पाकिस्तान का एयर स्पेस बंद करने का दांव हुआ फेल! करीबी दोस्त ने सीधे कर ली भारत से डील, अब क्या करेगा
भारत के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. अजरबैजान भारत के साथ हवाई और व्यापारिक रिश्ते बढ़ा रहा हैं. दरअसल, अजरबैजान पाकिस्तान का पुराना दोस्त माना जाता है. अब अजरबैजान भारत के साथ रिश्ते बेहतर करने की कोशिश कर रहा है. जुलाई से अजरबैजान की एयरलाइन AZAL बाकू से अहमदाबाद के लिए सीधी उड़ानें शुरू करेगी.

Azerbaijan increases Trade with India: भारत के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. अजरबैजान भारत के साथ हवाई और व्यापारिक रिश्ते बढ़ा रहा हैं. दरअसल, अजरबैजान पाकिस्तान का पुराना दोस्त माना जाता है. अब अजरबैजान भारत के साथ रिश्ते बेहतर करने की कोशिश कर रहा है. जुलाई से अजरबैजान की एयरलाइन AZAL बाकू से अहमदाबाद के लिए सीधी उड़ानें शुरू करेगी. ये उड़ानें हफ्ते में चार दिन मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को चलेंगी. पहले से ही बाकू से दिल्ली और मुंबई के लिए उड़ानें चल रही हैं. मुंबई-बाकू उड़ानें हफ्ते में चार दिन हैं. दिल्ली-बाकू उड़ानें हफ्ते में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शनिवार को हैं.
अजरबैजान ने भारत के साथ बढ़ाया व्यापार
अजरबैजान ने भारत के साथ व्यापार भी बढ़ाया है. अजरबैजान की शिपिंग कंपनी ‘खोजली’ ने पहली बार भारत के कट्टुपल्ली और कांडला बंदरगाहों पर सोडा ऐश पहुंचाया. ये जहाज हिंद महासागर में काम करता है. अजरबैजान उन गिने-चुने देशों में से है जो जमीन से घिरे होने के बावजूद समुद्र में मालवाहक जहाज चलाते हैं. भारत से बहुत सारे पर्यटक अजरबैजान घूमने जा रहे हैं. साल 2024 में सबसे ज्यादा भारतीय पर्यटक वहां गए. दोनों देशों के बीच रिश्ते और मजबूत हुए हैं.
ये भी पढ़े: भारत की सख्ती, पाकिस्तान को सांपों और कुत्तों से मौत का डर, जानें कैसे भुगतेगा दुश्मन देश
अजरबैजान ने भारत को शोक संदेश भेजा
हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ बाकू गए थे, लेकिन अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने कश्मीर के मुद्दे पर कोई बात नहीं की. यह पहले के मुकाबले अलग था. इसके अलावा, पंपोर में हुए आतंकी हमले के बाद अजरबैजान ने भारत को शोक संदेश भेजा. अजरबैजान भारत को तेल और गैस देता है. भारतीय तेल कंपनियों ने वहां निवेश किया है. इस साल भारत में हुए एनर्जी वीक के दौरान दोनों देशों ने ऊर्जा क्षेत्र में एक अहम समझौता भी किया.
पाक की नापाक हरकतें
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पाकिस्तान की पोल खोल दी है. भारत सरकार आतंकवाद पर प्रहार करने और पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए लगातार बड़े फैसले ले रही है. इसी कड़ी में भारत इंडस वाटर ट्रीटी को रद्द कर दिया है. ऐसे में में के नजरिए ये बेहद ही शानदार खबर है.
ये भी पढ़े: सिंधु नदी का नाम कैसे पड़ा, इस आदिवासी से है नाता; इन 7 नदियों का है गजब कनेक्शन
Latest Stories

अब GST के लिए कोर्ट कचहरी के नहीं लगाने होंगे चक्कर, बन गया GSTAT; फटाफट होगा फैसला

इस चीनी कंपनी के लिए अंबानी और मित्तल आमने-सामने, 19000 करोड़ का है दांव

पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई से भारत को अब तक ये 4 बड़े नुकसान, इसे लगा सबसे ज्यादा झटका
