अब चीन पर 500 फीसदी टैरिफ की तैयारी,अमेरिकी सीनेट ने ट्रम्प को दी हरी झंडी; रूस को फंडिंग का आरोप
अमेरिकी सीनेट ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को चीनी आयात पर 500 फीसदी टैरिफ लगाने की मंजूरी देने का संकेत दिया है. ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेन्ट ने कहा कि यह कदम बीजिंग द्वारा रूसी तेल की खरीद और यूक्रेन युद्ध को फंडिंग करने के आरोपों से जुड़ा है. उन्होंने बताया कि दोनों देशों के बीच बातचीत जारी है. वहीं, ट्रम्प और शी जिनपिंग अगले महीने होने वाले APEC शिखर सम्मेलन में आमने-सामने मिल सकते हैं.

US China tariffs: अमेरिका और चीन के बीच तल्खियां बढ़ती जा रही हैं. इसी बीच ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेन्ट ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अमेरिकी सीनेट राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को चीनी आयात पर 500 फीसदी तक टैरिफ लगाने का अधिकार देने के लिए तैयार है. वाशिंगटन में IMF और विश्व बैंक की वार्षिक बैठकों के दौरान CNBC Invest in America Forum में बोलते हुए बेसेन्ट ने कहा कि इस उपाय को सीनेट में मजबूत समर्थन प्राप्त है. उन्होंने अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि जेमीसन ग्रीर के साथ मिलकर प्रशासन की “अमेरिकी निवेश योजना” पर चर्चा की है.
चीन पर लगाया फंडिंग का आरोप
बेसेन्ट ने संवाददाताओं से कहा, “अमेरिकी सीनेट राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को बीजिंग द्वारा रूसी तेल की खरीद के लिए चीन पर 500 फीसदी टैरिफ लगाने का अधिकार देने के विचार का समर्थन करने के लिए तैयार है.” उन्होंने बीजिंग पर एनर्जी खरीद के जरिए यूक्रेन में रूस के युद्ध को अप्रत्यक्ष रूप से फंडिंग करने का आरोप लगाया. उन्होंने आगे कहा, “चीन द्वारा रूसी तेल की खरीद ही रूसी युद्ध मशीनों को ईंधन देती है. चीन रूसी एनर्जी का 60 फीसदी और ईरानी एनर्जी का 90 फीसदी खरीदता है.”
बीजिंग के साथ बातचीत जारी
बढ़ते तनाव के बावजूद, बेसेन्ट ने चीन के साथ चल रही बातचीत पर सकारात्मक रुख अपनाया. उन्होंने कहा, “मैं आशावादी हूं. हम अब बहुत उच्च स्तर पर संवाद कर रहे हैं.” उन्होंने यह भी बताया कि दोनों पक्ष IMF और विश्व बैंक की बैठकों के दौरान कार्यकारी स्तर की बातचीत भी कर रहे हैं. यह टिप्पणी बीजिंग द्वारा रेयर अर्थ के निर्यात पर लगाए गए प्रतिबंधों के बाद अमेरिका-चीन संबंधों में नए सिरे से तनाव के बीच आई है.
ट्रम्प और शी जिनपिंग APEC शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे
दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति कार्यालय के अनुसार, राष्ट्रपति ट्रम्प Asia-Pacific Economic Cooperation (APEC) शिखर सम्मेलन से पहले 29 अक्टूबर को दक्षिण कोरिया पहुंचेंगे. 1 नवंबर तक चलने वाली इस बैठक में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भी शामिल होने की उम्मीद है.
पिछले हफ्ते, ट्रम्प ने चीन द्वारा महत्वपूर्ण तकनीकों के निर्यात पर लगाए गए प्रतिबंधों के जवाब में शी जिनपिंग के साथ अपनी प्रस्तावित बैठक रद्द करने की धमकी दी थी. हालांकि, बेसेन्ट ने बुधवार को CNBC को बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति “शी जिनपिंग से मिलने की योजना बना रहे हैं”, जिससे संकेत मिलता है कि बढ़ते तनाव के बावजूद प्रशासन बातचीत के लिए तैयार है.
यह भी पढ़ें: Infosys Q2 Result: 13% बढ़कर 7364 करोड़ हुआ प्रॉफिट, 23 रुपये का डिविडेंड घोषित, ब्रोकरेज बुलिश
Latest Stories

ट्रंप का दावा – भारत नहीं खरीदेगा रूस से तेल, Ind-Pak युद्ध रुकवाने का भी लिया क्रेडिट, मोदी को बताया ग्रेट

चीन के साथ नहीं कुकिंग ऑयल का ट्रेड, अमेरिकी सोयाबीन नहीं खरीदने पर भड़के ट्रंप; लगाया आर्थिक हमले का आरोप

चीन ने ट्रंप के टैरिफ पर किया पलटवार, अमेरिकी शिपिंग यूनिट्स पर लगाया प्रतिबंध, US Market में गिरावट
