अमेरिका की टैरिफ लिस्ट में भारत-ब्राजील सबसे ऊपर, 50 फीसदी के साथ दोनों पर सबसे ज्यादा मार
अमेरिका ने भारत और ब्राजील पर 50 फीसदी तक टैरिफ बढ़ाकर उन्हें टॉप टैरिफ लिस्ट में पहुंचा दिया है. यह फैसला भारत द्वारा रूस से सस्ता तेल खरीदने को लेकर लिया गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ का ऐलान किया, जिससे कुल शुल्क 50 फीसदी हो गया. भारत ने इस फैसले को अनुचित और अतार्किक बताया है. ब्राजील पर यह कार्रवाई पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो से जुड़े विवाद के चलते हुई है. अमेरिका का यह कदम वैश्विक व्यापार संबंधों पर बड़ा असर डाल सकता है. नया टैरिफ 27 अगस्त से लागू होगा.

Trump India Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को भारतीय टैरिफ पर बड़ा ऐलान किया. उन्होंने भारतीय सामान पर अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ लगाकर कुल टैरिफ 50 फीसदी तक बढ़ा दिया है. इसके साथ ही भारत, ब्राजील के साथ उन देशों की लिस्ट में सबसे ऊपर पहुंच गया है, जिन पर अमेरिका की सबसे अधिक टैरिफ लागू हैं. यह निर्णय भारत द्वारा रूस से तेल आयात जारी रखने के अमेरिकी विरोध के बाद आया है.
ब्राजील के साथ टॉप पर भारत
अमेरिकी प्रशासन ने 69 व्यापारिक भागीदार देशों के लिए संशोधित टैरिफ दरों की घोषणा की है, जो 7 अगस्त से प्रभावी होंगी. इस सूची में भारत और ब्राजील शीर्ष पर हैं, जहां कुल आयात शुल्क 50 फीसदी तक पहुंच गया है. ब्राजील पर यह शुल्क पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो के मामले में देश की न्यायिक प्रक्रिया के विरोध के कारण लगाया गया है.
भारत पर टैरिफ बढ़ोतरी का कारण
व्हाइट हाउस के एक बयान के मुताबिक, भारत पर यह कार्रवाई रूस से तेल आयात जारी रखने के कारण की गई है. अमेरिका ने रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद से ही दुनिया भर के देशों पर रूसी तेल की खरीद पर रोक लगाने के लिए दबाव बनाया है, लेकिन भारत ने अपनी ऊर्जा जरूरतों को देखते हुए रूस से सस्ता कच्चा तेल खरीदना जारी रखा. इसी को लेकर ट्रंप प्रशासन ने भारत पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने का फैसला किया.
यह भी पढ़ें: ट्रंप के 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ पर भारत की कड़ी प्रतिक्रिया, कहा- राष्ट्रहित में सभी जरूरी कदम उठाएंगे
भारत ने दिया जवाब
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ पर भारत की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. भारत ने इस फैसले को अनुचित, अन्यायपूर्ण और अतार्किक बताया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि अमेरिका ने भारत द्वारा रूस से किए जा रहे तेल इम्पोर्ट को टारगेट किया है. हमने इन मुद्दों पर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है.
साथ ही उन्होंने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि अमेरिका ने भारत पर अतिरिक्त शुल्क लगाने का चुनाव किया है, जबकि कई अन्य देश भी अपने राष्ट्रीय हित में ऐसे ही कदम उठा रहे हैं. हम पुनः स्पष्ट करते हैं कि ये निर्णय अनुचित, अन्यायपूर्ण और अतार्किक हैं. नया टैरिफ 27 अगस्त से प्रभावी होगा.
किन देशों पर है सबसे ज्यादा टैरिफ
रैंक | देश | टैरिफ |
---|---|---|
1 | भारत | 50 फीसदी |
1 | ब्राजील | 50 फीसदी |
3 | सीरिया | 41 फीसदी |
4 | लाओस | 40 फीसदी |
4 | म्यांमार (बर्मा) | 40 फीसदी |
6 | स्विट्जरलैंड | 39 फीसदी |
7 | कनाडा | 35 फीसदी |
7 | सर्बिया | 35 फीसदी |
7 | इराक | 35 फीसदी |
10 | चीन | 30 फीसदी |
Latest Stories

Trump Tariff की किस पर ज्यादा मार, Indian Exporter या आम अमेरिकी, ये जान माथा पीट लेंगे ट्रंप समर्थक

ट्रंप के 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ पर भारत की कड़ी प्रतिक्रिया, कहा- राष्ट्रहित में सभी जरूरी कदम उठाएंगे

GDP-IIP के लिए 2022-23, CPI के लिए 2024 होगा नया बेस ईयर; जानें इस बदलाव से जुड़े अहम सवालों के जवाब
