9 अक्टूबर को लगा था बैन, अब विदेश मंत्रालय के एक फैसले ने बदल दी किस्मत; 16 फीसदी भागा शेयर
विदेश मंत्रालय द्वारा दो साल के बैन के बाद BLS International Services Ltd. को चीन में भारतीय वीजा आवेदन केंद्र (IVAC) स्थापित करने और संचालित करने का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है. यह कॉन्ट्रैक्ट तीन साल के लिए है और 14 अक्टूबर से प्रभावी हुआ है. इस फैसले के बाद कंपनी के शेयर में तेजी आई, जबकि 9 अक्टूबर को बैन लगने के बाद शेयर 17.84 फीसदी गिरा था.

BLS International share price: विदेश मंत्रालय ने 9 अक्टूबर 2025 को BLS International Services Ltd. को दो साल तक भारतीय मिशनों के नए टेंडर में भाग लेने से रोक दिया था. हालांकि, विदेश मंत्रालय ने कंपनी को चीन में भारतीय वीजा आवेदन केंद्र (IVAC) स्थापित करने और संचालित करने के लिए कंट्रैक्ट प्रदान किया है. इस फैसले के बाद कंपनी के शेयर में भी जोरदार तेजी आई है. तो चलिए जानते हैं कि यह कंट्रैक्ट कितने समय के लिए है और शेयर का क्या हाल है.
3 साल के लिए मिला कंट्रैक्ट
यह कंट्रैक्ट तीन वर्षों के लिए है, जो 14 अक्टूबर से प्रभावी हो गया है. समझौते की शर्तों के अनुसार, BLS International बीजिंग, शंघाई और ग्वांगझू में भारतीय वीजा आवेदन केंद्र (IVAC) स्थापित करने और उनका प्रबंधन करने के लिए जिम्मेदार होगा, जो “सुव्यवस्थित, सुरक्षित और ग्राहक-अनुकूल वीजा सर्विस प्रदान करेगा.” कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि आवेदकों के लिए सहज अनुभव सुनिश्चित करने के लिए IVAC में उन्नत इंफ्रास्ट्रक्चर, एडवांस टेक्नोलॉजी और मल्टीलिंग्वल कर्मचारी शामिल होंगे.
हाल ही में लगा था बैन
यह निर्णय विदेश मंत्रालय द्वारा BLS को अगले दो वर्षों के लिए विदेशों में भारतीय मिशनों और पोस्ट द्वारा जारी किए गए किसी भी भविष्य के टेंडर में भाग लेने से रोकने के कुछ दिनों बाद आया है. पिछले हफ्ते शुक्रवार को जारी आदेश ने BLS को दुनिया भर में भारतीय दूतावासों, वाणिज्य दूतावासों और राजनयिक कार्यालयों के साथ नई परियोजनाओं के लिए बोली लगाने से प्रतिबंधित कर दिया था.
कंपनी ने कहा कि यह कार्रवाई कुछ आवेदकों के अदालती मामलों और शिकायतों से संबंधित है, हालांकि विशिष्ट विवरणों पर विस्तार से नहीं बताया गया. एक स्पष्टीकरण में, BLS ने कहा कि भारतीय मिशनों के साथ चल रहे टेंडर जारी रहेंगे, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि विदेशों में भारतीयों के लिए वीजा, पासपोर्ट और बायोमेट्रिक सेवाएं बिना किसी व्यवधान के जारी रहेंगी. कंपनी ने कहा कि विदेश मंत्रालय का आदेश केवल भविष्य के टेंडरों पर लागू होता है.
कैसा है शेयर का हाल
BLS International के शेयर में गुरुवार को विदेश मंत्रालय के फैसले के बाद जबरदस्त उछाल आया. कंपनी का शेयर गुरुवार को 16.50 फीसदी बढ़कर 324.50 रुपये पर पहुंच गया. हालांकि, 9 अक्टूबर को बैन लगने के बाद इसका शेयर 17.84 फीसदी गिरा था.
यह भी पढ़ें: Eternal Q2 Results: जोमैटो की पैरेंट कंपनी का नेट प्रॉफिट 63 फीसदी घटा, लेकिन रेवेन्यू में 183% का उछाल
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Infosys Q2 Result: 13% बढ़कर 7364 करोड़ हुआ प्रॉफिट, 23 रुपये का डिविडेंड घोषित, ब्रोकरेज बुलिश

Closing Bell: दिवाली से पहले बाजार का धमाका, सेंसेक्स-निफ्टी में 1-1% की बढ़त; निवेशकों ने कमाए 7 लाख करोड़

Zydus vs Rubicon: अमेरिका में किस देसी दवा कंपनी का दबदबा, कितनी है कमाई ,ग्रोथ में कौन दिखा रहा दम
