क्या POK में भी बहती है सिंधु नदी? जानें कितना कमाते हैं यहां के लोग, भारत में शामिल हुआ तो मिलेंगे ये खजाने
POK को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा तनाव बना रहता है. पाकिस्तान को जितना भी पानी मिलता है, वह भारत से ही जाता है. इसमें सबसे बड़ी नदी इंडस (सिंधु) है. यह नदी मानसरोवर झील के पास से निकलती है. ऐसे में आइए जानते हैं कि POK कितना बड़ा है. वहां कितनी और कौन-कौन सी नदियां बहती हैं. साथ ही वहां कौन-कौन से खनिज और खजाने मौजूद हैं.

Jammu Kashmir and POK: जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग जिले में पहलगाम के पास बैसारन घाटी में एक आतंकी हमले में कम से कम 26 पर्यटकों की मौत हो गई. इस कायरतापूर्ण घटना को 22 अप्रैल 2025 को अंजाम दिया. POK को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा तनाव बना रहता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि POK कितना बड़ा है. वहां कितनी और कौन-कौन सी नदियां बहती हैं. साथ ही वहां कौन-कौन से खनिज और खजाने मौजूद हैं.
कितना बड़ा है POK?
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) लगभग 13,297 वर्ग मील (34,639 वर्ग किलोमीटर) के क्षेत्र में फैला हुआ है. यह हिमालय पर्वतों के पश्चिमी हिस्से में स्थित है. इसकी सीमाएं अफगानिस्तान, चीन और भारत से मिलती हैं. यहां की ज्यादातर आबादी मुस्लिम है. लोग मुख्य रूप से उर्दू और कश्मीरी भाषा बोलते हैं. POK की राजधानी मुजफ्फराबाद है. यह क्षेत्र दस जिलों में बंटा हुआ है. POK का मुद्दा भारत और पाकिस्तान के बीच कई युद्धों का कारण रहा है और आज भी दोनों देशों के बीच तनाव का एक बड़ा कारण है.
ये भी पढ़े: अलीगढ़ के इन 5 अरबपतियों का दुनिया में डंका; एक के साउंड बॉक्स का ठेले से लेकर 5-स्टार होटल तक यूज
कौन-कौन सी नदियां बहती हैं?
पाकिस्तान को जितना भी पानी मिलता है, वह भारत से ही जाता है. इसमें सबसे बड़ी नदी इंडस (सिंधु) है. यह नदी मानसरोवर झील के पास से निकलती है. यह भारत से होकर पाकिस्तान में प्रवेश करती है और फिर पूरे पाकिस्तान को पार करते हुए अरब सागर में मिल जाती है. इसके अलावा, चेनाब और झेलम नदियां भी जम्मू-कश्मीर से होकर पाकिस्तान में जाती हैं. साथ ही, पंजाब से तीन अन्य नदियां- रावी, व्यास, और सतलुज भी पाकिस्तान में प्रवेश करती हैं.

हालांकि, पाकिस्तान की गलत हरकतों के जवाब में भारत ने इंडस वाटर ट्रीटी को संशोधित करने का नोटिस पाकिस्तान को भेजा है. यह समझौता 1960 में दोनों देशों के बीच हुआ था. POK में मुख्य रूप से इंडस नदी बहती है. यह तिब्बत से निकलती है और लद्दाख, गिलगित, और बाल्टिस्तान से होकर पाकिस्तान में जाकर अरब सागर में मिलती है. इंडस की सहायक नदियां, जैसे श्योक नदी POK में बहती हैं. इसके अलावा, झेलम नदी भी कश्मीर के विवादित क्षेत्र से होकर बहती है.
POK में कौन-कौन से खजाने हैं?
गिलगित-बाल्टिस्तान और आजाद कश्मीर क्षेत्र खनिज और प्राकृतिक संसाधनों से भरा हुआ हैं. यहां रत्न, संगमरमर और कई अन्य मूल्यवान खनिज पाए जाते हैं. गिलगित-बाल्टिस्तान के रत्न पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं. यहां संगमरमर, कोयला, मिट्टी जैसे अन्य खनिज भी मिलते हैं. POK की अर्थव्यवस्था साल 2022 में लगभग 550 करोड़ रुपये (660 करोड़ अमेरिकी डॉलर) की जीडीपी के साथ थी. यहां प्रति व्यक्ति औसत आय करीब 1,26,000 रुपये (1,512 अमेरिकी डॉलर) थी. इस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से खेती और विदेशों में रहने वाले कश्मीरियों द्वारा भेजे गए पैसे पर निर्भर करती है.
ये भी पढ़े: अडानी पावर, TATA समेत इन 4 शेयरों में आ सकती है तेजी, फंडामेंटल्स में छिपा है मुनाफे का राज
Latest Stories

Gold Rate Today: एक लाख के करीब पहुंचा सोना, बढ़ गए दाम, दिल्ली से मुंबई तक जानें कहां सबसे महंगा

अब सिंधु नदी पर शुरू होगा असली खेल, ये 6 प्रोजेक्ट खत्म करेंगे पाकिस्तान का खेल

ED ने जेनसोल इंजीनियरिंग के को-प्रमोटर पुनीत सिंह जग्गी को हिरासत में लिया, कंपनी के परिसरों में छापेमारी
