Eternal Q2 Results: जोमैटो की पैरेंट कंपनी का नेट प्रॉफिट 63 फीसदी घटा, लेकिन रेवेन्यू में 183% का उछाल
Eternal Q2 Results: एक साल पहले इसी तिमाही में 176 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था. हालांकि, नेट प्रॉफिट पिछली तिमाही (अप्रैल-जून) के 25 करोड़ रुपये से अधिक रहा. ब्लिंकिट ने अपने तिमाही घाटे को वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही के 162 करोड़ रुपये की तुलना में घटाकर 156 करोड़ कर लिया है.

Eternal Q2 Results: फूड डिलीवरी कंपनी इटरनल (जोमैटो) ने गुरुवार को दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 65 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया. जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में 176 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था. हालांकि, नेट प्रॉफिट पिछली तिमाही (अप्रैल-जून) के 25 करोड़ रुपये से अधिक रहा.
ऑपरेशनल रेवेन्यू और खर्च
इटरनल का वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही का 65 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया. यह वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के 176 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट से 63 फीसदी कम है. हालांकि, ऑपरेशनल रेवेन्यू पिछले वर्ष की तुलना में 183% बढ़कर 13,590 करोड़ रुपये हो गया. खर्च भी पिछले वर्ष की तुलना में 189% बढ़कर 13,813 करोड़ रुपये हो गया.
PAT में भी गिरावट
क्रमिक आधार पर प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 160 फीसदी कम रहा. इस बीच, जून तिमाही में दर्ज 7,167 करोड़ रुपये की तुलना में क्रमिक आधार पर रेवेन्यू 90 फीसदी कम रहा.
मार्जिन के संदर्भ में एडजस्टेड EBITDA मार्जिन (नेट ऑर्डर वैल्यू के प्रतिशत के रूप में) ने 5.3% का रिकॉर्ड उच्च स्तर हासिल किया और कंपनी ने तिमाही के लिए 500 करोड़ रुपये से अधिक का पूर्ण एडजस्टेड EBITDA उत जेनरेट किया (Q1FY26 में 451 करोड़ रुपये की तुलना में).
नेट ऑर्डर वैल्यू
कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसकी नेट ऑर्डर वैल्यू (NOV) में साल-दर-साल 137% (तिमाही-दर-तिमाही 27%) की वृद्धि हुई है, जो पिछली 10 तिमाहियों में इसका उच्चतम स्तर है. 272 नए स्टोर खुलने के साथ-साथ नए ग्राहकों की अच्छी-खासी आमद (औसत MTCS में 3.9 मिलियन की वृद्धि) के साथ नेटवर्क का विस्तार जारी रहा.
ब्लिकिंट
ब्लिंकिट ने अपने तिमाही घाटे को वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही के 162 करोड़ रुपये की तुलना में घटाकर 156 करोड़ कर लिया है, जबकि एडजस्टेड EBITDA मार्जिन -1.8% से बढ़कर नवंबर की आय का -1.3% हो गया है.
इटरनल (जोमैटो) के शेयर गुरुवार को 3.91 फीसदी की गिरावट के साथ 340.50 रुपये पर बंद हुए.
Latest Stories

Angel One ने दिया झटका! लगातार 3 तिमाही से घट रहे मुनाफे के बीच ब्रोकरेज चार्ज बढ़ाने का किया ऐलान

Jio Financial Services का नेट प्रॉफिट 50 फीसदी बढ़ा, रेवेन्यू 36 फीसदी बढ़कर 520.49 करोड़ हुआ

अगली दिवाली तक बरकरार रहेगी मेटल्स की चमक, MOPWM ने बताया- चांदी, कॉपर और जिंक में कितनी आएगी तेजी
