IB ने दिल्ली में रह रहे 5000 पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान की, अब दिल्ली पुलिस करेगी कार्रवाई
जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले के बाद, इंटेलिजेंस ब्यूरो ने दिल्ली में रह रहे करीब 5,000 पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान की है. मजनू का टीला इलाके में लगभग 900 पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं और सिग्नेचर ब्रिज के आसपास 600 से 700 लोग बसे हुए हैं.

Pakistani Nationals: इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने दिल्ली में रह रहे करीब 5,000 पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान की है और उनकी सूची दिल्ली पुलिस को आगे की कार्रवाई के लिए भेज दी है. यह कदम हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार के निर्देश पर उठाया गया है. अधिकारियों के मुताबिक, विदेशी क्षेत्रीय कार्यालय (FRRO) ने पाकिस्तानी नागरिकों की पूरी सूची दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच को सौंपी है. इसके बाद पुलिस ने इसे जिलेवार यूनिट्स को जांच और कार्रवाई के लिए भेज दिया है. इस कदम का मकसद यह है कि जिनके पास वैध वीजा नहीं है, उन्हें जल्द से जल्द पाकिस्तान वापस भेजा जा सके.
न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ज्यादातर पाकिस्तानी नागरिक दिल्ली के सेंट्रल और नॉर्थ ईस्ट जिलों में रह रहे हैं. अधिकारी ने कहा कि सूची संबंधित जिलों को जांच के लिए भेज दी गई है और पाकिस्तानी नागरिकों से देश छोड़ने के लिए कहा गया है. प्रक्रिया को तेज करने के लिए वरिष्ठ स्तर पर कई बैठकें हो चुकी हैं और जिलाधिकारी खुद इस पूरे मामले पर नजर रख रहे हैं.
ये भी पढ़ें- मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 54 रन से हराया, दर्ज की लगातार 5वीं जीत
पहली लिस्ट में 3000 नाम शामिल
इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के अधिकारियों और स्पेशल ब्रांच की टीमों को इन लोगों की ताजा जानकारी जुटाने और सरकार के आदेश का पालन सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गई है. अधिकारियों ने बताया कि उन्हें दो सूचियां मिली हैं. एक में 3,000 नाम हैं और दूसरी में 2,000 नाम. इनमें से कुछ नाम दोनों सूचियों में दोहराए गए हैं. फिलहाल इन नागरिकों की स्थिति की पुष्टि करने के लिए जांच चल रही है, क्योंकि माना जा रहा है कि कई पाकिस्तानी नागरिक पहले ही भारत छोड़ चुके हैं.
हिंदू पाकिस्तानी नागरिक
शुक्रवार को गृह मंत्रालय (MHA) ने पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करने का आदेश दिया. हालांकि, यह नियम उन लोगों पर लागू नहीं होगा जिनके पास डिप्लोमेटिक, मेडिकल या लॉन्ग-टर्म वीजा (LTV) है. मेडिकल वीजा भी 29 अप्रैल 2025 के बाद अमान्य माने जाएंगे. अधिकारियों ने साफ किया है कि जिन हिंदू पाकिस्तानी नागरिकों के पास पहले से लॉन्ग-टर्म वीजा है, उन पर इस नए आदेश का असर नहीं पड़ेगा.
ये भी पढ़ें- सिंधु को लेकर आपस में भिड़ गए पाकिस्तानी, चोलिस्तान बना नासूर; भारत ने दिया 94500 करोड़ का पहला झटका
मजनू का टीला इलाके में पाकिस्तानी नागरिक
अनुमान के मुताबिक, मजनू का टीला इलाके में लगभग 900 पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं और सिग्नेचर ब्रिज के आसपास 600 से 700 लोग बसे हुए हैं. इस बीच, दिल्ली पुलिस नए नियमों को सख्ती से लागू करने के लिए लगातार सत्यापन प्रक्रिया जारी रखे हुए है.
Latest Stories

पंजाब- हरियाणा सहित इन राज्यों में 30 अप्रैल तक भीषण लू की चेतावनी, जानें दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम

NCERT की बुक में बड़ा बदलाव, मुगल और दिल्ली सल्तनत से जुड़े चैप्टर्स हटे; अब बच्चे पढ़ेंगे महाकुंभ और 12 ज्योतिर्लिंग

मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 54 रन से हराया, दर्ज की लगातार 5वीं जीत
