IND vs USD: डॉलर के खिलाफ 18 पैसे मजबूत हुआ रुपया, 85.23 के स्तर पर हुआ बंद
सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे मजबूत होकर 85.23 पर बंद हुआ. भारतीय बाजार में विदेशी निवेश में बढ़ोतरी, कच्चे तेल की कीमतों में कमी और घरेलू शेयर बाजार में तेजी से रुपये को सहारा मिला है. इसके अलावा बढ़ते विदेशी मुद्रा भंडार और मजबूत घरेलू बुनियादी ढांचे ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया है.

सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 18 पैसे बढ़कर 85.23 पर बंद हुआ. रुपये को भारत में विदेशी फंडों की आवक बढ़ने के साथ ही कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और घरेलू शेयर बाजारों में तेजी के रुख का समर्थन मिल रहा है. फॉरेन करेंसी ट्रेडर्स का कहना है कि मजबूत घरेलू बुनियाद और बढ़ता विदेशी मुद्रा भंडार भी निवेशकों को रुपये में खरीदारी के लिए प्रेरित कर रहा है.
इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज में सोमवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 85.29 पर खुला. इसके बाद 84.96 के इंट्रा डे हाई और 85.42 के इंट्रा डे लो के बीच कारोबार करता है. दिन आखिर में 18 पैसे की मजबूती के साथ रुपया 85.23 पर बंद हुआ. इससे पहले शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 8 पैसे कमजोर होकर 85.41 पर बंद हुआ था.
फॉरेक्स ट्रेडर्स का कहना है कि भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार वृद्धि से भारत का आयात कवर बढ़ रहा है. इससे हमें बाहरी झटकों के खिलाफ एक बफर मिलता है और रुपये को स्थिरता मिलती है. हालांकि, भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने पर रुपये पर दबाव पड़ सकता है, क्योंकि इस तरह की भू-राजनीतिक अनिश्चितताएं निवेशकों को गोल्ड जैसे एसेट्स में निवेश के लिए प्रेरित करती हैं. इसके अलावा इस तरह की स्थिति में बाजारों से निकासी होती है और स्थानीय मुद्राएं कमजोर होती हैं.
फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स एलएलपी के ट्रेजरी प्रमुख और कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार भंसाली का कहना है कि विदेशी मुद्रा भंडार 688 अरब अमेरिकी डॉलर को छू रहा है. भारत निवेश के लिए सबसे पसंदीदा देश बना हुआ है, डॉलर की बिक्री जारी है. इस सभी परिस्थितियों के चलते रुपये में मजबूती आ रही है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि यूरो, पाउंड, येन और युआन जैसी प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत को मापने वाला डॉलर इंडेक्स में सोमवार को 0.13 फीसदी बढ़ोतरी हुई. हालांकि, अब भी ओवरऑल सेंटिमेंट बेयरिश बना हुआ है.
यह भी पढ़ें: Ventura Report: पिछली अक्षय तृतीया से सोना 30 फीसदी बढ़ा, अगले साल तक इतना होगा भाव!
Latest Stories

Bank Holiday May: मई में 13 दिन बैंकों पर लटका रहेगा ताला, जानें कब और किस राज्य में होगी छुट्टी

पाकिस्तान ने अपने पैरों में मारी कुल्हाड़ी! भारत के लिए बंद किया एयरस्पेस; अब खुद को हो रहा करोड़ों का नुकसान

Ventura Report: पिछली अक्षय तृतीया से सोना 30 फीसदी बढ़ा, अगले साल तक इतना होगा भाव!
