FY26 में बुरी तरह टूटे ये 10 पेनी स्टॉक, 93% तक गिरे, निवेशकों के छूटे पसीने, आपके पास तो नहीं हैं इनमें से कोई शेयर
FY26 में 10 पेनी स्टॉक्स बुरी तरह टूटे और निवेशकों की पूंजी में भारी गिरावट देखने को मिली. इनमें 50% से 93% तक की गिरावट आई. कम कीमत, हाई वॉल्यूम और कमजोर बिजनेस परफॉर्मेंस इस गिरावट के मुख्य कारण रहे. आइये जानते हैं कि ये कौन से स्टॉक हैं.
भारतीय शेयर बाजार में जहां एक तरफ कई स्टॉक्स रिकॉर्ड ऊंचाइयों पर पहुंच रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कई पेनी स्टॉक्स निवेशकों के लिए बड़ा नुकसान साबित हो रहे हैं. वित्त वर्ष 2026 में अब तक 10 ऐसे पेननी स्टॉक्स सामने आए हैं, जिनकी कीमतें 50 प्रतिशत से लेकर 93 प्रतिशत तक टूट चुकी हैं. कम कीमत और अधिक वॉल्यूम की वजह से ये स्टॉक्स निवेशकों के बीच लोकप्रिय तो हुए लेकिन इस वित्त वर्ष में इनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. आइये जनाते है कि ये कौन से शेयर हैं.
इन कंपनियों का मार्केट कैप 1000 करोड़ रुपये से है कम
यह लिस्ट उन कंपनियों पर आधारित है जिनका मार्केट कैप 1,000 करोड़ रुपये से कम है, शेयर प्राइस 20 रुपये से नीचे है और हालिया ट्रेडिंग वॉल्यूम 5 लाख से ज्यादा रहा है. इन फिल्टर्स के आधार पर सामने आए स्टॉक्स ने निवेशकों की पूंजी को आधे से भी ज्यादा घटा दिया है, जिससे माइक्रो कैप स्पेस में निवेश करने वालों की चिंता बढ़ गई है.
सबसे ज्यादा गिरने वाले 10 पेनी स्टॉक
- वैंटेज नॉलेज एकेडमी इस सूची में सबसे ऊपर है, जिसमें 93% की सबसे बड़ी गिरावट आई है. शेयर की कीमत घटकर मात्र 1.52 रुपये रह गई है. शिक्षा क्षेत्र की इस कंपनी के निवेशकों को भारी झटका लगा है.
- हर्षिल एग्रोटेक दूसरे स्थान पर है, जिसमें 88% की गिरावट देखी गई और शेयर की कीमत 0.51 रुपये पर आ गई. कृषि क्षेत्र से जुड़ी इस कंपनी का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा.
- स्प्राइट एग्रो में 84% की गिरावट के साथ शेयर 0.66 रुपये पर बंद हुआ.
- न्यू लाइट इंडस्ट्रीज और Shangar Decor दोनों में 73% की बराबर गिरावट आई, जिनकी कीमतें क्रमशः 1.65 रुपये और 0.30 रुपये पर पहुंच गईं.
- Quasar India में 68% की गिरावट के साथ शेयर 0.28 रुपये पर आ गया, जबकि शिपिंग सेक्टर की Seacoast Shipping में 61% की गिरावट देखी गई और इसका शेयर 0.92 रुपये पर बंद हुआ.
- सनशाइन कैपिटल में 57% की गिरावट के साथ शेयर की कीमत 0.25 रुपये रह गई. Teamo Productions में 53% और प्रेशर सेंसिटिव सिस्टम्स (इंडिया) में 50% की गिरावट दर्ज की गई.
पेनी स्टॉक के जोखिम
पेनी स्टॉक्स में निवेश को लेकर एक्सपर्ट्स बार-बार सावधान करते रहे हैं, क्योंकि इन कंपनियों में पारदर्शिता कम और वोलैटिलिटी ज्यादा होती है. कीमतें कम होने के कारण शुरुआती निवेश आकर्षक लग सकता है, लेकिन फाइनेंशियल प्रदर्शन कमजोर होने की स्थिति में ये स्टॉक्स निवेशकों की पूंजी को बुरी तरह नुकसान पहुंचा सकते हैं. FY 2026 की शुरुआत से इन 10 स्टॉक्स में आई गिरावट एक बार फिर यह संकेत देती है कि सिर्फ कम शेयर प्राइस के आधार पर निवेश करना जोखिम भरा साबित हो सकता है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
इस शेयर ने बदली निवेशकों की किस्मत, महज इतने दिन में 1 लाख को 25 लाख में बदला, 67 साल पुरानी है कंपनी, 140 देशों में कारोबार
इन 3 मिडकैप स्टॉक ने मचाया तहलका, 5 साल में दिया 3000% से ज्यादा रिटर्न; ₹10000 को बना दिया ₹3.78 लाख
सोमवार से F&O ट्रेडिंग में होगा बड़ा बदलाव, NSE ला रहा है 15 मिनट का प्री-ओपन सेशन; जानें नए नियम
