भारत की सख्ती, पाकिस्तान को सांपों और कुत्तों से मौत का डर, जानें कैसे भुगतेगा दुश्मन देश
भारत सरकार आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए बड़े कदम उठा रही है. हाल ही में भारत ने पाकिस्तान के साथ व्यापार रोक दिया और सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया. इस सख्ती का असर अब पाकिस्तान की दवा आपूर्ति पर दिखने लगा है.

India halts pharma supplies to Pakistan: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पाकिस्तान की पोल खोल दी है. भारत सरकार आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए बड़े कदम उठा रही है. हाल ही में भारत ने पाकिस्तान के साथ व्यापार रोक दिया और सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया. इस सख्ती का असर अब पाकिस्तान की दवा आपूर्ति पर दिखने लगा है. इसके चलते वहां सांप के काटने और कुत्ते के काटने जैसी जानलेवा समस्याओं का डर बढ़ गया है.
दवाओं के लिए भारत पर निर्भर है पाकिस्तान
पाकिस्तान अपनी दवाओं की जरूरतों के लिए भारत पर बहुत हद तक निर्भर है. करीब 30 से 40 फीसदी दवाओं का कच्चा माल, जैसे कि दवा सामग्री और कई जरूरी दवाएं, जैसे कि कैंसर की दवाएं, रेबीज रोधी टीके, सांप के जहर की दवाएं और अन्य जैविक उत्पाद, भारत से आयात किए जाते हैं. लेकिन भारत के साथ व्यापार बंद होने से यह आपूर्ति रुक गई है. इसके चलते पाकिस्तान की दवा नियामक प्राधिकरण (डीआरएपी) ने आपातकालीन तैयारियां शुरू कर दी हैं.
ये भी पढ़े: सेना का बड़ा ऑपरेशन, पहलगाम के आतंकी का घर बम से उड़ाया; दूसरे पर चला बुलडोजर
दवाओं की कमी से गंभीर समस्या हो सकती उत्पन
एचटी के रिपोर्ट के डीआरएपी के एक अधिकारी ने बताया कि साल 2019 के पुलवामा हमले के बाद से ही ऐसी स्थिति के लिए तैयारी शुरू कर दी गई थी. अब पाकिस्तान चीन, रूस और कुछ यूरोपीय देशों से दवाओं की आपूर्ति के लिए वैकल्पिक रास्ते तलाश रहा है. लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि अगर जल्दी कदम नहीं उठाए गए, तो दवाओं की कमी से गंभीर समस्या हो सकती है. खासकर सांप के काटने और कुत्ते के काटने जैसी आपात स्थिति में जरूरी टीके और दवाएं न मिलने से लोगों की जान को खतरा हो सकता है.
दवाओं की हो सकती है भारी कमी
पाकिस्तान की स्वास्थ्य मंत्रालय को अभी तक दवाओं के आयात को लेकर कोई स्पष्ट सरकारी आदेश नहीं मिला है. इस अनिश्चितता के बीच दवा उद्योग को डर है कि आपूर्ति में रुकावट से जरूरी दवाओं की भारी कमी हो सकती है. पाक के नापाक इरादों पर कड़ा प्रहार करने में भारत कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. भारत चौतरफा पाकिस्तान पर प्राहार कर रहा है. भारत की सख्ती ने पाकिस्तान को न सिर्फ आर्थिक, बल्कि स्वास्थ्य के मोर्चे पर भी मुश्किल में डाल दिया है.
ये भी पढ़े: क्या POK में भी बहती है सिंधु नदी? जानें कितना कमाते हैं यहां के लोग, भारत में शामिल हुआ तो मिलेंगे ये खजाने
Latest Stories

साल 2014 में अक्षय तृतीया पर 30000 रुपये था सोने का रेट, जानें 10 साल में कैसे पहुंच गया एक लाख

अक्षय तृतीया पर आए चांदी के लड्डू गोपाल, जानें कहां से खरीदें और कितनी है कीमत

70000000000000 का कर्ज, पास में ना डॉलर ना सोना; पाकिस्तान भुगतेगा 78 साल का सबसे बड़ा संकट!
