Ather Energy IPO को पहले दिन कितना मिला सब्सक्रिप्शन? जानें- GMP और लिस्टिंग की तारीख
Ather Energy IPO Subscription Status: एथर एनर्जी का IPO एक बुक-बिल्ट इश्यू है, जो निवेशकों को 2,626 करोड़ के इक्विटी शेयरों के नए इश्यू के साथ-साथ 1.1 करोड़ इक्विटी शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) ऑफर कर रहा है. IPO के शेयरों का अलॉटमेंट 2 मई को फाइनल हो सकता है.

Ather Energy IPO Subscription Status: एथर एनर्जी लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज यानी सोमवार 28 अप्रैल को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ. टू-व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहन (EV) बनाने वाली कंपनी का पब्लिक ऑफर 30 अप्रैल को क्लोज होगा. एथर एनर्जी का IPO एक बुक-बिल्ट इश्यू है, जो निवेशकों को 2,626 करोड़ के इक्विटी शेयरों के नए इश्यू के साथ-साथ 1.1 करोड़ इक्विटी शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) ऑफर कर रहा है. एथर एनर्जी के IPO को पहले दिन 16 फीसदी सब्सक्राइब किया गया. निवेशकों ने 5,33,63,160 या 5.33 करोड़ शेयरों में से 86,16,674 या 86.16 लाख शेयरों के लिए बोली लगाई.
किस हिस्से को कितना मिला सब्सक्रिप्शन?
पहले दिन रिटेल निवेशकों के सेगमेंट को सबसे अधिक सब्सक्राइब किया गया, इस सेगमेंट में 63 फीसदी की बोली लगी. इसके बाद नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) सेगमेंट को सब्सक्राइब किया गया, निवेशकों ने इश्यू के इस सेगमेंट को 16 फीसदी सब्सक्राइब किया गया. बीएसई की वेबसाइट के आंकड़ों के अनुसार, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने पहले दिन पब्लिक इश्यू के लिए बोली नहीं लगाई.
एंकर निवेशकों से जुटाए इतने करोड़
शुक्रवार 25 अप्रैल को एथर एनर्जी ने पब्लिक इश्यू खुलने से पहले एंकर इन्वेस्टर्स से 1,340 करोड़ जुटाए. इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता ने IPO के लिए अपना प्राइस बैंड 304 से 321 रुपये प्रति शेयर तय किया है.
एथर एनर्जी IPO का GMP
28 अप्रैल तक एथर एनर्जी आईपीओ के लिए ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 1 रुपये प्रति शेयर था. ग्रे मार्केट प्रीमियम निवेशकों की किसी भी पब्लिक इश्यू के लिए अधिक खरीदारी के ट्रेंड को दिखाता है. InvestorGain के आंकड़ों के अनुसार, IPO के अपर प्राइस बैंड 321 रुपये के साथ, शेयरों के 322 रुपये पर लिस्ट होने की उम्मीद है.
अलॉटमेंट और लिस्टिंग
IPO के शेयरों का अलॉटमेंट 2 मई को फाइनल हो सकता है. संभावित शेड्यूल के अनुसार, एथर एनर्जी के शेयर 6 मई को दलाल स्ट्रीट (BSE-NSE) पर लिस्ट हो सकती है. एक्सिस कैपिटल, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स, जेएम फाइनेंशियल और नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) इस इश्यू के प्रमुख बुक रनर हैं, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया रजिस्ट्रार के रूप में काम कर रहा है.
यह भी पढ़ें: LIC हाउसिंग फाइनेंस का होम लोन हुआ सस्ता, नए और पुराने ग्राहकों की घटेगी EMI
डिसक्लेमर: इस खबर में IPO से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव की तरफ से यह IPO में निवेश की सलाह नहीं है. किसी भी निवेश से पहले सेबी रजिस्टर्ड निवेश सलाहकार से सलाह जरूर लें.
Latest Stories

Ather Energy का IPO खुला, पहले घंटे में 15 फीसदी सब्सक्राइब; GMP लुढ़का

Ather Energy IPO से बहुत खुश नहीं है ये ब्रोकरेज फर्म, दिया न्यूट्रल रेटिंग, निवेश से पहले जरूर जानें वजह

Ather IPO में निवेश से पहले ये 10 बातें जरूर जान लें, GMP से लेकर रिस्क बताएंगे निवेश करना है या नहीं
