इस डिफेंस कंपनी की लगी लॉटरी, DRDO समेत इन सरकारी कंपनियों से मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर ने भरी उड़ान

डिफेंस कंपनी Apollo Micro Systems के शेयरों में तेजी देखने को मिली है. इसकी बड़ी वजह कंपनी को दिग्‍गज सरकारी कंपनियों से मिले बड़े ऑर्डर है. तो कंपनी के शेयरों में कितनी आई तेजी, लॉन्‍ग टर्म में कितना दिया रिटर्न, देखें डिटेल.

Apollo Micro Systems के शेयरों में तेजी Image Credit: @Money9live

Defence Stock Apollo Micro Systems: हैदराबाद की डिफेंस कंपनी अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के हाथ बड़ी कामयाबी लगी. कंपनी को DRDO और डिफेंस PSUs से कुल 39.27 करोड़ रुपये के ऑर्डरों में सबसे कम बोली लगाने वाला चुना गया है. इस बात की जानकारी कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में दी. कंपनी के इस ऐलान से शेयरों में भी तेजी देखने को मिली. ये लगभग 3 फीसदी तक उछल गया.

कंपनी ने फाइलिंग में बताया कि DRDO से उसे 4.3 करोड़ और डिफेंस PSUs से 34.97 करोड़ के ऑर्डर मिले हैं, जो एयरोस्पेस और डिफेंस बिजनेस को नई गति देंगे. साथ ही DRDO ने ग्रेनेड्स के लिए मेकोट्रॉनिक फ्यूज की टेक्नोलॉजी ट्रांसफर (ToT) अप्रूवल भी दे दिया, जो कंपनी की इनोवेशन कैपेबिलिटी को हाइलाइट करता है. बता दें अपोलो माइक्रो, जो एयरोस्पेस-डिफेंस के अलावा इंफ्रास्ट्रक्चर, ट्रांसपोर्टेशन और रेलवे सेक्टर्स में भी काम करती है.

शेयर उछले

कंपनी को दिग्‍गज कंपनियों से मिले बड़े ऑर्डर से इसके शेयर ₹293.05 से उछलकर ₹301.75 पर पहुंच गए. इसमें 2.97 फीसदी यानी लगभग 3 फीसदी का उछाल आया. इसके शेयरों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो पिछले 3 महीने में ये 62 फीसदी और 6 महीने में 145 फीसदी उछला है. 5 साल में इसने 2592 फीसदी का ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है.

यह भी पढ़ें: 10 रुपये के छुटकू शेयर का मार्केट में धमाल, एक दिन में 10% तो तीन दिन में 16% उछला, ये रही तेजी की वजह

विदेशी निवेशकों का भरोसा

Apollo Micro Systems Ltd. डिफेंस, अंतरिक्ष, परिवहन और होमलैंड सुरक्षा जैसे क्षेत्रों के लिए इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रो-मैकेनिकल और इंजीनियरिंग डिज़ाइन, निर्माण व आपूर्ति सॉल्‍यूशन देती है. इसमें विदेशी निवेशकों का काफी भरोसा है, यही वजह है कि जून 2025 में FIIs ने 2,10,22,112 शेयर और DIIs ने 42,40,713 शेयर खरीदे, जिससे इनकी हिस्सेदारी क्रमशः 7.16% और 1.61% हो गई है, जो मार्च 2025 से अधिक है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.