अक्षय तृतीया पर Jio Gold का ऑफर, डिजिटल गोल्ड खरीदने करने पर मिलेगा 2 फीसदी फ्री सोना

अक्षय तृतीया पर Jio Gold 24K Days में डिजिटल गोल्ड खरीदकर एक्स्ट्रा फ्री गोल्ड पाएं. 29 अप्रैल से 5 मई 2025 तक चलने वाले इस ऑफर में 1,000 रुपये से 9,999 रुपये तक की खरीदारी पर 1 फीसदी और 10,000 रुपये से अधिक पर 2 फीसदी फ्री गोल्ड मिलेगा. ऑफर 10 ट्रांजैक्शनों तक वैध है.

सोना खरीदने का शानदार मौका. Image Credit: @tv9

Jio Gold 24K Days: अगर आप अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का सोच रहे हैं, तो आपके लिए शानदार खबर है. Jio ने इस खास मौके पर ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर लॉन्च करने का फैसला किया है. अब ग्राहक Jio Gold 24K Days के दौरान डिजिटल गोल्ड खरीदकर एक्स्ट्रा फ्री गोल्ड पा सकते हैं. दरअसल, Jio Gold 24K Days उन खास दिनों में मनाए जाते हैं जब JioFinance और MyJio ऐप्स के यूजर्स को डिजिटल गोल्ड खरीदने पर स्पेशल ऑफर्स मिलते हैं.

Jio Gold 24K Days की शुरुआत 29 अप्रैल 2025 को होगी, जो 5 मई 2025 तक रहेगा. इस दौरान अगर आप 1,000 रुपये से 9,999 रुपये तक का डिजिटल गोल्ड खरीदते हैं, तो ऑफर कोड JIOGOLD1 का इस्तेमाल करने पर 1 फीसदी फ्री गोल्ड मिलेगा. वहीं, 10,000 से ज्यादा की खरीदारी पर JIOGOLDAT100 कोड से 2 फीसदी फ्री गोल्ड मिलेगा. यह ऑफर एक यूजर के लिए 10 ट्रांजैक्शनों तक वैध है, और सिर्फ ऑफर पीरियड में ही लागू रहेगा.

ये भी पढ़ें-अब GST के लिए कोर्ट कचहरी के नहीं लगाने होंगे चक्कर, बन गया GSTAT; फटाफट होगा फैसला

खरीदारी के 72 घंटे के भीतर मिल जाएगा एक्स्ट्रा गोल्ड

ग्राहकों को एक्स्ट्रा डिजिटल गोल्ड उनकी खरीदारी के 72 घंटे के भीतर मिल जाएगा. एक ग्राहक अधिकतम 21,000 रुपये तक का फ्री गोल्ड हासिल कर सकता है. यह ऑफर सिर्फ एकमुश्त (लंपसम) गोल्ड खरीद पर लागू है, गोल्ड SIP पर नहीं. Jio Gold एक पूरी तरह से डिजिटल, सुरक्षित और आसान प्लेटफॉर्म है, जहां ग्राहक डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं और उसे कैश, गोल्ड कॉइन या गोल्ड ज्वेलरी में रिडीम भी कर सकते हैं.

कीमतों में 0.33 फीसदी की गिरावट

वहीं, आज खबर सामने आई थी कि ग्‍लोबल मार्केट में सोमवार को सोने की कीमतों में 0.33 फीसदी की गिरावट आई. इससे स्पॉट गोल्ड 3,308.73 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. रिटेल स्‍तर पर बात करें तो सोने की कीमत 28 अप्रैल को 98,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं पेटीएम पर इसकी कीमत 98,970 रुपये प्रति 10 ग्राम है. जबकि, MCX में भी सोने के दाम में आज गिरावट देखने को मिली. सोने के भाव 0.17 फीसदी लुढ़ककर 94,827 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी भी 611 रुपये गिरकर 95,830 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.

ये भी पढ़ें- इस चीनी कंपनी के लिए अंबानी और मित्तल आमने-सामने, 19000 करोड़ का है दांव