सोने में आएगी बड़ी गिरावट! ये दिग्गज बोला- 365 दिन में 22000 रुपये हो जाएगा सस्ता, जानें आज क्या है रेट
Gold Price: गोल्ड माइनिंग का काम करने वाली कंपनी सोलिडकोर के CEO वाइटली नेसिस ने सोने की कीमतों को लेकर भविष्यवाणी की है और बताया है कि आने वाले समय में सोने की कीमतें गिरने वाली है. उन्होंने कहा अगले 12 महीनों में इसके दाम में बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है.

Gold Price Predictions 2025: सोने जिस तेजी से भाग रहा वह निवेश करने वालों के लिए ये सवाल खड़ा रहा है कि क्या अभी निवेश का सही मौका है? वहीं सोने की ज्वेलरी खरीदने वालों का सवाल है कि क्या ये आगे चलकर कम होगा? इन सवालों के जवाब Solidcore Resources plc के CEO वाइटली नेसिस ने दिया है और सोने की कीमतों को लेकर भविष्यवाणी की है. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में सोने की कीमतें गिर जाएंगी. उन्होंने कहा है कि अगले 12 महीनों में सोने के दाम में बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है. बता दें कि सोलिडकोर रिसोर्सेस कजाकिस्तान की कंपनी है, जो मुख्य रूप से सोने के खनन का काम करती है और Astana इंटरनेशनल एक्सचेंज में लिस्टेड है. इनके पास दो प्रोडक्शन गोल्ड माइंस और एक अच्छा ग्रोथ प्रोजेक्ट भी है.
कितनी गिरेगी सोने की कीमत?
CEO नेसिस ने कहा कि उन्हें लगता है सोने की कीमत अगले साल 2,500 डॉलर तक गिर सकती है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि पुराने स्तर यानी 1,800-1,900 डॉलर तक वापसी नहीं होगी, लेकिन फिलहाल जो तेजी है वह थोड़ी ज्यादा दिखाई दे रही है.
इस हिसाब सोने की कीमतों में 24.6 फीसदी की गिरावट आ सकती है यानी 21,970 प्रति 10 ग्राम कीमत गिर सकती है.
परंपरागत रूप से सोना राजनीतिक और आर्थिक अनिश्चितताओं के समय सुरक्षित निवेश माना जाता है. इस साल अब तक सोने के दाम करीब 26 फीसदी बढ़ चुके हैं क्योंकि अमेरिकी टैरिफ के चलते मंदी का डर बना हुआ था. बीते मंगलवार को सोने ने रिकॉर्ड हाई 3,500.05 डॉलर भी छुआ था.
आज क्या है सोने का भाव
ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क की वेबसाइट के अनुसार, आज 24 कैरेट सोने का भाव 98,670 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत 90,450 रुपये प्रति 10 ग्राम है और 18 कैरेट सोना 74,000 प्रति 10 ग्राम है.
Latest Stories

साल 2014 में अक्षय तृतीया पर 30000 रुपये था सोने का रेट, जानें 10 साल में कैसे पहुंच गया एक लाख

अक्षय तृतीया पर आए चांदी के लड्डू गोपाल, जानें कहां से खरीदें और कितनी है कीमत

70000000000000 का कर्ज, पास में ना डॉलर ना सोना; पाकिस्तान भुगतेगा 78 साल का सबसे बड़ा संकट!
