दनादन भागने वाला है यह शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- ‘खरीदो’ मिलेगा 35 फीसदी का रिटर्न!
वर्तमान में REC का शेयर करीब 399 रुपये के स्तर के आस-पास ट्रेड कर रहा है, जबकि इसका 52-हफ्तों का हाई 648.30 रुपये रहा है. यानी शेयर अपने हाई से लगभग 38 फीसदी नीचे है. इसके बावजूद, बीते 5 वर्षों में यह स्टॉक 430 फीसदी का दमदार रिटर्न दे चुका है.

REC Share Price: अगर आप किसी ऐसे शेयर की तलाश में हैं जो आपको अच्छा रिटर्न दे, तो REC Ltd के बारे में जरूर सोच सकते हैं. अभी ये शेयर एक साल के हाई से 38 फीसदी नीचे कामकाज कर रहा है. इन सब के बीच ICICI Securities ने पॉजीटिव रुख अपनाया है और इसमें 35 फीसदी तक की तेजी की उम्मीद जताई है. इस शेयर ने बीते 5 साल में 400 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
REC के शेयरों का प्रदर्शन
वर्तमान में REC का शेयर करीब 399 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा है, जबकि इसका 52-हफ्तों का हाई 648.30 रुपये रहा है. यानी शेयर अपने हाई से लगभग 38 फीसदी नीचे है. इसके बावजूद, बीते 5 वर्षों में यह स्टॉक 430 फीसदी का दमदार रिटर्न दे चुका है.

ICICI Securities की राय
- ब्रोकरेज हाउस ICICI Securities ने REC पर ‘Buy’ रेटिंग देते हुए इसका टारगेट प्राइस 540 रुपये रखा है. मौजूदा प्राइस के मुकाबले यह 35 फीसदी की अपसाइड मूव है.
- Q1 FY26 के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे थे.
- लोन बुक में तिमाही आधार पर 3 फीसदी और सालाना आधार पर 10 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई.
- TRN Energy के एक पुराने फंसे हुए लोन को RBI के 2019 के रिज़ॉल्यूशन फ्रेमवर्क के तहत रीस्ट्रक्चर किया गया. इसमें 1,500 करोड़ रुपये की आंशिक राशि को राइट-ऑफ किया गया, जिससे 270 करोड़ रुपये की क्रेडिट कॉस्ट रिवर्सल देखने को मिली.
- कंपनी की क्रेडिट कॉस्ट -43bps पर रही, यानी कंपनी को प्रावधानों में राहत मिली.
- Q1 में PAT 4,450 करोड़ रुपये रहा, जिसमें QoQ 5 फीसदी और YoY 29 फीसदी की ग्रोथ देखी गई.
- कंपनी का RoE (Return on Equity) 22.6 फीसदी रहा, जो इस क्षेत्र के हिसाब से मजबूत है.
इसे भी पढ़ें- 50% टूट चुका है शेयर, लेकिन टाटा समूह से फिर उम्मीद! क्या पकड़ेगा रफ्तार?
कंपनी का कारोबार
REC Ltd भारत के एनर्जी सेक्टर में काम करने वाली सरकारी संस्था है, जो पावर जनरेशन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट्स के लिए फंडिंग उपलब्ध कराती है. यह कंपनी लंबी, मध्यम और कम अवधि के लोन देती है. रिफाइनेंसिंग की सुविधा देती है. कोल माइनिंग और पावर उपकरण निर्माण के लिए भी फंडिंग करती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

5 साल में 7312% रिटर्न, 52-वीक हाई पर पहुंचा शेयर; अब कंपनी देगी बोनस, एक पर मिलेंगे 4

बिना एक पैसा लगाए शेयर हो जाएंगे ज्यादा! अगस्त में आ रहे हैं बोनस-स्प्लिट के बंपर मौके, इन 3 स्टॉक्स पर रखें नजर

1:10 स्टॉक स्प्लिट, Hero MotoCorp से नई डील, अब बिजनेस को लेकर बड़ा अपडेट; आपके पास है ये स्टॉक?
