Smallcap Stock: एक अपडेट और 11 फीसदी चढ़ा ये छुटकू स्टॉक, कीमत 30 रुपये से भी कम
सोमवार को विशाल फैब्रिक्स के शेयरों में अधिग्रहण की घोषणा के बाद जोरदार तेजी देखी गई. कंपनी ने नंदन इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर खरीदकर अपनी हिस्सेदारी बढ़ा ली है. इस सौदे के बाद विशाल फैब्रिक्स की हिस्सेदारी 35.41 फीसदी हो गई है. जानें क्या है भाव.

Smallcap Textile Stock: सोमवार, 28 अप्रैल को बीएसई पर एक स्मॉलकैप टेक्सटाइल कंपनी, Vishal Fabrics के शेयरों में जोरदार तेजी देखी गई. कंपनी के शेयरों में लगभग 13 फीसदी का उछाल आया. ये उछाल इंट्राडे ट्रेडिंग में आया है. इसकी वजह कंपनी के एक बड़े अधिग्रहण से जुड़ी घोषणा रही. विशाल फैबरिक्स ने बताया कि उसने Nandan Industries Limited के 5,28,100 इक्विटी शेयर हासिल कर लिए हैं.
इतने रुपये में खरीदे गए शेयर
विशाल फैब्रिक्स ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि उसने नंदन इंडस्ट्रीज के इक्विटी शेयर को 123 रुपये की कीमत पर खरीदे हैं. मौजूदा समय में विशाल फैब्रिक लिमिटेड के पास नंदर इंडस्ट्रीज की 23.17 फीसदी इक्विटी शेयर कैपिटल है. इससे इतर, नंदन इंडस्ट्रीज 29 मार्च 2024 से पहले ही विशाल फैब्रिक्स लिमिटेड की एक सहयोगी कंपनी है. कंपनी के अधिग्रहण के बाद विशाल फैब्रिक्स के पास नंदन इंडस्ट्रीज की इक्विटी शेयर कैपिटल का 35.41 फीसदी हिस्सा होगा. नंदन इंडस्ट्रीज सभी तरह की सूती और दूसरे कपड़ों के धागे की मैन्युफैक्चरिंग, बुनाई, ब्लीचिंग, रंगाई जैसे काम करती है. साथ ही वह आयात निर्यात के कारोबार को भी देखती है.
क्या है शेयर का हाल?
विशाल फैब्रिक्स के शेयर की कीमत 25.86 रुपये पर खुली और इंट्राडे में 29.25 रुपये के हाई लेवल पर पहुंच गई. यानी कंपनी ने एक दिन में 13 फीसदी की छलांग लगाई है. वहीं, सोमवार को कंपनी के शेयर 11.06 फीसदी की तेजी के साथ 28.72 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए. रिटर्न के मामले में कंपनी का प्रदर्शन काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहा है. 1 साल में कंपनी ने 34.26 फीसदी यानी 7.40 रुपये प्रति शेयर का मुनाफा दिया है.
ये भी पढ़ें- भारत-पाकिस्तान की टेंशन के बीच डिफेंस स्टॉक्स की बल्ले-बल्ले, शेयरों में 9 फीसदी तक की तेजी
हालांकि 3 साल के रिटर्न में घटकर 19.44 फीसदी का नेगेटिव हो जाता है. वहीं आल टाइम रिटर्न की बात करें तो वह 608 फीसदी के रिटर्न पर पहुंच जाता है. यानी 2014 में कंपनी के शेयर का भाव 4 रुपये के आसपास था, उस आधार पर जो निवेशक अभी तक बना हुआ है कंपनी ने उसे प्रति शेयर 22.21 रुपये का मुनाफा दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

इधर भारत से उलझा पाकिस्तान, उधर कराची के बाजार में आ गई भारी तबाही; चारों तरफ फैली बेचैनी

भारत-पाकिस्तान की टेंशन के बीच डिफेंस स्टॉक्स की बल्ले-बल्ले, शेयरों में 9 फीसदी तक की तेजी

IRFC Q4FY25 Results: रेवेन्यू बढ़ा लेकिन नेट प्रॉफिट 2 फीसदी गिरा, 1 साल में 21 फीसदी का हुआ नुकसान
