पंजाब- हरियाणा सहित इन राज्यों में 30 अप्रैल तक भीषण लू की चेतावनी, जानें दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश में लू की चेतावनी दी है. जम्मू में गर्मी बढ़ने की संभावना है. IMD ने बिहार, झारखंड, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश और गुजरात में 1 मई तक गर्म और आर्द्र मौसम की भविष्यवाणी की है.

Weather Updates: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पंजाब, हरियाणा और राजस्थान सहित अन्य राज्यों में 30 अप्रैल तक भीषण लू की चेतावनी दी है. हालांकि, दिल्ली-एनसीआर में आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार और ओडिशा जैसे राज्यों में आंधी-तूफान का अनुमान भी जताया है.
मौसम विभाग ने कहा है कि पंजाब और हरियाणा में 1 मई तक लू का असर जारी रहने की संभावना है, जबकि राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में 2 मई तक भीषण लू चलेगी. जम्मू में भी सोमवार यानी 28 अप्रैल को गर्मी बढ़ने की संभावना है. आईएमडी ने बिहार, झारखंड, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, तटीय आंध्र प्रदेश और गुजरात के लिए 1 मई तक “गर्म और आर्द्र” मौसम की भविष्यवाणी की है.
ये भी पढ़ें- ‘लाडकी बहिन योजना’ पर खर्च होंगे 45000 करोड़ रुपये, किसानों का बिजली बिल भी होगा माफ
तापमान 2-3 डिग्री तक बढ़ने की संभावना
IMD के मुताबिक, खास कर राजस्थान में आने वाले दिनों में तापमान 2-3 डिग्री तक बढ़ने की संभावना है. IMD का कहना कि जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 44-46 डिग्री तक पहुंच सकता है. 28-29 अप्रैल को पश्चिमी राजस्थान में लू और गर्म रात हो सकती है.
पूर्वी राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम
पूर्वी राजस्थान में 29-30 अप्रैल को कुछ स्थानों पर लू का प्रभाव हो सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, मई के पहले सप्ताह में आंधी, तूफान और बारिश के कारण तापमान गिरने की संभावना है. पिछले 24 घंटों में राज्य के कुछ हिस्सों में आंधी और हल्की बारिश दर्ज की गई, और श्रीगंगानगर जिले में धूल भरी आंधी चली.
न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस
वहीं, दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 3.4 डिग्री अधिक था. जबकि, सुबह 8:30 बजे आर्द्रता 42 प्रतिशत रही. इस बीच, शहर की वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में रही और सुबह 9 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 219 था. CPCB के अनुसार, AQI का 0 से 50 के बीच मान ‘अच्छा’, 51 से 100 ‘संतोषजनक’, 101 से 200 ‘मध्यम’, 201 से 300 ‘खराब’, 301 से 400 ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 ‘गंभीर’ माना जाता है.
ये भी पढ़ें- Rain Alert: दिल्ली सहित इन राज्यों में और बढ़ने वाली है गर्मी, UP-बिहार में हो सकती है बारिश
Latest Stories

असली पनीर या नकली? सरकार ला रही ऐसा प्लान कि फिर कोई नहीं खाएगा धोखा

एक दिन में पाकिस्तानियों ने नहीं छोड़ा देश, तो होगी 3 साल तक की जेल या 3 लाख रुपये का जुर्माना

शिमला जाना होगा और आसान, 4 घंटे में तय होगी 303 किमी की दूरी, जल्द चलेगी कालका नमो भारत रैपिड रेल
