ट्रंप का बड़ा फैसला, 30 थर्ड वर्ल्ड देशों पर लगाएंगे नया ट्रैवल बैन; वाशिंगटन शूटआउट के बाद सख्ती
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वाशिंगटन डीसी गोलीबारी के बाद लगभग 30 देशों पर नए ट्रैवल बैन का संकेत दिया है. इस हमले में एक नेशनल गार्ड जवान की मौत हुई और दूसरा घायल हुआ था. ट्रंप प्रशासन ने ग्रीन कार्ड जांच और अफगान नागरिकों के वीजा पर भी रोक जैसे सख्त कदम उठाए हैं.
Donald Trump Travel Ban: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जल्द ही 30 से ज्यादा थर्ड वर्ल्ड देशों पर ट्रैवल बैन का ऐलान कर सकते हैं. अभी तक स्पष्ट नहीं है कि किन देशों पर यह बैन लगाया जाएगा, लेकिन जल्द ही इसका एलान किया जा सकता है. यह बैन वाशिंगटन डीसी में हाल ही में हुए हमले के बाद लगाया जा रहा है, जिसमें एक अफगान शख्स ने दो नेशनल गार्ड जवानों को गोली मार दी थी, जिसमें एक की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद ट्रंप ने कहा था कि कई देशों पर ट्रैवल बैन लगाया जाएगा. इसके साथ ही ग्रीन कार्ड धारकों की दोबारा जांच का फैसला भी लिया गया है.
लिस्ट में और देश जोड़े जा सकते हैं
एनबीसी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक किन देशों पर बैन लगाया जाएगा, इसकी लिस्ट अभी अंतिम रूप में नहीं है और इसकी समीक्षा चल रही है. इसमें थर्ड वर्ल्ड के कई देशों के नाम जोड़े जा सकते हैं. वे देश जिन्हें अमेरिका अपनी सुरक्षा के लिए खतरा मानता है, उन पर प्रतिबंध लगाए जाने की तैयारी है. हालांकि अभी तक किसी देश का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही पूरी लिस्ट जारी की जाएगी.
ट्रंप प्रशासन ने कई सख्त कदम उठाए
वाशिंगटन में दो नेशनल गार्ड जवानों पर हुए हमले के बाद ट्रंप प्रशासन ने कई नए प्रतिबंधों की घोषणा की थी. इसमें ट्रैवल बैन, शरण याचिका (Asylum petition) पर रोक, ग्रीन कार्ड आवेदन की नई जांच और अफगान नागरिकों को वीजा जारी करने पर रोक जैसे कदम शामिल हैं. ट्रंप ने कहा कि जिन देशों से सुरक्षा जोखिम बढ़ रहा है, उन पर कड़ा एक्शन जरूरी है.
अफगान नागरिक पर हमले का आरोप
गोलीबारी के आरोपी रहमानुल्लाह लाकानवाल की पहचान एक 29 वर्षीय अफगान नागरिक के रूप में हुई है. वह वर्ष 2021 में ऑपरेशन एलाइज वेलकम के तहत अमेरिका आया था. यह कार्यक्रम अफगानिस्तान से अमेरिकी वापसी के बाद शुरू किया गया था. उसे इसी वर्ष अमेरिका में शरण दी गई थी. अब इस घटना के बाद अफगान नागरिकों की जांच प्रक्रिया और सख्त हो सकती है.
ये भी पढ़ें- ट्रंप का सख्त फैसला, थर्ड वर्ल्ड से आने वाले माइग्रेंट को रोकेगा अमेरिका! ग्रीन कार्ड होल्डर की होगी दोबारा जांच
पहले भी लागू कर चुके हैं ट्रैवल बैन
यह पहला मौका नहीं है जब डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रैवल बैन लगाया है. अपने पहले कार्यकाल में भी उन्होंने सात मुस्लिम बहुल देशों के नागरिकों के अमेरिका प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया था. अब एक बार फिर व्यापक स्तर पर नए ट्रैवल बैन लागू किए जाने की संभावना है. प्रशासन ने संकेत दिया है कि बाइडेन सरकार के दौरान आए हजारों शरणार्थियों की फाइलों की भी दोबारा समीक्षा की जाएगी.
Latest Stories
ट्रंप का सख्त फैसला, थर्ड वर्ल्ड से आने वाले माइग्रेंट को रोकेगा अमेरिका! ग्रीन कार्ड होल्डर की होगी दोबारा जांच
49% हिस्सेदारी का प्लान फेल…अब DBS ने बदला गेम! मलेशिया में बड़ी बैंकिंग डील की कर रहा तैयारी
PM Modi ने G20 में रखे 6 बड़े इनिशिएटिव, ड्रग-टेरर और आंतकवाद की रीढ़ तोड़ने का बताया ‘फुल प्रूफ प्लान’
