शिमला जाना होगा और आसान, 4 घंटे में तय होगी 303 किमी की दूरी, जल्द चलेगी कालका नमो भारत रैपिड रेल
शिमला जाने के लिए दिल्ली-कालका ट्रेन रूट का इस्तेमाल करने वालों के लिए अच्छी खबर है. रेलवे जल्द ही इस रूट पर कालका नमो रैपिड रेल चलाने वाली है, इससे शिमला तक की दूरी तय करने में अब पहले से कम वक्त लगेगा. तो क्या होगी ट्रेन की खासियत, कितना होगा किराया, जानें पूरी डिटेल.

Kalka Namo Bharat Rapid Rail: अगर आप ट्रेन से शिमला जाना चाहते हैं तो अब आप पहले से कम समय में वहां पहुंच सकते हैं. भारतीय रेलवे जल्द ही कालका नमो भारत रैपिड रेल शुरू करने वाला है. रिपोर्ट के मुताबिक यह वंदे भारत एक्सप्रेस की तर्ज पर चलाई जाएगी. ऐसे में 303 किलोमीटर की दूरी महज 4 घंटे में तय की जा सकेगी. अभी आमतौर पर दिल्ली से शिमला जाने के लिए कालका तक ट्रेन सुविधा है. यहां तक का सफर तय करने में अमूमन 6-7 घंटे तक का वक्त लगता है, लेकिन नमो भारत रैपिड रेल के शुरू होने से वक्त कम लगेगा.
कम दूर के शहरों को जोड़ने की पहल
ईटीनाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय रेल ने शॉर्ट-डिस्टेंस यानी कम दूरी के शहरों को जोड़ने के लिए नमो भारत रैपिड रेल की शुरुआत की है, जिसे पहले वंदे मेट्रो के नाम से जाना जाता था. वंदे भारत एक्सप्रेस की तर्ज पर तैयार यह रेल सेवा इंटरसिटी यात्रा को विश्वस्तरीय बनाने का काम कर रही है. वर्तमान में अहमदाबाद-भुज और जयनगर-पटना रूट पर दो नमो भारत रैपिड रेल चलाई जा रही हैं. अब रेल मंत्रालय ने इसे नई दिल्ली-कालका रूट पर शुरू करने की योजना बनाई है.
कहां-कहां रुकेगी यह ट्रेन?
नई दिल्ली से कालका के बीच यह रैपिड रेल प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी. इनमें पानीपत जंक्शन, करनाल, कुरुक्षेत्र जंक्शन, अंबाला कैंट जंक्शन, चंडीगढ़ और चंडी मंदिर शामिल हैं. इन स्टॉपेज से यात्रियों को आसपास के क्षेत्रों में यात्रा करने में सुविधा मिलेगी.
क्या होगा ट्रेन में खास?
नई दिल्ली-कालका नमो भारत रैपिड रेल में 16 कोच होंगे, जो सभी एयर कंडीशनर होंगे. यह ट्रेन अनारक्षित श्रेणी की होगी, जिसका किराया लगभग 400-450 रुपये के बीच होने की उम्मीद है. इससे मध्यम वर्ग के यात्रियों को किफायती किराये में यात्रा का विकल्प मिलेगा. इसमें हल्के और आरामदायक सीटें, 100 बैठने और 200 खड़े यात्रियों की क्षमता वाले कोच, ऑटोमैटिक दरवाजे, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, वाई-फाई, और कवच एंटी-कोलिजन सिस्टम शामिल होंगे. इसके अलावा, ट्रेन में महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगजनों के लिए विशेष सीटें और व्हीलचेयर के लिए जगह भी होगी. यह रैपिड रेल नई दिल्ली से सुबह लगभग 6:00 बजे रवाना होगी और 10:00 बजे कालका पहुंचेगी, जबकि वापसी में यह कालका से शाम 5:00 बजे निकलेगी और रात 9:00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
Latest Stories

असली पनीर या नकली? सरकार ला रही ऐसा प्लान कि फिर कोई नहीं खाएगा धोखा

एक दिन में पाकिस्तानियों ने नहीं छोड़ा देश, तो होगी 3 साल तक की जेल या 3 लाख रुपये का जुर्माना

पंजाब- हरियाणा सहित इन राज्यों में 30 अप्रैल तक भीषण लू की चेतावनी, जानें दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
