कौन हैं प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा, जिन पर CSK ने लुटाए ₹28 करोड़; अमेठी का यह लड़का कहा जाता है अगला जडेजा
IPL 2026 ऑक्शन के पहले ही दिन चेन्नई सुपर किंग्स ने दो युवा भारतीय खिलाड़ियों पर बड़ा दांव खेला. यूपी के ऑलराउंडर प्रशांत वीर और राजस्थान के विकेटकीपर-बल्लेबाज कार्तिक शर्मा पर CSK ने कुल 28.40 करोड़ रुपये खर्च किए. जानिए कौन हैं ये नए सितारे और क्यों माना जा रहा है इन्हें टीम का भविष्य.
IPL 2026 Auction and CSK Bid: क्रिकेट प्रेमियों के लिए IPL का महाकुंभ एक बार फिर सज चुका है. IPL 2026 ऑक्शन की शुरुआत आज, 16 दिसंबर को अबू धाबी में हुई और पहले ही दिन नीलामी ने कई चौंकाने वाले रिकॉर्ड बना दिए. बड़े-बड़े नामों के बीच दो युवा भारतीय खिलाड़ियों ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. कई नामों के साथ-साथ सबसे ज्यादा ध्यान दो खिलाड़ियों ने खींचा है- प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा. इन दोनों पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मिलकर 28.40 करोड़ रुपये खर्च कर दिए और यह साफ कर दिया कि फ्रेंचाइजी भविष्य की टीम अभी से तैयार करने में जुट गई है.
प्रशांत वीर: ‘नया जडेजा’ जिसकी तलाश में CSK ने तोड़ा रिकॉर्ड
अमेठी, उत्तर प्रदेश के 20 वर्षीय ऑलराउंडर प्रशांत वीर IPL 2026 ऑक्शन के सबसे बड़े सरप्राइज साबित हुए. बाएं हाथ के बल्लेबाज और स्लो लेफ्ट-आर्म ऑर्थोडॉक्स स्पिनर प्रशांत को अक्सर भारतीय दिग्गज रवींद्र जडेजा से तुलना की जाती है. CSK ने इस अनकैप्ड खिलाड़ी को 14.20 करोड़ रुपये में खरीदकर सभी को चौंका दिया. यह किसी भी अनकैप्ड खिलाड़ी के लिए बेहद बड़ी रकम है.
कहां से आए प्रशांत वीर?
2005 में उत्तर प्रदेश के अमेठी में जन्मे प्रशांत वीर ने घरेलू क्रिकेट में तेजी से अपनी पहचान बनाई है. वह उत्तर प्रदेश की सीनियर टीम के लिए खेलते हैं और UP T20 लीग में नोएडा सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करते हैं. इस लीग में उनके ऑलराउंड प्रदर्शन ने सेलेक्टर्स और IPL फ्रेंचाइजियों का ध्यान खींचा.
CSK को क्यों दिखा ‘फ्यूचर जडेजा’?
चेन्नई सुपर किंग्स ने प्रशांत वीर को रवींद्र जडेजा के संभावित विकल्प के तौर पर देखा है. कोच स्टीफन फ्लेमिंग शायद टीम के लिए एक नया जडेजा तैयार करना चाहते हैं- ऐसा खिलाड़ी जो बल्ले और गेंद दोनों से मैच का रुख बदल सके.
ऑक्शन में कैसे बढ़ी कीमत?
प्रशांत वीर के लिए बोली की शुरुआत लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस ने की, लेकिन जल्द ही सनराइजर्स हैदराबाद भी रेस में कूद पड़ा. बोली 14 करोड़ रुपये तक पहुंची, जहां SRH बाहर हो गया. इसके बाद CSK ने आखिरी दांव खेलते हुए 14.20 करोड़ रुपये की बोली लगाई और खिलाड़ी को अपने नाम कर लिया.
कार्तिक शर्मा: 19 साल का निडर फिनिशर, जिस पर सबकी नजर
दूसरा नाम जिसने IPL ऑक्शन से पहले ही चर्चा बटोरी है, वह है राजस्थान के 19 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज कार्तिक शर्मा. भले ही ऑक्शन अभी जारी है, लेकिन कार्तिक को IPL 2026 का डार्क हॉर्स माना जा रहा है. कार्तिक शर्मा ने मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है. इस युवा बल्लेबाज ने अब तक दो शानदार शतक जड़े हैं और 16 लंबे छक्के लगाकर अपनी पावर-हिटिंग का नमूना पेश किया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो
हाल ही में कार्तिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह एक तेज गेंदबाज को सीधे जमीन से बाहर छक्का मारते नजर आए. शॉट खेलने के बाद उनका आत्मविश्वास से भरा पोज चर्चा का विषय बन गया. इस शॉट से पूर्व इंग्लैंड कप्तान केविन पीटरसन भी खासे प्रभावित दिखे.
T20 में भी खतरनाक स्ट्राइक रेट
कार्तिक शर्मा ने अब तक सिर्फ 7 T20 मैच खेले हैं, लेकिन इनमें वह 2 अर्धशतक जड़ चुके हैं. उनका स्ट्राइक रेट 164.75 का है और वह अब तक 17 छक्के लगा चुके हैं. मिडिल ऑर्डर में खेलते हुए फिनिशर की भूमिका निभाने की उनकी क्षमता उन्हें खास बनाती है. पिछले सीजन में कार्तिक ने कई IPL टीमों के साथ क्लोज्ड-डोर ट्रायल्स दिए थे, लेकिन तब उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला. अब रणजी ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन के दम पर वह फिर से चयन का दरवाजा जोर से खटखटा रहे हैं.
अश्विन ने भी की तारीफ
पूर्व CSK खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कार्तिक शर्मा का नाम लिया और उनकी तुलना आयुष म्हात्रे से की, जिन्होंने पिछले सीजन CSK के लिए प्रभावित किया था. हालांकि अश्विन ने यह भी कहा कि मिडिल ऑर्डर में खेलना किसी युवा खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होता. अश्विन के शब्दों में, “कार्तिक शर्मा युवा हैं और किसी दबाव के बिना खेलते हैं. मिडिल ऑर्डर में आकर T20 में प्रभाव डालना आसान नहीं होता, लेकिन उनमें वह काबिलियत है जिस पर भरोसा किया जा सकता है.”
ये भी पढ़ें- IPL Auction 2026 Live: इन दो युवाओं के लिए CSK ने खोला खजाना, लुटा दिए 28.40 करोड़; अनकैप्ड खिलाड़ियों का जलवा
Latest Stories
4 दिन की रैली पर लगा ब्रेक! सोने की कीमत में आई ₹1700 की गिरावट, ऑल टाइम हाई से चांदी भी फिसली
Buniyaad Bharatvarsh Ki: 2047 तक गांंव और शहरों की आबादी होगी बराबर, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताई वजह
Axis Bank Economic Outlook 2026: FY27 में भारत की GDP ग्रोथ 7.5% तक पहुंचने का अनुमान, महंगाई रहेगी काबू में
