IPL Auction 2026 Live: बिना टीम इंडिया के लिए खेले ही इस खिलाड़ी को मिला 14.20 करोड़, CSK ने खेली बाजी; जानें क्या खास

IPL Auction 2026 Live Event Updates: अबू धाबी में आज दोपहर 2:30 बजे से IPL 2026 मिनी ऑक्शन शुरू हो चुका है. ऐसे में आइए खिलाड़ियों की निलामी, कौन बिका, कौन अनसोल्ड रहा, और टीमवार सूची से जुड़ी हर अपडेट यहां लाइव पढ़ें.

प्रशांत वीर को सीएसके ने खरीदा. Image Credit: CSK

IPL Auction 2026 Live: आज से IPL 2026 का मिनी ऑक्शन अबू धाबी के Etihad Arena में दोपहर 2:30 बजे से शुरू हो चुका है. इस नीलामी में कुल 369 खिलाड़ी जिसमें 244 भारतीय और 115 विदेशी कुल 77 स्लॉटों के लिए मुकाबला कर रहे है. सभी टीमें अपने स्क्वॉड को मजबूत करने के लिए रणनीति तैयार कर चुकी हैं और फैन्स भी बड़े फैसलों का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में आइए इस ऑक्शन की पूरी लाइव अपडेट्स पर नजर डालते है.

IPL Auction 2026 Live Updates: ऑक्शन के लाइव अपडेट्स

कार्तिक शर्मा को सीएसके ने खरीदा

मिडिल-ऑर्डर विकेटकीपर-बैटर कार्तिक शर्मा पर KKR और CSK से जोरदार बोलियां लगाईं. इस खिलाड़ी की कीमत उसके बेस प्राइस 30 लाख रुपये थी. ऐसा लग रहा था कि कार्तिक शर्मा 13 करोड़ रुपये में CSK के पास जाएंगे. लेकिन SRH भी बोली लगाने की प्रक्रिया में आ गई. हालांकि, CSK ने SRH को रोककर कार्तिक शर्मा को 14.20 करोड़ रुपये में खरीद लिया. इस नीलामी में उनकी कीमत प्रशांत वीर के बराबर है.

CSK ने SRH को हराकर प्रशांत वीर को 14.20 करोड़ में खरीदा

प्रशांत वीर IPL के इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं. वह हाल ही में घरेलू सर्किट में काफी व्यस्त रहे हैं, मुंबई और कोलकाता के बीच आते-जाते रहे और सात दिनों में कुल छह गेम खेले, जिसमें उन्होंने SMAT और U-23 लेवल पर UP को रिप्रेजेंट किया. उन्होंने उन मैचों में 170 से अधिक के स्ट्राइक-रेट से 112 रन बनाए और छह गेम में 9 विकेट लिए.

औकिब डार को DC ने 8.4 करोड़ रुपये में खरीदा

DC औकिब नबी डार को लेने के लिए उत्सुक थी और आखिर में SRH को हराने के बाद उन्होंने अपने खिलाड़ी को ले लिया है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में J&K के लिए औकिब ने शानदार प्रदर्शन किया है, उन्होंने 7 मैचों में 15 विकेट लिए हैं. वह निश्चित रूप से DC के अटैक में एक नया आयाम जोड़ेंगे.

IPL 2026 Auction Live: रवि बिश्नोई के लिए बोली की जंग

चेन्नई सुपर किंग्स ने रवि बिश्नोई के लिए बोली लगाने से पहले थोड़ा समय मांगा. राजस्थान रॉयल्स ने इस लेग-स्पिनर के लिए 2 करोड़ रुपये की बोली लगाई. बोली तेजी से बढ़ी और फिर चेन्नई बाहर हो गई. आखिर में रवि बिश्नोई को राजस्थान रॉयल्स ने 7.20 करोड़ रुपये में खरीदा. बिश्नोई एक साबित विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. वह गेंद को स्पिन करने के बजाय स्लाइड करते हैं. पिछले साल भी बिश्नोई T20I गेंदबाजों में नंबर 1 पर थे.

मथीशा पथिराना पर पैसों की बारिश

KKR ने एक और बड़ा दांव में लगाते हुए श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को 18 करोड़ रुपये में खरीदा. पथिराना ने पिछला सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला था.

एनरिक नॉर्किया को LSG ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा.

क्विंटन डी कॉक को मुंबई इंडियंस ने खरीदा

  • फिन एलन में KKR ने दिलचस्पी दिखाई. उन्होंने उसे 2 करोड़ रुपये में खरीदा, जो उनकी बेस प्राइस थी.
  • बेन डकेट बिकने वाले दूसरे विकेटकीपर रहे. DC ने उन्हें 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस पर खरीदा.
  • क्विंटन डी कॉक के लिए MI ने 1 करोड़ रुपये की बेस प्राइस पर बोली शुरू की. मुंबई इंडियंस ने दुनिया के सबसे खतरनाक विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक को सिर्फ 1 करोड़ रुपये में खरीद लिया.

खिलाड़ी जो नहीं बिके

  • रहमानुल्लाह गुरबाज नहीं बिके
  • जॉनी बेयरस्टो नहीं बिके
  • जेमी स्मिथ नहीं बिके

दीपक हुड्डा नहीं बिके

वेंकटेश अय्यर को RCB ने खरीदा

वेंकटेश अय्यर के लिए बोली की शुरुआत LSG ने की. फिर गुजरात टाइटंस इस रेस में कूद पड़ी. गुजरात 2.60 करोड़ रुपये में बाहर हो गई. इसके बाद RCB 3 करोड़ रुपये के साथ बिडिंग में आ गई और वे 3.40 करोड़ रुपये पर बाहर हो गई. फिर KKR और RCB में लड़ाई नजर आई, लेकिन बाजी RCB ने मारी.

वेंकटेश अय्यर को RBC ने 7 करोड़ रुपये में खरीदा. वेंकटेश अय्यर की वैल्यू में भारी गिरावट आई है. 23.75 करोड़ रुपये से वेंकटेश अय्यर की कीमत घटकर 7 करोड़ रुपये हो गई है. खिलाड़ी की वैल्यू में 70 प्रतिशत की गिरावट है.

वानिंदु हसरंगा को LSG ने खरीदा

श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा को LSG ने 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस पर खरीदा है. पिछली बार जब हसरंगा को उनकी बेस प्राइस पर खरीदा गया था, तो उन्होंने IPL के उस सीजन में हिस्सा नहीं लिया था.

कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने. उन्हें KKR ने 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा है. ग्रीन को खरीदने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और केकेआर के बीच जोरदार बैटल देखने को मिली. लेकिन आखिरी में बाजी केकेआर ने मारी.

  • डेविड मिलर को दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस पर खरीदा.
  • पूर्व CSK बल्लेबाज डेवोन कॉनवे अनसोल्ड रहे.
  • पृथ्वी शॉ अनसोल्ड रहे. शॉ ने हाल ही में डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन अनसोल्ड रहे.

कैमरन ग्रीन बना ऑक्शन का सबसे बड़ा चेहरा

इस बार ऑक्शन का सबसे बड़ा आकर्षण ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन हैं. उनका बेस प्राइस ₹2 करोड़ है, लेकिन उम्मीद है कि उनकी बोली ₹25 करोड़ से ऊपर भी जा सकती है. KKR और CSK, जिनके पास सबसे ज्यादा पर्स है, ग्रीन के लिए कड़ा मुकाबला कर सकती हैं. हालांकि IPL के नियम के अनुसार विदेशी खिलाड़ी की सैलरी ₹18 करोड़ से अधिक नहीं हो सकती, चाहे उसकी नीलामी बोली कितनी भी ज्यादा हो जाए. इसका मतलब यह है कि टीम भले ₹25 करोड़ से ऊपर बोली लगाए, लेकिन खिलाड़ी को भुगतान ₹18 करोड़ ही मिलेगा.

किसके पास कितना पैसा?

टीमों के पास बची पर्स से ही तय होगा कि वे कितनी आक्रामक नीलामी कर सकती हैं. KKR इस बार सबसे बड़े बजट ₹64.30 करोड़ के साथ उतर रही है, जबकि CSK के पास ₹43.30 करोड़ बचे हैं. दूसरी तरफ MI मात्र ₹2.75 करोड़ के साथ बेहद सीमित विकल्पों में फंसी हुई है. KKR ने आंद्रे रसेल, क्विंटन डी कॉक और वेंकटेश अय्यर जैसे बड़े नाम रिलीज किए हैं, इसलिए वे इस नीलामी में पूरी टीम को नया रूप देने के उद्देश्य से आए हैं. CSK भी जडेजा और सैम करन के बिना नए ऑलराउंडरों की तलाश में है.

  • KKR – ₹64.30 करोड़, 13 स्लॉट
  • CSK – ₹43.30 करोड़
  • MI – ₹2.75 करोड़ (सबसे कम)

कौन हैं ₹2 करोड़ क्लब में?

40 खिलाड़ियों ने खुद को ₹2 करोड़ के बेस प्राइस वाले प्रीमियम ग्रुप में रखा है. इनमें केवल दो भारतीय वेंकटेश अय्यर और रवि बिश्नोई शामिल हैं. विदेशी खिलाड़ियों में डेविड मिलर, स्टीव स्मिथ, क्विंटन डी कॉक, लियाम लिविंगस्टोन, पथिराना जैसे बड़े नाम मौजूद हैं. यह साफ दिखाता है कि टीमें पावर-हिटिंग और तेज गेंदबाजी पर ज्यादा निवेश करने को तैयार हैं.

कौन किस प्रकार के खिलाड़ी ढूंढ रहा है?

रिपोर्ट के मुताबिक हर टीम की अपनी प्राथमिकताएं हैं. ये इस प्राकार है-

  • KKR – एक पावरफुल ओपनर, तेज गेंदबाजी, और रसेल जैसा ऑलराउंडर.
  • CSK – टॉप ऑलराउंडर, डेथ ओवर के विशेषज्ञ, और मिडिल ऑर्डर मजबूती.
  • RCB – तेज गेंदबाज और मिडिल ऑर्डर का बैकअप.
  • DC – एक भरोसेमंद ओपनर.
  • SRH – अनुभवी स्पिनर, विदेशी फिनिशर, और तेज गेंदबाजी की गहराई.
  • LSG – पावर हिटर और चोट को देखते हुए तेज गेंदबाजी बैकअप.

युवा खिलाड़ियों की बड़ी एंट्री

इस बार नीलामी में युवा खिलाड़ियों की संख्या काफी अधिक है. 53 खिलाड़ी 21 साल से कम हैं और 109 खिलाड़ी 23 साल की उम्र में आते हैं. औकिब नबी, अशोक शर्मा, प्रशांत वीर, कार्तिक शर्मा और सलिल अरोड़ा जैसे नाम टीमों की नजर में हैं. अंतिम समय पर अभिमन्यु ईश्वरन का लिस्ट में जुड़ना भी सभी टीमों के लिए एक नया विकल्प खोलेगा.

लगातार तीसरी बार देश से बाहर हुई नीलामी

यह लगातार तीसरा साल है जब IPL नीलामी भारत के बाहर आयोजित हो रही है. इससे पहले इसका आयोजन दुबई और जेद्दा में हुआ था. इस बार RTM (राइट टू मैच) कार्ड उपलब्ध नहीं हैं, इसलिए टीमें किसी भी पूर्व खिलाड़ी को तभी वापस ला सकती हैं जब वे उस पर सबसे ज्यादा बोली लगाएं.

किस रेंज में कितने खिलाड़ी?

इस नीलामी की सबसे दिलचस्प बात बेस प्राइस है:

  • ₹2 करोड़: 40 खिलाड़ी
  • ₹1.5 करोड़: 9 खिलाड़ी
  • ₹1.25 करोड़: 4 खिलाड़ी
  • ₹1 करोड़: 17 खिलाड़ी
  • ₹75 लाख: 44 खिलाड़ी
  • ₹30 लाख: 234 खिलाड़ी

टीमें आमतौर पर निचले बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों में अपनी बेंच स्ट्रेंथ और डेप्थ ढूंढती हैं.

पहला खिलाड़ी अनसोल्ड

IPL 2026 ऑक्शन की शुरुआत जेक फ्रेजर-मैकगर्क से हुई है, लेकिन वह बिना किसी बोली के अनसोल्ड रहे हैं, उनके बाद डेविड मिलर का नाम घोषित किया गया है, और फ्रेंचाइजियां यह आकलन कर रही हैं कि अनुभवी मिडिल-ऑर्डर फिनिशर पर शुरुआती निवेश किया जाए या नहीं.

लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें…