इधर भारत से उलझा पाकिस्तान, उधर कराची के बाजार में आ गई भारी तबाही; चारों तरफ फैली बेचैनी
Pakistan Share Market: भारत के साथ बढ़ते तनाव के चलते सोमवार को पाकिस्तान के कैपिटल मार्केट में भारी गिरावट आई. पाकिस्तान और भारत के बीच बढ़ते तनाव के कारण एक सप्ताह की अस्थिरता के बाद 1,400 से अधिक अंकों की गिरावट आई.

Pakistan Share Market: पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. इस बीच पाकिस्तान के शेयर बाजार में निवेशकों के बीच बेचैनी फैल गई है, क्योंकि पाकिस्तानी शेयर बाजार हर रोज गिरावट के नए रिकॉर्ड बना रहा है. भारत के साथ बढ़ते तनाव के चलते सोमवार को पाकिस्तान के कैपिटल मार्केट में भारी गिरावट आई. सभी सेक्टरों में बिकवाली की लहर दौड़ गई और बेंचमार्क इंडेक्स बुरी तरह टूट गया.
कराची स्टॉक एक्सचेंज में भारी गिरावट
बेंचमार्क कराची स्टॉक एक्सचेंज ( KSE-100) 1,405.44 अंक या 1.22 फीसदी टूट गया. जबकि सत्र के दौरान इसने 1,16,658.94 का हाई और 113,867.80 का लो लेवल को छुआ. कुल कारोबार वॉल्यूम 190.2 मिलियन शेयरों की रही, जबकि कारोबार किए गए शेयरों की वैल्यू 20.5 अरब रुपये तक पहुंच गई. पिछले क्लोजिंग के समय इंडेक्स 1,15,469.34 पर बंद हुआ था.
बिकवाली का शिकार
पाकिस्तानी शेयर बाजार सोमवार 28 अप्रैल को पॉजिटिव नोट पर ओपन हुआ, लेकिन बाद के सत्र में भारी बिकवाली का शिकार हो गया. पाकिस्तानी शेयर बाजार की जानकारी रखने वालों का मानना है कि नेगेटिव सेंटीमेंट मुख्य रूप से भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव से फैला है. इसने निवेशकों की चिंताओं को बढ़ा दिया और ओवरऑल बाजार में निवेशकों का भरोसा कम हुआ है. कुल मिलाकर सोमवार को 449 कंपनियों के शेयरों का कारोबार हुआ, जिनमें से 93 में तेजी रही, 313 में गिरावट आई और 43 में कोई बदलाव नहीं हुआ.
आज के कारोबारी सत्र में दिग्गज कंपनियों के कॉर्पोरेट नतीजों के कारण शुरुआती सत्र में इंडेक्स में उतार-चढ़ाव आया. लेकिन अंतत इंडेक्स पिछले बंद से 1,405.44 अंक या 1.22 फीसदी की गिरावट के साथ 1,14,063.90 पर बंद हुआ.
पहलगाम में आतंकी हमला
पिछले सप्ताह 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे. इस घटना के बाद भारत ने महत्वपूर्ण सिंधु जल संधि (IWT) को निलंबित कर दिया है और पाकिस्तान ने शिमला समझौते को स्थगित करने का ऐलान किया है. पाकिस्तान ने भारतीय फ्लाइट के लिए अपने एयर स्पेस को बंद कर दिया है.
यह भी पढ़ें: Ather Energy IPO को पहले दिन कितना मिला सब्सक्रिप्शन? जानें- GMP और लिस्टिंग की तारीख
Latest Stories

Smallcap Stock: एक अपडेट और 11 फीसदी चढ़ा ये छुटकू स्टॉक, कीमत 30 रुपये से भी कम

भारत-पाकिस्तान की टेंशन के बीच डिफेंस स्टॉक्स की बल्ले-बल्ले, शेयरों में 9 फीसदी तक की तेजी

IRFC Q4FY25 Results: रेवेन्यू बढ़ा लेकिन नेट प्रॉफिट 2 फीसदी गिरा, 1 साल में 21 फीसदी का हुआ नुकसान
