ट्रंप के 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ पर भारत की कड़ी प्रतिक्रिया, कहा- राष्ट्रहित में सभी जरूरी कदम उठाएंगे
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी, जिससे कुल टैरिफ 50 फीसदी तक पहुंच गया है. यह कदम भारत द्वारा रूसी तेल की खरीद के जवाब में उठाया गया. इस पर भारत के विदेश मंत्रालय ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. MEA प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इसे अनुचित, अन्यायपूर्ण और अतार्किक करार देते हुए कहा कि भारत अपने 1.4 अरब नागरिकों की ऊर्जा सुरक्षा के तहत निर्णय लेता है और अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएगा.

Trump Tariff on India: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को भारत पर टैरिफ बम फोड़ दिया है. ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की है. इस तरह अब कुल टैरिफ बढ़कर 50 फीसदी हो गया है. ट्रंप ने रूसी तेल की खरीद के जवाब में 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया है. हालांकि अब भारत की भी इस पर प्रतिक्रिया आ गई है. भारत ने कड़े शब्दों में अमेरिका को जवाब दिया है.
अनुचित, अन्यायपूर्ण और अतार्किक है अमेरिकी कार्रवाई
ट्रंप के 25 फीसदी टैरिफ के जवाब में MEA प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने X पर पोस्ट किया. अपने पोस्ट में उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में United States of America ने भारत द्वारा रूस से किए जा रहे तेल इम्पोर्ट को टारगेट किया है. हमने इन मुद्दों पर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है, जिसमें यह तथ्य भी शामिल है कि हमारे इम्पोर्ट मार्केट फैक्टर पर आधारित हैं और भारत के 1.4 अरब लोगों की एनर्जी सिक्योरिटी सुनिश्चित करने के समग्र उद्देश्य से किए जाते हैं.
इसलिए यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि अमेरिका ने भारत पर अतिरिक्त शुल्क लगाने का चुनाव किया है, जबकि कई अन्य देश भी अपने राष्ट्रीय हित में ऐसे ही कार्य कर रहे हैं. हम पुनः स्पष्ट करते हैं कि ये कार्य अनुचित, अन्यायपूर्ण और अतार्किक हैं. भारत अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई करेगा.
यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगाया 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ, बढ़कर कुल 50% हुआ
मंगलवार को 24 घंटे में टैरिफ लगाने की कही थी बात
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को CNBC को एक इंटरव्यू दिया था. इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि भारत एक अच्छा व्यापारिक साझेदार नहीं रहा है, क्योंकि वह हमारे साथ काफी व्यापार करता है, लेकिन हम उनके साथ व्यापार नहीं करते. इसलिए हमने 25 प्रतिशत पर समझौता किया, लेकिन मुझे लगता है कि मैं अगले 24 घंटों में इसे काफी बढ़ा दूंगा, क्योंकि वे रूसी तेल खरीद रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा था कि भारत को इस बात की परवाह नहीं है कि यूक्रेन में रूसी वॉर मशीन के जरिए कितने लोग मारे जा रहे हैं.
कब से होगा लागू
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाया गया यह टैरिफ आदेश के 21 दिन बाद लागू होगा. यानी ट्रंप का नया आदेश 27 अगस्त से प्रभावी होगा. भारत और अमेरिका लंबे समय से ट्रेड डील को लेकर बातचीत कर रहे हैं. अब तक पांच दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन कोई ठोस निर्णय नहीं निकल पाया है.
Latest Stories

Trump Tariff की किस पर ज्यादा मार, Indian Exporter या आम अमेरिकी, ये जान माथा पीट लेंगे ट्रंप समर्थक

अमेरिका की टैरिफ लिस्ट में भारत-ब्राजील सबसे ऊपर, 50 फीसदी के साथ दोनों पर सबसे ज्यादा मार

GDP-IIP के लिए 2022-23, CPI के लिए 2024 होगा नया बेस ईयर; जानें इस बदलाव से जुड़े अहम सवालों के जवाब
