सेना का बड़ा ऑपरेशन, पहलगाम के आतंकी का घर बम से उड़ाया; दूसरे पर चला बुलडोजर
जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग जिले में पहलगाम के पास बैसारन घाटी में एक आतंकी हमले में कम से कम 26 पर्यटकों की मौत हो गई. ऐसे में सेना की तरफ से इसके खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई. इसी कड़ी में इस हमले में शामिल आतंकी आदिल हुसैन थोकर के घर को सेना ने बम से उड़ा दिया है. आदिल हुसैन का घर अनंतनाग जिले के बिजबेहरा के गोरी इलाके में स्थित है.

Pahalgam Attack: जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग जिले में पहलगाम के पास बैसारन घाटी में एक आतंकी हमले में कम से कम 26 पर्यटकों की मौत हो गई. इस कायरतापूर्ण घटना को 22 अप्रैल 2025 को अंजाम दिया. ऐसे में सेना की तरफ से इसके खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई. इसी कड़ी में इस हमले में शामिल आतंकी आदिल हुसैन थोकर के घर को सेना ने बम से उड़ा दिया है. आदिल हुसैन का घर अनंतनाग जिले के बिजबेहरा के गोरी इलाके में स्थित है.
आतंकवादियों की मदद करने का है आरोप
आदिल थोकर को आदिल गुरी के रूप में जाना जाता है. इस आतंकी पर पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को हुए हमले की योजना बनाने और उसे अंजाम देने में पाकिस्तानी आतंकवादियों की मदद करने का आरोप है. वहीं, इस हमले में शामिल दूसरे स्थानीय आतंकी आसिफ शेख के त्राल स्थित घर को जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने बुलडोजर से गिरा दिया.
द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली जिम्मेदारी
रिपोर्ट के मुताबिक दोनों स्थानीय आतंकियों की पहचान बिजबेहरा निवासी आदिल हुसैन थोकर और त्राल निवासी आसिफ शेख के रूप में हुई है. आदिल ने साल 2018 में अटारी-वाघा बॉर्डर के जरिए वैध तरीके से पाकिस्तान की यात्रा की थी. पाकिस्तान में उसने टेरर कैंप में ट्रेनिंग ली. पिछले साल ही जम्मू-कश्मीर लौटा था. इस हमले की जिम्मेदारी द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है. ये आतंकवादी भारत में काफी पहले घुसपैठ कर चुके थे. आजतक की रिपोर्ट के अनुसार इन आतंकवादियों की योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 19 अप्रैल की कटरा यात्रा के दौरान हमला करने की थी.
इन लोगों ने गंवाई अपनी जान
हमले में मारे गए लोगों में सुषील नथ्याल (इंदौर), सैयद आदिल हुसैन शाह (पहलगाम), हेमंत सुहास जोशी (मुंबई), विनय नरवाल (हरियाणा), अतुल श्रीकांत मोनी (महाराष्ट्र), नीरज उधवानी (उत्तराखंड), बिटन अधिकारी (कोलकाता), सुदीप न्यूपाने (नेपाल), शुभम द्विवेदी (कानपुर), प्रसंत कुमार सत्पथी (बालासोर, ओडिशा), मनीष रंजन (बंगाल), एन रामचंद्र (केरल), संजय लक्ष्मण लाली (ठाणे), दिनेश अग्रवाल (चंडीगढ़), समीर गुहा (कोलकाता), दिलीप दसाली (मुंबई), जे सचंद्र मोली (विशाखापट्टनम), मधुसूदन सोमिशेट्टी (बेंगलुरु), संतोष जघदा (पुणे), मंजू नाथ राव (कर्नाटक), कस्तुबा गनवोटे (पुणे), भारत भूषण (बेंगलुरु), सुमित परमार (गुजरात), यतेश परमार (गुजरात), तागे हैलयांग (अरुणाचल प्रदेश), और शैलेशभाई एच हिम्मतभाई कलाठिया (गुजरात) शामिल है.
Latest Stories

पाकिस्तानी हिंदुओं को नहीं छोड़ना पड़ेगा भारत, लॉन्ग टर्म वीजा पर विदेश मंत्रालय ने दिया बड़ा अपडेट

रिकॉर्ड बनाने के बाद पटना में सोने की कीमतों में गिरावट, चांदी की चमक बरकरार

UP Board ने जारी किए 10वीं और 12वीं के रिजल्ट, रोल नंबर की मदद से यहां देखें अपना रिजल्ट
