Closing Bell: अच्छे नतीजों से चहका बाजार, Sensex 1006 अंक और निफ्टी 289 अंक तेजी के साथ बंद 

Share Market में अप्रैल के आखिरी सप्ताह की शुरुआत जोरदार तेजी के साथ हुई है. बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स जहां 1006 अंक तेजी के साथ बंद हुआ है, वहीं निफ्टी 289 अंक बढ़कर बंद हुआ. इसके अलावा सभी ब्रॉड मार्केट इंडेक्स में आज तेजी का रुख रहा. वहीं, सेक्टोरल मार्केट में निफ्टी आईटी को छोड़कर सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए.

शेयर बाजार में तेजी Image Credit: freepik

Ind vs Pak के बीच जारी तनावपूर्ण हालात के बावजूद भारतीय शेयर बाजार में तेजी का रुख बना हुआ है. सोमवार 28 अप्रैल, 2025 को भारतीय बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स Sensex-Nify में जहां 1-1 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई. वहीं, पूरे बाजार में चौतरफा खरीदारी का रुख देखने को मिला. Sensex जहां इस दौरान 1006 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ, वहीं निफ्टी 289 अंक चढ़कर बंद हुआ. इसके अलावा सेक्टोरल इंडेक्सेज में सिर्फ निफ्टी आईटी लाल निशान में बंद हुआ. भारतीय बाजार में सोमवार को आई तेजी के पीछे सबसे बड़ा फैक्टर देश की बड़ी कंपनियों के वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के अच्छे नतीजे हैं. दोनों बेंचमार्क इंडेक्स में तेजी का नेतृत्व में RIL ने किया है.

कैसा रहा सेंसेक्स का हाल?

Sensex सोमवार को 79,343.63 अंक पर ओपन हुआ. इससे पहले पिछले सप्ताह शुक्रवार को 79,212.53 अंक पर क्लोज हुआ. इस तरह सेंसेक्स तेजी के साथ खुला. इसके बाद 79,341.35 अंक के इंट्रा डे लो और 80,321.88 अंक के इंट्रा डे हाई के बीच कारोबार किया. दिन के आखिर में 1.27 फीसदी तेजी के साथ 1005.84 अंक उछलकर 80,218.37 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज 5.27 फीसदी तेजी के साथ टॉप गेनर रहा. वहीं, HCL Tech 1.91 फीसदी गिरावट के साथ टॉप लूजर रहा.

स्रोत: BSE

कैसा रहा निफ्टी का प्रदर्शन?

सेंसेक्स की तरह निफ्टी भी तेजी के साथ 24,070.25 अंक पर ओपन हुआ. इसके बाद 24,054.05 अंक के इंट्रा डे लो और 24,355.10 अंक के इंट्रा डे हाई के बीच कारोबार किया. दिन के आखिर में 1.20 फीसदी तेजी के साथ 289.15 अंक उछलकर 24,328.50 पर बंद हुआ. इस दौरान निफ्टी में लिस्टेड 50 में से 11 स्टॉक लाल निशान में बंद हुए. लाल निशान में बंद होने वाले ज्यादातर स्टॉक आइटी कंपनियेां के रहे. वहीं सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी में भी रिलायंस का स्टॉक टॉप गेनर रहा. जबकि, श्रीराम फाइनेंस 5.13 फीसदी गिरावट के साथ टॉप लूजर स्टॉक रहा.

स्रोत: NSE

कैसा रहा ब्रॉड मार्केट का हाल?

ब्रॉड मार्केट में सोमवार को सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. इस दौरान सिर्फ वोलैटिलिटी ट्रैकर 1.19 फीसदी की गिरावट आई. इसके अलावा निफ्टी मिडकैप 50 इस दौरान 1.75 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर इंडेक्स रहा.

इंडेक्सक्लोजिंगफीसदी बदलाव
निफ्टी 100 24,860.051.13
निफ्टी 200 13,457.701.21
निफ्टी 500 22,093.701.12
निफ्टी मिडकैप 5015,401.801.75
निफ्टी मिडकैप 10054,425.551.6
निफ्टी स्मॉलकैप 10016,693.900.89
इंडिया वीआईएक्स16.95-1.19
निफ्टी मिडकैप 15019,961.751.36
निफ्टी स्मॉलकैप 508,078.150.75
निफ्टी स्मॉलकैप 25015,620.150.62
निफ्टी मिडस्मॉलकैप 40018,394.901.1
निफ्टी 500 मल्टीकैप15,212.851.06
निफ्टी लार्जमिडकैप 25015,394.501.24
निफ्टी टोटल मार्केट12,409.351.08
निफ्टी माइक्रोकैप21,460.850.06
निफ्टी 500 लार्ज मिडस्मॉल
इक्वल-कैप वेटेड
16,643.901.04
स्रोत: NSE

सेक्टोरल मार्केट का कैसा रहा हाल?

NSE के सेक्टोरल इंडेक्सेज में सोमवार को चौतरफ खरीदारी हुई. इस दौरान सिर्फ निफ्टी आईटी 0.27 फीसदी गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुआ. इसके अलावा सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. इस दौरान निफ्टी पीएसयू बैंक 2.39 फीसदी तेजी साथ टॉप गेनर इंडेक्स रहा.

इंडेक्सक्लोजिंगफीसदी बदलाव
निफ्टी ऑटो22,335.051.55
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 25/5027,969.850.8
निफ्टी एफएमसीजी56,583.550.09
निफ्टी आईटी35,467.65-0.27
निफ्टी मीडिया1,558.400.69
निफ्टी मेटल8,694.201.45
निफ्टी फार्मा21,912.702
निफ्टी पीएसयू बैंक6,691.752.39
निफ्टी प्राइवेट बैंक27,560.501.33
निफ्टी रियल्टी871.41.4
निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स14,117.652.08
निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स37,217.600.75
निफ्टी ऑयल एंड गैस11,127.303.14
निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर41,126.351.48
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज एक्स-बैंक27,625.450.42
निफ्टी मिडस्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज16,364.501.58
निफ्टी मिडस्मॉल आईटी एंड टेलीकॉम9,333.950.47
स्रोत: NSE