रिलायंस इंडस्ट्रीज की AGM 29 अगस्त को, डिविडेंड पाने के लिए रिकॉर्ड डेट 14 अगस्त तय
मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने गुरुवार को एक एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी कि कंपनी की 48वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) इस साल 29 अगस्त को दोपहर 2 बजे आयोजित की जाएगी.

RIL AGM Update: मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) पर एक बड़ा अपडेट आया है. कंपनी ने अपनी 48वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) की तारीख घोषित कर दी है. यह बैठक 29 अगस्त 2025 को दोपहर 2 बजे आयोजित होगी. इस दौरान कंपनी के शेयरधारकों से जुड़ी अहम जानकारियां और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की जाएगी.
डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट
कंपनी ने जानकारी दी है कि वित्त वर्ष 2024-25 के अंतिम डिविडेंड के लिए 14 अगस्त 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की गई है. यानी, जिन निवेशकों के पास इस तारीख तक रिलायंस के शेयर होंगे, उन्हें 5.50 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड मिलेगा. यह डिविडेंड AGM के बाद एक हफ्ते के भीतर निवेशकों के खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. 1 अगस्त को बाजार खुलने से पहले इसके शेयरों का भाव 1,390.20 रुपये है.
तिमाही नतीजे
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने चालू वित्त वर्ष (FY26) की पहली तिमाही (Q1) में 30,783 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है, जो पिछले साल की तुलना में 76.5 फीसदी ज्यादा है. इस बढ़त में एशियन पेंट्स में हिस्सेदारी बेचने से मिले 8,924 करोड़ रुपये के एकमुश्त का योगदान रहा.
- अगर इस एकमुश्त लाभ को हटा दिया जाए, तब भी कंपनी का नेट प्रॉफिट 25 फीसदी की दर से बढ़ा है, जो मजबूत प्रदर्शन का संकेत देता है.
- टोटल रेवेन्यू: 2.73 लाख करोड़ रुपये यानी 6 फीसदी बढ़त हुई.
- ऑपरेटिंग मुनाफा (EBITDA): 58,024 करोड़ रुपये. यानी 36 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी हुई.
- प्रमुख योगदान रिटेल और डिजिटल बिजनेस से रहा था.
Reliance Industries के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि FY26 की शुरुआत हमने बेहद मजबूती से की है. चाहे वैश्विक बाजार में उतार-चढ़ाव रहा हो, कंपनी ने हर सेक्टर में मजबूत प्रदर्शन दिखाया है.
इसे भी पढ़ें- दनादन भागने वाला है यह शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- ‘खरीदो’ मिलेगा 35 फीसदी का रिटर्न!
जियो प्लेटफॉर्म्स का प्रदर्शन
- कंपनी की डिजिटल शाखा Jio Platforms ने भी शानदार प्रदर्शन किया.
- मुनाफा: 7,110 करोड़ रुपये यानी 25 फीसदी सालाना बढ़त.
- EBITDA 18,135 करोड़ रुपये पहुंच गया. यानी 24 फीसदी बढ़त.
- नेट सब्सक्राइबर एडिशन: 99 लाख नए ग्राहक, कुल यूजर 498.1 मिलियन
- ARPU (एवरेज रेवेन्यू पर यूजर): 208.8 रुपये.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

5 साल में 7312% रिटर्न, 52-वीक हाई पर पहुंचा शेयर; अब कंपनी देगी बोनस, एक पर मिलेंगे 4

बिना एक पैसा लगाए शेयर हो जाएंगे ज्यादा! अगस्त में आ रहे हैं बोनस-स्प्लिट के बंपर मौके, इन 3 स्टॉक्स पर रखें नजर

1:10 स्टॉक स्प्लिट, Hero MotoCorp से नई डील, अब बिजनेस को लेकर बड़ा अपडेट; आपके पास है ये स्टॉक?
