मिल सकती है ठगी Image Credit: Money 9

Shaadi Scam: आजकल टेक्नॉलजी के बढ़ने के साथ-साथ साइबर अपराध भी तेजी से बढ़ रहे हैं. इनमें से एक नया और खतरनाक तरीका शादी स्कैम है. इसमें ठग शादी के नाम पर लाखों रुपये की ठगी कर रहे हैं. हाल ही में हैदराबाद साइबर क्राइम पुलिस ने ऐसा ही एक मामला पकड़ा. इसमें एक महिला डॉक्टर से 11 लाख रुपये की ठगी की गई. आइए जानते हैं कि शादी स्कैम क्या है और इससे कैसे बचा जा सकता है.

क्या है शादी स्कैम?

शादी स्कैम में ठग मैट्रिमोनियल वेबसाइट्स जैसे Shaadi.com, jivansaathi.com आदि पर फर्जी प्रोफाइल बनाते हैं. ये ठग खुद को अच्छे परिवार का, नौकरीपेशा या अमीर व्यक्ति बताकर लोगों को शादी का झांसा देते हैं. हैदराबाद के मामले में, जे. वामशी कृष्णा नाम के एक ठग ने फर्जी प्रोफाइल बनाकर एक महिला डॉक्टर को शादी का वादा किया. उसने पैसे की जरूरत का बहाना बनाकर 11 लाख रुपये ठग लिए और बाद में ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी. ऐसे ठग निजी जानकारी या फोटो का दुरुपयोग करके लोगों को धमकाते हैं.

कैसे काम करते हैं ठग?

ठग प्रीमियम सर्विस का इस्तेमाल करते हैं. यह वेबसाइट्स “वेरिफाइड प्रोफाइल” के नाम पर बेचती हैं. लेकिन असल में कोई दस्तावेज जांच नहीं होती. हैदराबाद मामले में Shaadi.com ने बिना जांच के फर्जी प्रोफाइल को बढ़ावा दिया. इससे ठगी आसान हो गई. जांच में पता चला कि इस ठग ने कई राज्यों में 20 से ज्यादा लोगों को ठगा है.

शादी स्कैम से कैसे बचें?

सबसे पहले प्रोफाइल की जांच करें. मैट्रिमोनियल साइट पर प्रोफाइल की पूरी जानकारी, जैसे आधार कार्ड, नौकरी का प्रमाण, परिवार खुद चेक करें. अगर कोई शादी से पहले पैसे मांगे, तो तुरंत शक करें. फोटो, वीडियो या बैंक डिटेल्स देने से बचें. ठगी का शक हो तो तुरंत साइबर क्राइम पुलिस से संपर्क करें. ऐसी वेबसाइट्स चुनें जो प्रोफाइल की सख्त जांच करती हों.