Ventura Report: पिछली अक्षय तृतीया से सोना 30 फीसदी बढ़ा, अगले साल तक इतना होगा भाव!
पिछले वर्ष अक्षय तृतीया के बाद से सोने की कीमतों में 30% की तेज रैली देखी गई है. फिलहाल यह 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास है. Ventura की एक रिपोर्ट में विश्लेषकों ने अगली अक्षय तृतीया यानी 19 अप्रैल, 2026 तक सोने के भाव का अनुमान लगाया है.

Akshaya Tritiya 2025 से ठीक पहले सोने का भाव ऑल टाइम हाई के आसपास बना हुआ है. 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास मौजूद भाव निवेशकों में सोने की रैली के फायदे से वंचित रहने की भावनाएं जगा रहे हैं. इसी बड़ी वजह है कि 2024 में अक्षय तृतीया पर सोने का भाव 73,240 रुपये प्रति 10 ग्राम था. अब यह 1 लाख रुपये के आसापास है. इस तरह सोने के भाव में करीब 30 फीसदी की तेजी आई है. इसे देखते हुए ही तमाम निवेशक सोने के भाव में अगले वर्ष यानी अक्षय तृतीया 2026 तक बड़ी तेजी का अनुमान लगा रहे हैं. बहरहाल, यहां Ventura Securities ने सोने के हिस्टोरिकल ट्रेंड का अध्ययन कर बताया है कि अगले वर्ष तक सोने का भाव कहां तक पहुंच सकता है.
क्या अक्षय तृतीया पर सोना खरीदें?
वेंचुरा सिक्योरिटीज के आंकड़ों के मुताबिक सोने ने पिछले आठ वर्षों में लगातार पॉजिटिव रिटर्न दिया है. 2018 से हर अक्षय तृतीया के दौरान सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. फिलहाल, अक्षय तृतीया करीब आ रही है. इस दिन सोना खरीदने की परंपरा रही है. ऐसे में निवेशकों के सामने दुविधा है कि क्या इतने ऊंचे स्तर पर सोना खरीदना चाहिए. बहरहाल, विश्लेषकों की तरफ से दिए गए टार्गेट प्राइस पर गौर करें, तो अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने से निवेशकों को लाभ हो सकता है.
वर्ष कीमत प्रति 10 ग्राम फीसदी में रिटर्न 2025 95,900 31% 2024 73,240 22% 2023 59,845 18% 2022 50,808 7% 2021 47,676 2% 2020 46,527 47% 2019 31,729 1% 2018 31,534 9% 2017 28,873 -3% 2016 29,805 11% 2015 26,936 -11%
कितना है अगले वर्ष का टार्गेट
Ventura Securities की रिपोर्ट के मुताबिक विश्लेषकों का अनुमान है कि सोने का भाव अगले वर्ष अक्षय तृतीया तक 1,04,000 से 1,10,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है. वेंचुरा की रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया में फिलहाल तमाम वजहों से अस्थिरता बनी रहने की आशंकाएं दिख रही हैं. इसके अलावा इस बीच अगर अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कटौती की, तो सोने में फिर से रैली आ सकती है. दूसरी तरफ अगर कटौती नहीं होती है और अमेरिकी इकोनॉमी मजबूत होती है, तो 3,000-2,900 डॉलर प्रति औंस या 90,000-87,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक तक गिर सकता है.
यह भी पढ़ें: अक्षय तृतीया पर Jio Gold का ऑफर, डिजिटल गोल्ड खरीदने करने पर मिलेगा 2 फीसदी फ्री सोना
Latest Stories

Bank Holiday May: मई में 13 दिन बैंकों पर लटका रहेगा ताला, जानें कब और किस राज्य में होगी छुट्टी

IND vs USD: डॉलर के खिलाफ 18 पैसे मजबूत हुआ रुपया, 85.23 के स्तर पर हुआ बंद

पाकिस्तान ने अपने पैरों में मारी कुल्हाड़ी! भारत के लिए बंद किया एयरस्पेस; अब खुद को हो रहा करोड़ों का नुकसान
