इन 3 टैक्स सेवर म्यूचुअल फंड्स ने दिया बंपर रिटर्न, टैक्स बचाने के साथ निवेशकों ने कमाया मुनाफा
Tax-Saver Mutual Funds: क्वांट ELLS टैक्स सेविंग फंड, डीएसपी ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड और कोटक ELSS टैक्स सेविंग स्कीम ने पिछले कुछ साल में अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. AMFI के आंकड़ों के अनुसार, इन 3 म्यूचुअल फंड स्कीम्स के रेगुलर प्लान ने पिछले 10 साल में 19.49 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Tax-Saver Mutual Funds: शेयरों में निवेश करने के मुकाबले कई लोगों को रेगुलर म्यूचुअल फंड स्कीम्स में पैसा लगाना बेहतर ऑप्शन लगता है. कोई इसमें रिस्क कम होता है. इसके अलावा SIP के जरिए म्यूचुअल फंड स्कीम्स में निवेश, तब और आकर्षक हो जाता है, जब वे टैक्स बचाने में मदद करती हैं. इक्विटी-लिंक्ड सेविंग स्कीम( ELSS) में निवेश कर आप टैक्स सेविंग कर सकते हैं.
ELSS म्यूचुअल फंड एक प्रकार का टैक्स-सेविंग फंड है, जो मुख्य रूप से इक्विटी में निवेश करता है. ये इनकम टैक्स अधिनियम की धारा 80C के तहत टैक्स बेनिफिट्स प्रदान करती हैं. इससे निवेशकों को अपने निवेश पर टैक्स कटौती क्लेम करने की अनुमति मिलती है. लॉन्ग टर्म में इस कैटेगरी के कई फंड्स ने जोरदार प्रदर्शन किया है. आइए 3 ऐसी स्कीम के बारे में जानते हैं, जिन्होंने कम समय में जोरदार रिटर्न दिया है.
कोटक ईएलएसएस टैक्स सेवर (Kotak ELSS Tax Saver)
इस स्कीम के रेगुलर प्लान ने पिछले 10 साल में 13.89 फीसदी का रिटर्न दिया है. जबकि पिछले 5 साल में 24.59 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को मिला है. अगर किसी ने नवंबर 2005 में इसकी शुरुआत से ही इस स्कीम में SIP के ज़रिए हर महीने 10,000 रुपये का निवेश किया होता, तो उसका 22.8 लाख रुपये का निवेश 19 साल में बढ़कर 1,01,67,254 रुपये हो जाता.
डीएसपी ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड (DSP ELSS Tax Saver Fund)
इस स्कीम के रेगुलर प्लान ने पिछले 10 साल में 15.88 फीसदी का रिटर्न दिया है. जबकि पिछले 5 साल में 27.63 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को मिला है. अगर किसी ने जनवरी 2007 में इसकी शुरुआत के बाद से इस स्कीम में SIP के ज़रिए हर महीने 10,000 रुपये का निवेश किया होता, तो उसका 21.6 लाख रुपये का निवेश 18 साल में बढ़कर 1,17,68,159 रुपये हो जाता.
क्वांट ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड – (Quant ELSS Tax Saver Fund)
इस स्कीम के रेगुलर प्लान ने पिछले 10 साल में 19.49 फीसदी का रिटर्न दिया है.पिछले 5 साल में 35.26 फीसदी का बेनेफिट्स दिया है. अगर किसी ने पिछले 18 साल से इस स्कीम में SIP के जरिए हर महीने 10,000 रुपये का निवेश किया होता, तो उसका 21.6 लाख रुपये का निवेश बढ़कर 1,19,33,184 रुपये हो जाता.
यह भी पढ़ें: ये हैं टॉप-5 फ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड्स, जिसने 3 साल में निवेशकों को कर दिया मालामाल
डिसक्लेमर– मनी9लाइव किसी भी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें.
Latest Stories

ये हैं टॉप-5 फ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड्स, जिसने 3 साल में निवेशकों को कर दिया मालामाल

सिर्फ 3 साल में इन 5 स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम्स ने दिया बंपर रिटर्न, निवेशकों की हुई चांदी

क्या SIP की तारीख से रिटर्न पर पड़ता है फर्क? जानें क्या कहते हैं 10 साल के आंकड़े
