1 मई से ATM से पैसा निकालना महंगा, रेलवे में अब केवल इस क्लास में जनरल टिकट, बदलावों की ये है लिस्ट
1 मई 2025 से कई बड़े बदलाव होने वाले हैं. यह आम लोगों, नौकरीपेशा, पेंशनर्स और कारोबारियों को प्रभावित करेंगे. ये बदलाव टैक्स, एटीम, पेंशन, टोल समेत कई अन्य क्षेत्रों में होंगे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने एटीएम से पैसे निकालने की फीस बढ़ाने का ऐलान किया है. आइए विस्तार से जानते है.

Rule Change: देश में 1 मई 2025 से कई बड़े बदलाव होने वाले हैं. यह आम लोगों, नौकरीपेशा, पेंशनर्स और कारोबारियों को प्रभावित करेंगे. ये बदलाव टैक्स, एटीम, पेंशन, टोल समेत कई अन्य क्षेत्रों में होंगे. इसका सीधा असर आपके जेब पर पड़ेगा. ऐसे में आइए विस्तार से जानते है कि 1 मई से क्या-क्या बदलने जा रहा है.
एटीएम से पैसे निकालने की फीस बढ़ेगी
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने एटीएम से पैसे निकालने की फीस बढ़ाने का ऐलान किया है. 1 मई से फ्री लिमिट ओवर होने के बाद हर निकासी पर 23 रुपये देने होंगे. यह अभी 21 रुपये है. हर महीने आपको अपने बैंक के एटीएम से 5 और दूसरे बैंक के एटीएम से मेट्रो शहरों में 3 या गैर-मेट्रो शहरों में 5 मुफ्त निकासी मिलेंगी. यह एटीएम चलाने की लागत बढ़ने के कारण यह बदलाव किया गया है.
रेलवे टिकट बुकिंग के नियम बदलेंगे
रेलवे भी 1 मई से टिकट बुकिंग के नियम बदलेगा. अब स्लीपर और एसी कोच में वेटिंग टिकट मान्य नहीं होगा. सिर्फ जनरल कोच में ही वेटिंग टिकट से यात्रा हो सकेगी. टिकट बुकिंग का समय 120 दिन से घटाकर 60 दिन कर दिया गया है. इसके अलावा, किराया और रिफंड शुल्क भी बढ़ सकते हैं.
11 राज्यों में ग्रामीण बैंकों का विलय
11 राज्यों में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRBs) का विलय होगा. 1 मई से “एक राज्य, एक RRB” नीति लागू होगी. इससे बैंकों की कार्यक्षमता बढ़ेगी और ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. इसमें आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा और राजस्थान शामिल है.
गैस सिलेंडर की कीमतें बदल सकती हैं
हर महीने की पहली तारीख को LPG सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा होती है. 1 मई को भी कीमतें बढ़ या घट सकती हैं. इससे घरेलू बजट पर असर पड़ेगा. इसके तहत घरेलू और कमर्शियल सिलेंडर के दाम में बदलाव हो सकता है.
Latest Stories

Income Tax: कब से भर सकेंगे ITR, कब मिलेगा फॉर्म 16? जान लीजिए डेडलाइन

CGHS में बड़ा डिजिटल बदलाव, अब नई वेबसाइट और मोबाइल ऐप से मिलेंगी सभी सुविधाएं

होम लोन पड़ रहा महंगा? इस ऑप्शन से घट जाएगी ब्याज दर, कम होगा EMI का बोझ
