Nifty Outlook 17 Dec: 50-DEMA के करीब पहुंचा निफ्टी, बना लोअर हाई & लोअर लो का पैटर्न, 25700 के नीचे जा सकता है इंडेक्स

निफ्टी पर फिलहाल दबाव बना हुआ है और इंडेक्स 50-डे डीईएमए के करीब पहुंच गया है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, डेली चार्ट पर लोअर हाई और लोअर लो का पैटर्न बन चुका है, जो शॉर्ट टर्म में कमजोरी का संकेत देता है. उन्होंने बताया कि 25,700 के नीचे फिसलने पर गिरावट और तेज हो सकती है, जबकि 26,000 मजबूत रेजिस्टेंस बना हुआ है.

निफ्टी आउटलुक Image Credit: canva

घरेलू शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच 16 दिसंबर को निफ्टी 167 अंकों की गिरावट के साथ 25,860 के स्तर पर बंद हुआ, जिससे टेक्निकल रूप से बाजार की स्थिति और कमजोर होती नजर आ रही है. एनालिस्ट्स का मानना है कि 17 दिसंबर को भी निफ्टी पर दबाव बना रह सकता है और निचले स्तरों की टेस्टिंग संभव है. कुल मिलाकर, टेक्निकल संकेत फिलहाल निफ्टी के लिए चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं. कमजोर वैश्विक संकेतों और घरेलू स्तर पर सीमित ट्रिगर्स के बीच 17 दिसंबर को भी निवेशकों को सतर्क रहने की जरूरत है. एक्सपर्ट्स ने कहा है कि जब तक निफ्टी 26,000 के ऊपर मजबूती से नहीं टिकता, तब तक बाजार में उतार-चढ़ाव और दबाव बने रहने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.

लोअर हाई और लोअर लो का पैटर्न बना

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट नागराज शेट्टी के मुताबिक, सोमवार को निचले स्तरों से आई रिकवरी टिकाऊ साबित नहीं हो सकी और मंगलवार को बाजार फिर तेज कमजोरी में चला गया. निफ्टी ने करीब 75 अंकों के डाउनसाइड गैप के साथ शुरुआत की और सत्र के शुरुआती से मध्य हिस्से तक गिरावट जारी रही. हालांकि, अंत में हल्की रिकवरी जरूर दिखी, लेकिन इंडेक्स दिन के निचले स्तरों के आसपास ही बंद हुआ.

उन्होंने बताया कि डेली चार्ट पर एक नेगेटिव कैंडल बनी है, जो इस बात का संकेत है कि बुल्स 26,000 के अहम स्तर को पार करने में नाकाम रहे हैं. निफ्टी में लोअर हाई और लोअर लो का पैटर्न बन चुका है और कुछ सत्र पहले 26,057 के आसपास एक नया लोअर टॉप बनता दिखा है. शेट्टी के अनुसार, निफ्टी का अंडरलाइंग ट्रेंड फिलहाल चॉपी और कमजोर बना हुआ है. शॉर्ट टर्म में इंडेक्स 25,800–25,700 के सपोर्ट जोन की ओर फिसल सकता है, जबकि किसी भी उछाल पर 26,000 का स्तर बड़ी रुकावट बना रहेगा.

50-DEMA के पास निफ्टी

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट नंदिश शाह का कहना है कि निफ्टी लगातार दूसरे सत्र में गिरा है और पूरे दिन बिकवाली का दबाव बना रहा. उनके मुताबिक, पिछले दो सत्रों में डेली चार्ट पर लोअर हाई और लोअर लो का पैटर्न साफ दिख रहा है, जो संकेत देता है कि शॉर्ट टर्म में बेयर्स का दबदबा है. निफ्टी अब अपने 50-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (50-DEMA) के करीब पहुंच रहा है, जो लगभग 25,760 के आसपास है. अगर यह स्तर मजबूती के साथ टूटता है, तो बिकवाली और तेज हो सकती है और करेक्शन गहराने का जोखिम रहेगा. वहीं, ऊपर की ओर 26,000 तत्काल रेजिस्टेंस बना रहेगा.

घंटेभर के चार्ट पर 200 SMA के नीचे है निफ्टी

एलकेपी सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रूपक डे ने भी बाजार को लेकर सतर्क रुख अपनाने की सलाह दी है.उनके अनुसार, पूरा सत्र बेयर्स के पक्ष में रहा क्योंकि निफ्टी घंटेभर के चार्ट पर 200 SMA के नीचे ही बना रहा. इंडेक्स सुबह के हाई को दोबारा छूने में भी नाकाम रहा, जिससे बाजार पर बेयर्स का पूरा नियंत्रण दिखा. उन्होंने बताया कि 25,870 का अहम सपोर्ट टूटने से बाजार की नकारात्मक धारणा और मजबूत हुई है. शॉर्ट टर्म में निफ्टी 25,700 या उससे नीचे तक फिसल सकता है, जबकि 25,950–26,000 का दायरा मजबूत रेजिस्टेंस के तौर पर काम करेगा.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.