Closing Bell: दिवाली से पहले बाजार का धमाका, सेंसेक्स-निफ्टी में 1-1% की बढ़त; निवेशकों ने कमाए 7 लाख करोड़

Closing Bell: अमेरिकी टैरिफ और वैल्यूएशन को लेकर चिंताएं बनी रहने के बावजूद, दो दिनों में सेंसेक्स 1,438 अंक या लगभग 2 फीसदी बढ़ा है. निफ्टी 50 भी लगभग 2 फीसदी बढ़कर 25,550 के स्तर पर पहुंच गया है. जिटिव वैश्विक संकेतों के चलते बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 में एक-एक फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई.

शेयर मार्केट में जोरदार तेजी. Image Credit: Tv9

Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को तेजी रही. घरेलू आय में सुधार और नए विदेशी कैपिटल फ्लो को लेकर आशावाद के चलते सेंसेक्स और निफ्टी पर फाइनेंशियल और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स वस्तुएं के शेयरों में तेजी रही. 16 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजार में लगातार दूसरे सत्र में अच्छी बढ़त देखी गई. पॉजिटिव वैश्विक संकेतों के चलते बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 में एक-एक फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई.

सेंसेक्स 862 अंक या 1.04 फीसदी बढ़कर 83,467.66 पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 50 1.03 फीसदी बढ़कर 25,585.30 पर बंद हुआ. अमेरिकी टैरिफ और वैल्यूएशन को लेकर बनी चिंताओं के बावजूद, दो दिनों में सेंसेक्स 1,438 अंक या लगभग 2 फीसदी बढ़ा है.

निफ्टी पर सबसे टॉप गेनर वाले शेयरों में नेस्ले इंडिया, टाटा कंज्यूमर, टाइटन कंपनी, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक शामिल रहे, जबकि नुकसान में रहने वालों में एचडीएफसी लाइफ, श्रीराम फाइनेंस, सन फार्मा, जियो फाइनेंशियल और इटरनल शामिल रहे.

शेयरउछाल (%)
नेस्ले इंडिया4.76
टाटा कंज्यूमर्स4.1
टाइटन2.45
एक्सिस बैंक2.25
कोटक बैंक2.11

सेक्टोरल इंडेक्स

पीएसयू बैंक (0.4% की गिरावट) को छोड़कर, अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए, जिनमें ऑटो, बैंक, कंज्यूमर ड्यूरेबल, रियल्टी, एफएमसीजी, ऑयल एंड गैस 0.5-1.7 फीसदी तक बढ़े.

निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 2.02% की बढ़त के साथ सबसे आगे रहा, इसके बाद निफ्टी रियल्टी और निफ्टी प्राइवेट बैंक का स्थान रहा, जिनमें क्रमशः 1.90% और 1.48% की बढ़त दर्ज की गई.

निफ्टी मेटल इंडेक्स ने भी सत्र के दूसरे हिस्से में तेजी पकड़ी और 0.68% की बढ़त के साथ बंद हुआ, जबकि निफ्टी ऑयल एंड गैस और निफ्टी आईटी क्रमशः 0.54% और 0.37% बढ़े.

दो दिन में 7 लाख करोड़ की कमाई

बीएसई-लिस्टेड फर्मों का कुल मार्केट कैप 14 अक्टूबर के 460 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर लगभग 467 लाख करोड़ रुपये हो गया, जिससे निवेशकों को दो सत्रों में लगभग 7 लाख करोड़ रुपये की कमाई हुई है.

यह भी पढ़ें: Eternal Q2 Results: जोमैटो की पैरेंट कंपनी का नेट प्रॉफिट 63 फीसदी घटा, लेकिन रेवेन्यू में 183% का उछाल