NSDL के शेयर बेचें या होल्ड करें? एक्सपर्ट ने बताया कितने दिन न करें Sell, इस लेवल पर लगा लें स्टॉप लॉस
NSDL Share Sell or Hold: एनएसडीएल के शेयर ने पहले दिन का कारोबार 936 रुपये पर समाप्त किया, जो आईपीओ प्राइस 800 रुपये से 17 फीससदी अधिक थी. एक अच्छी लिस्टिंग गेन के बाद अब कई निवेशक इस असमंजस में हैं कि क्या एनएसडीएल के शेयर को बेचकर प्रॉफिट बुकिंग कर ली जाए या फिर इसे अभी और होल्ड किया जाए.

NSDL Share Sell or Hold: नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के शेयरों ने बुधवार को एक्सचेंज पर पॉजिटिव शुरुआत की. बीएसई पर एनएसडीएल का शेयर प्राइस 880 रुपये प्रति शेयर पर खुला, जो 800 रुपये के इश्यू प्राइस से 10 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ. एनएसडीएल के शेयर ने पहले दिन का कारोबार 936 रुपये पर समाप्त किया, जो आईपीओ प्राइस 800 रुपये से 17 फीससदी अधिक थी. एक अच्छी लिस्टिंग गेन के बाद अब कई निवेशक इस असमंजस में हैं कि क्या एनएसडीएल के शेयर को बेचकर प्रॉफिट बुकिंग कर ली जाए या फिर इसे अभी और होल्ड किया जाए. आइए शेयर बाजार के एक्सपर्ट से इस बारे में जान लेते हैं.
कितना मिला है लिस्टिंग गेन?
निवेशकों ने 18 इक्विटी शेयरों पर 1,440 रुपये का लिस्टिंग गेन कमाया, जिनकी कीमत निवेशकों के लिए 14,400 रुपये थी. अधिकांश रिटेल निवेशकों को एक ही लॉट मिला था. इसी प्रकार, एनएसडीएल के आईपीओ में, 2,01,600 रुपये में 252 इक्विटी शेयर प्राप्त करने वाले नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) ने 20,160 रुपये का लाभ कमाया.
मिला था जोरदार सब्सक्रिप्शन
बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, एनएसडीएल आईपीओ को कुल 41 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला था. यह इश्यू पिछले सप्ताह शुक्रवार 1 अगस्त को 41.02 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ था. 4,011.16 करोड़ रुपये का मेनबोर्ड इश्यू पूरी तरह से ऑफर-ऑन-सेल (OFS) था. कंपनी ने 760 रुपये से 800 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था.
इस इश्यू को कुल मिलाकर 41.01 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. लगभग 51.99 लाख आवेदन प्राप्त हुए. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के हिस्से को 103.97 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ था. नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के हिस्से को 34.98 गुना और रिटेल निवेशकों और कर्मचारियों के हिस्से को क्रमशः 7.73 गुना और 15.42 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ था.
कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन
कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 में 12 फीसदी की ग्रोथ के साथ 1535.19 करोड़ रुपये का रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की, जबकि नेट प्रॉफिट 25 फीसदी बढ़कर 343.12 करोड़ रुपये हो गया.
NSDL होल्ड करें या बेचें?
लक्ष्मीश्री सिक्योरिटीज के HoR अंशुल जैन ने एनएसडीएल के शेयर पर अपनी राय दी. उन्होंने निवेशकों को सलाह दी कि एनएसडीएल के शेयर को 3 से 5 दिन तक इंतजार करें. हालांकि, उन्होंने 895 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी है और 3 से 5 दिन के बाद प्रॉफिट बुकिंग की सलाह दी है.
डिस्क्लेमर: मनी9लइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Kansai Nerolac vs Berger Paints: किसमें कितना है दम, ब्रोकरेज फर्म ने दी जानकारी; जानें क्या मिली रेटिंग

Suzlon के शेयर में आएगी तूफानी तेजी, ब्रोकरेज ने दी खरीदने की सलाह; जान लीजिए टारगेट प्राइस

इन 5 स्मॉल कैप कंपनियों पर नहीं कोई कर्ज, 96 फीसदी तक ऑपरेटिंग मार्जिन; बना रही हैं खूब मुनाफा, रखें नजर
