IRFC Q4FY25 Results: रेवेन्यू बढ़ा लेकिन नेट प्रॉफिट 2 फीसदी गिरा, 1 साल में 21 फीसदी का हुआ नुकसान

इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IRFC) ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं, जिसमें नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 2 फीसदी गिरकर 1681.87 करोड़ रुपये रहा. वहीं, कंपनी की रेवेन्यू में 3.8 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई. IRFC ने चालू वित्त वर्ष में 60,000 करोड़ रुपये के संसाधन जुटाने की योजना को भी मंजूरी दी है.

आईआरएफसी के नतीजे Image Credit: @Money9live

IRFC Q4FY25 Result: शेयर बाजार में फिलहाल नतीजों का दौर चल रहा. कई कंपनियां वित्त वर्ष 2024-25 के तिमाही नतीजे जारी कर रही हैं. इसी कड़ी में इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IRFC) ने भी वित्त वर्ष 2024-25 के तिमाही का आखिरी नतीजा जारी कर दिया है. कंपनी ने अपने नतीजों की जानकारी स्टॉक फाइलिंग के जरिये दी है. आईआरएफसी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 2 फीसदी गिरकर 1681.87 करोड़ रुपये हो गया. 1 साल पहले ये 1717.32 करोड़ रुपये था.

IRFC का तिमाही नतीजा

IRFC ने स्टॉक फाइलिंग में कहा, उसके निदेशक मंडल की बैठक आज यानी 28 अप्रैल को हुई. कंपनी की नेटवर्थ अब 52667.93 करोड़ रुपये है, मार्च 2024 तिमाही में यह 49178.57 करोड़ रुपये थी. मार्च 2025 तिमाही में IRFC के खर्च बढ़कर 5041.93 करोड़ रुपये हो गए, एक साल पहले वह 4760.67 करोड़ रुपये थे. इससे इतर कंपनी ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 60,000 करोड़ रुपये के संसाधन जुटाने की योजना को मंजूरी दे दी है. हालांकि रेवेन्यू में बढ़ोतरी हुई है. IRFC ने रेवेन्यू में सालाना आधार पर 3.8 फीसदी की बढ़ोतरी की है. Q4FY25 में इसका रेवेन्यू 6723 करोड़ रुपये है जो पिछले साल यानी Q4FY24 में 6475 करोड़ रुपये था.

ये भी पढ़ें- 5 साल में 974 फीसदी का रिटर्न, अब कंपनी जुटाएगी पैसे, शेयर भाव 1 रुपये से कम

क्या है शेयर का हाल?

IRFC के शेयर सोमवार, 28 अप्रैल को लाल रंग में कारोबार करते हुए बंद हुए. कंपनी 127.17 रुपये पर ट्रेड करते हुए बंद हुई. इस दौरान कंपनी ने अपने निवेशकों को 1.27 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है. वहीं पिछले 1 महीने में कंपनी ने 4.23 फीसदी का मुनाफा दिया है. हालांकि 1 साल के दौरान कंपनी ने 21.20 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है यानी इस दौरान कंपनी ने अपने निवेशकों को 34.24 रुपये प्रति शेयर का नुकसान किया है. कंपनी का मार्केट कैप 1,68,192 करोड़ रुपये है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.