Rain Alert: दिल्ली सहित इन राज्यों में और बढ़ने वाली है गर्मी, UP-बिहार में हो सकती है बारिश

दिल्ली-एनसीआर में तापमान बढ़कर 42.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जो पिछले तीन सालों में सबसे ज्यादा है. IMD ने अगले कुछ दिनों में तापमान और बढ़ने और 27 अप्रैल से थोड़ी गिरावट की संभावना जताई है. केरल और तमिलनाडु में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली की हवा 'खराब' श्रेणी में रही, AQI 254 रिकॉर्ड किया गया.

दिल्ली में चलेगी जबरदस्त लू. Image Credit: PTI

Heatwave: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि अगले कुछ दिनों में दिल्ली का तापमान और बढ़ने वाला है. दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब और बिहार समेत कई राज्यों में तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की संभावना है. जबकि, उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. वहीं, पूर्वोत्तर और दक्षिणी राज्यों में भी आने वाले दिनों में हल्की से भारी बारिश का अनुमान है.

वहीं, शनिवार को दिल्ली में पिछले तीन सालों में सबसे अधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. पारा 42.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पिछली बार 2022 में अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. शनिवार को न्यूनतम तापमान 20.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसमी औसत से 3.1 डिग्री कम है. आर्द्रता का स्तर 35 प्रतिशत से 15 प्रतिशत के बीच रहा. हालांकि, 27 अप्रैल से पुरवाई हवाओं के चलते तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है.

ये भी पढ़ें- सिक्किम में कौन सी बहती है नदी, जिसने मचा दी है तबाही; जानें क्यों है इतनी खतरनाक

इन राज्यों में हो सकती है बारिश

IMD ने केरल और तमिलनाडु के कई इलाकों के लिए अगले पांच दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, 28 और 29 अप्रैल को केरल के कई जिलों में हल्की से भारी बारिश हो सकती है. आज भी तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा और कोट्टायम जैसे जिलों में बारिश होने की संभावना है.

IMD ने कहा है कि 26 से 28 अप्रैल के बीच तमिलनाडु और केरल के तटीय इलाकों, साथ ही राज्य के उत्तरी और दक्षिणी अंदरूनी हिस्सों में गर्जन, बिजली गिरने और तेज हवाओं का खतरा रहेगा. हालांकि, 29 अप्रैल को कुछ जिलों में मौसम शुष्क रह सकता है. तटीय इलाकों के लोगों को सलाह दी गई है कि वे बाहर निकलने से बचें और सुरक्षा निर्देशों का पालन करें.

24 घंटे का औसत AQI 258 दर्ज हुआ

शनिवार सुबह दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ‘खराब’ श्रेणी में रहा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, 26 अप्रैल सुबह 8 बजे AQI 254 रिकॉर्ड किया गया, जो एक दिन पहले इसी समय 237 था. दिल्ली-एनसीआर में ज्यादातर जगहों पर हवा की गुणवत्ता ‘खराब’ या ‘मध्यम’ श्रेणी में रही. दिल्ली का 24 घंटे का औसत AQI 258 दर्ज हुआ.

ये भी पढ़ें- पाक रक्षा मंत्री का बड़ा बयान; पहलगाम हमले पर सहयोग को तैयार, अंतर्राष्ट्रीय जांच की अपील