डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगाया 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ, बढ़कर कुल 50% हुआ
Trump Tariff on India: डोनाल्ड ट्रंप ने रूस से तेल खरीद पर भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की है. ट्रंप ने मंगलवार को सीएनबीसी को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि भारत एक अच्छा व्यापारिक साझेदार नहीं रहा है क्योंकि वे हमारे साथ काफी व्यापार करते हैं, लेकिन हम उनके साथ व्यापार नहीं करते.

Trump Tariff on India: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को भारत पर 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की है. इस तरह कुल शुल्क 50 फीसदी हो गया है. इस संबंध में बुधवार को एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करते हुए ट्रंप ने अपने दक्षिण एशियाई व्यापार साझेदार पर रूसी तेल की निरंतर खरीद के जवाब में 25 फीसदी अतिरिक्त शुल्क लगा दिया.
यह बयान ऐसे समय में आया है जब एक दिन पहले ही ट्रंप ने रूस से तेल खरीद को लेकर भारत पर दबाव बढ़ाते हुए अगले ’24 घंटों’ के भीतर अतिरिक्त टैरिफ लगाने की चेतावनी दी थी.
25 फीसदी अतिरिक्त शुल्क
ट्रंप द्वारा हस्ताक्षरित कार्यकारी आदेश में कहा गया है कि लागू कानून के अनुरूप, संयुक्त राज्य अमेरिका के सीमा शुल्क क्षेत्र में आयातित भारत की वस्तुओं पर 25 फीसदी की अतिरिक्त शुल्क दर लागू होगी. यह आयात पर लागू किसी भी अन्य शुल्क, फीस, टैक्स, वसूली और प्रभार के अतिरिक्त होगा.
कब से होगा लागू?
यह टैरिफ इस आदेश की तारीख के 21 दिन बाद, EDT के अनुसार रात्रि 12:01 बजे या उसके बाद से गुड्स पर प्रभावी होगा. यानी 27 अगस्त से टैरिफ लागू होगा. हालांकि, उस समय से पहले ही ट्रांजिट में मौजूद और 17 सितंबर 2025 की रात 12:01 बजे से पहले अमेरिकी सीमा शुल्क द्वारा स्वीकृत सामान को छूट दी जाएगी.
इसको आसान भाषा में समझें, तो 25 फीसदी अतिरिक्त शुल्क का आदेश 27 अगस्त से लागू होगा. हालांकि, डेडलाइन से पहले अमेरिका पहुंच चुके शिपमेंट को छूट दी गई है और इसके लिए तारीख 17 सितंबर 2025 EDT 12:01 बजे की तय की गई है. यानी इस समय से पहले अमेरिका पहुंचे गुड्स पर अतिरिक्त टैरिफ नहीं लागू होगा.
बीते दिन ट्रंप ने कही थी ये बात
ट्रंप ने मंगलवार को सीएनबीसी को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि भारत एक अच्छा व्यापारिक साझेदार नहीं रहा है क्योंकि वे हमारे साथ काफी व्यापार करते हैं, लेकिन हम उनके साथ व्यापार नहीं करते. इसलिए हमने 25 फीसदी पर समझौता किया, लेकिन मुझे लगता है कि मैं अगले 24 घंटों में इस दर में काफी बढ़ोतरी करूंगा. अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपना यह दावा दोहराया था कि भारत में सबसे ज्यादा टैरिफ हैं.
भारत और अमेरिका के बीच दरार
भारत और अमेरिका के बीच अचानक आई दरार 30 जुलाई से और गहरी होती जा रही है, जब ट्रंप ने अमेरिका भेजे जाने वाले भारतीय सामानों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की और पहली बार रूसी तेल खरीदने पर पेनाल्टी लगाने की धमकी दी. भारत रूस से कच्चे तेल के सबसे बड़े खरीदारों में से एक है, जिसने इस साल जनवरी से जून तक प्रतिदिन लगभग 1.75 मिलियन बैरल तेल का आयात किया.
अटक गई डील
भारत और अमेरिका के अधिकारी महीनों से व्यापार समझौते पर चर्चा कर रहे हैं, लेकिन डील अंतिम नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है. ट्रंप भारतीय बाजार में अमेरिकी वस्तुओं की पहुंच बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं. उन्होंने अन्य व्यापार वार्ताओं में भी अक्सर ऐसी ही मांगें की हैं.
Latest Stories

अमेरिका की टैरिफ लिस्ट में भारत-ब्राजील सबसे ऊपर, 50 फीसदी के साथ दोनों पर सबसे ज्यादा मार

ट्रंप के 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ पर भारत की कड़ी प्रतिक्रिया, कहा- राष्ट्रहित में सभी जरूरी कदम उठाएंगे

GDP-IIP के लिए 2022-23, CPI के लिए 2024 होगा नया बेस ईयर; जानें इस बदलाव से जुड़े अहम सवालों के जवाब
