Blackout: यूरोपियन ग्रिड फेल! स्पेन, पुर्तगाल और फ्रांस में बत्ती गुल, ट्रेन, ट्रैफिक, नेटवर्क और फ्लाइट ठप
Western Europe में सोमवार को अचानक बिजली गुल हो गई. इसकी वजह से यूरोपीय संघ में शामिल स्पेन, पुर्तगाल और फ्रांस के तमाम शहरों में ट्रेन, मैट्रो, ट्राम, ट्रैफिक लाइट, मोबाइल नेटवर्क और फ्लाइट ऑपरेशन जैसी तमाम जरूरी गतिविधियां ठप हो गईं.

European Union के इलेक्ट्रिक ग्रिड से जुड़े स्पेन, पुर्तगाल और फ्रांस में सोमवार को अचानक व्यापक स्तर पर बिजली गुल हो गई. Euro News की एक रिपोर्ट के मुताबिक पुर्तगाल के आधिकारियों ने बताया कि सोमवार सुबह पूरे देश में बिजली आपूर्ति बाधित हुई. इसके अलावा पूरा स्पेन भी इससे प्रभावित हुआ है. स्पेन में मैड्रिड के बाराजस हवाई अड्डे पर बिजली नहीं थी. इसके इलावा इस दौरान मोबाइल नेटवर्क भी प्रभावित हुआ है. एक्स सहित तमाम सोशल मीडिया पोस्ट पर तीनों देशों के निवासियों ने बताया कि करीब 20 मिनट से ज्यादा वक्त तक बिजली का संकट रहा.
जहां-तहां फंसे रह गए लोग
यूरोन्यूज पुर्तगाल की रिपोर्ट के मुताबिक स्पेन और पुर्तगाल की राजधानियों में मेट्रो में हजारों यात्री फंस गए. इसके अलावा कई जगह ट्रेनों के सुरंगों में फंसे होने की जानकारी मिली है. ब्लैकआउट की वजह से मैड्रिड के ला पाज और पुर्तगाल के कई अस्पतालों में चिकित्सा सुविधाओं पर भी इसका असर देखने को मिला है. वहीं, यूरोन्यूज स्पेन की एक रिपोर्ट के मुताबिक स्पेन की सरकार मोनक्लोआ में एक आपातकालीन सत्र के लिए एकत्रित हुई है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है.
सरकार का फरमान इमर्जेंसी पर कॉल न करें
यूरो न्यूज की रिपोर्ट में बताया गया है कि कई शहरों में स्थानीय प्रशासन ने लोगों से कहा है कि वे बार-बार इमर्जेंसी लाइन पर कॉल न करें. स्पेन की सीमा से लगे एंडोरा और फ्रांस के कुछ हिस्सों भी ब्लैकआउट हुआ है. इसके अलावा बेल्जियम में भी बिजली कटौती की जानकारी सामने आई है.
क्यों कटी बिजली पता नहीं
तीन देशों में अचानक बिजली क्यों गायब हुई, इसे लेकर फिलहाल न तो यूरोपियन यूनियन की तरफ से कोई जानकारी दी गई है. न इन देशों की तरफ से आधिकारिक रूप से बताया गया है. हालांकि, स्पेन के अधिकारियों का कहना है फिलहाल, देश की दो प्रमुख इलेक्ट्रिक कंपनियां, एंडेसा और इबरड्रोला, इस घटना की जांच कर रही हैं. यह ग्रिड फेल्योर किस वजह से हुआ, इसकी जानकारी जांच के बाद ही पता चलेगी. हालांकि, स्थानीय मीडिया की कुछ रिपोर्ट्स में पुर्तगाल की राष्ट्रीय इलेक्ट्रिक कंपनी आरईएन के हवाले से कहा गया है कि फ्रांस के दक्षिण-पश्चिम में अलारिक पर्वत पर लगी आग की वजह से पेरिग्नन और पूर्वी नारबोन के बीच एक हाई-वोल्टेज बिजली लाइन को नुकसान पहुंचा है जिसकी वजह से ग्रिड में समस्या आई है.
यह भी पढ़ें: 8,50,000 करोड़ का है पाकिस्तानी जनरल मुनीर का साम्राज्य ; हैसियत में भारत के ये दिग्गज भी पीछे
Latest Stories

8,50,000 करोड़ का है पाकिस्तानी जनरल मुनीर का साम्राज्य ; हैसियत में भारत के ये दिग्गज भी पीछे

अमेरिका में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों को बड़ी राहत, ट्रम्प ने लिया यू-टर्न; विदेशी छात्रों का वीजा फिर से बहाल

जापान से बड़ी हो गई अमेरिका के इस राज्य की इकॉनमी, GDP बढ़कर हुई इतनी
