भारत-पाकिस्तान की टेंशन के बीच डिफेंस स्टॉक्स की बल्ले-बल्ले, शेयरों में 9 फीसदी तक की तेजी
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत-पाक तनाव बढ़ने से डिफेंस स्टॉक्स में जबरदस्त तेजी देखी गई. 28 अप्रैल को निफ्टी डिफेंस इंडेक्स 4.5 फीसदी चढ़ा. पारस डिफेंस के शेयर 9.44 फीसदी, गार्डन रीच के 8.1 फीसदी तक ऊपर गए. जानें और किनमें आई बढ़ोतरी.

Defence Stock Roses amid Ind Pak Tension: 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई. इसके बाद से भारत ने पाकिस्तान को सीमित करने के लिए कई तरह के फैसले ले रही है. इस बढ़ते तनाव के कारण डिफेंस स्टॉक में रैली दिख रही है. सोमवार, 28 अप्रैल को बीएसई पर कुछ डिफेंस शेयरों में काफी तेजी देखी गई. इससे इतर, निफ्टी डिफेंस इंडेक्स में भी 4.5 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. 15 अप्रैल 2025 के बाद यह इंडेक्स का सबसे मजबूत इंट्राडे गेन है. इसमें पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजी, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड और मिश्रा धातु निगम जैसे दूसरे शेयर शामिल हैं.
Paras Defence
सोमवार, 28 अप्रैल को पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजी के शेयरों में तेजी दिखी. कंपनी के शेयर 9.44 फीसदी की बढ़त के साथ 1143.75 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए. कंपनी ने एक कारोबारी सत्र के दौरान अपने निवेशकों को 98.65 रुपये प्रति शेयर का मुनाफा दे दिया है. वहीं अगर 1 महीने के रिटर्न की बात करें तो कंपनी ने इस दौरान 19.31 फीसदी का रिटर्न दिया है. पारस डिफेंस का 52 वीक हाई का स्तर 1,592.70 रुपये है.
Garden Reach
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड के शेयर सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान 8.1 फीसदी का मुनाफा दे कर बंद हुए. कंपनी के 1749.60 रुपये पर कारोबार करते हुए अपने निवेशकों को प्रति शेयर 132.80 रुपये का मुनाफा दिया है. वहीं पिछले 1 महीने की बात करें तो कंपनी ने अपने निवेशकों को इस दौरान प्रति शेयर 68 रुपये यानी 4.05 फीसदी का मुनाफा दिया है.
ये भी पढ़ें- IRFC Q4FY25 Results: रेवेन्यू बढ़ा लेकिन नेट प्रॉफिट 2 फीसदी गिरा, 1 साल में 21 फीसदी का हुआ नुकसान
Mishra Dhatu Nigam
कंपनी के शेयर 313 रुपये पर कारोबार करते हुए 7.52 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ बंद हुए. कंपनी के निवेशकों को 1 दिन में 21.90 रुपये प्रति शेयर का मुनाफा हुआ. पिछले 1 महीने में कंपनी ने 15.66 फीसदी का मुनाफा दिया है. यानी इस दौरान निवेश किए गए निवेशकों को प्रति शेयर 42.45 रुपये का फायदा हुआ. इसके अलावा, भारत डायनामिक्स लिमिटेड के शेयर 5.42 फीसदी, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर में 4.77 फीसदी, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर में 5.57 फीसदी और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर में 2.59 फीसदी की तेजी देखी गई है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Smallcap Stock: एक अपडेट और 11 फीसदी चढ़ा ये छुटकू स्टॉक, कीमत 30 रुपये से भी कम

IRFC Q4FY25 Results: रेवेन्यू बढ़ा लेकिन नेट प्रॉफिट 2 फीसदी गिरा, 1 साल में 21 फीसदी का हुआ नुकसान

Closing Bell: अच्छे नतीजों से चहका बाजार, Sensex 1006 अंक और निफ्टी 289 अंक तेजी के साथ बंद
