CGHS में बड़ा डिजिटल बदलाव, अब नई वेबसाइट और मोबाइल ऐप से मिलेंगी सभी सुविधाएं

केंद्र सरकार की केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS) में नया डिजिटल बदलाव किया जा रहा है. अब पुरानी वेबसाइटों को बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही, इस योजना के सभी लाभ अब नए पोर्टल की आधिकारिक साइट के माध्यम से प्राप्त होंगे.

केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना ने नया डिजटल बदलाव

Central Government Health Scheme: केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना (CGHS) में आज से एक ऐतिहासिक डिजिटल बदलाव हो रहा है. दरअसल स्वास्थ्य मंत्रालय के सर्कुलर के मुताबिक, 28 अप्रैल 2025 से CGHS (Central Government Health Scheme) का नया डिजिटल प्लेटफॉर्म और हेल्थ मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम (HMIS) पूरी तरह लागू कर दिया जाएगा. इसके साथ ही पुरानी वेबसाइट्स बंद कर दी गई हैं. अब सभी सेवाएं नए पोर्टल cghs की नई ऑफिशियल साइट के जरिए मिलेंगी.

इसके अलावा केंद्र सरकार के कर्मचारियों, पेंशनर्स और उनके आश्रितों के लिए CGHS का नया मोबाइल ऐप भी लॉन्च कर दिया गया है, जो अब एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर बेहतर इंटरफेस और डिजिटल सुविधाओं के साथ उपलब्ध है.

अब क्या-क्या बदला है?

PAN नंबर से पहचान: अब CGHS लाभार्थियों की पहचान उनके PAN नंबर से होगी. इससे दस्तावेजों की दोबारा जांच की जरूरत नहीं पड़ेगी और पात्रता की पुष्टि आसानी से हो जाएगी.
Bharat Kosh से सीधा भुगतान: अब योगदान (Contribution) का भुगतान सीधे भारत कोष (Bharat Kosh) पोर्टल से लिंक रहेगा. इससे मैनुअल एंट्री खत्म हो गई है और रिफंड से जुड़ी दिक्कतें भी कम होंगी.
कार्ड बनवाने से पहले जानकारी: अब CGHS कार्ड के लिए आवेदन करते वक्त पहले ही पात्रता और देय योगदान राशि की पूरी जानकारी मिल जाएगी. इसके बाद ही पेमेंट करना होगा.
पूरी तरह ऑनलाइन सेवाएं: कार्ड ट्रांसफर, आश्रित जोड़ने जैसी सभी प्रक्रियाएं अब पूरी तरह ऑनलाइन हो गई हैं. अब कार्यालय के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं रहेगी.
SMS और ईमेल अपडेट: हर आवेदन की स्थिति की जानकारी SMS और ईमेल के जरिए मिलती रहेगी. इससे पारदर्शिता बढ़ेगी और फॉलो-अप की झंझट कम होगी.
साइबर सुरक्षा के नए कदम: सभी मौजूदा उपयोगकर्ताओं को नए सिस्टम में पहली बार लॉगिन करते वक्त अपना पासवर्ड रीसेट करना अनिवार्य कर दिया गया है.
DDO और PAO कोड से पहचान: अब कर्मचारियों की विभागीय जानकारी उनके वेतन पर्ची में दर्ज DDO (drawing and disbursing officer) और PAO (Pay and Accounts Officer) कोड के जरिए सुनिश्चित होगी. इससे रिकॉर्ड और ज्यादा सही रहेंगे.

बदलाव जरूरी क्यों था?

दरअसल CGHS का पुराना सॉफ्टवेयर 2005 से बिना किसी बड़े बदलाव के चल रहा था, जो अब तकनीकी रूप से काफी पीछे हो गया था. नए साइबर सुरक्षा मानकों और आईटी जरूरतों को देखते हुए इसे अपग्रेड करना जरूरी है. अब नए HMIS सिस्टम से न सिर्फ सेवाएं तेजी से मिलेंगी, बल्कि ये ज्यादा सुरक्षित, पारदर्शी और यूजर-फ्रेंडली भी होंगी. इससे लाखों लाभार्थियों को बेहतर अनुभव मिलेगा और सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं का संचालन और भी प्रभावी तरीके से हो सकेगा.

क्या है केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS)?

केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS) केंद्र सरकार के कर्मचारियों, पेंशनभोगियों और उनके आश्रितों को सस्ती और व्यापक स्वास्थ्य सेवाएं देती है. इसके तहत वेलनेस सेंटर्स और सूचीबद्ध अस्पतालों के नेटवर्क के जरिए परामर्श, इलाज, जांच और दवाओं की सुविधा मिलती है.

इसे भी पढ़ें- पाकिस्तान का एयर स्पेस बंद करने का दांव हुआ फेल! करीबी दोस्त ने सीधे कर ली भारत से डील, अब क्या करेगा