50% टूट चुका है शेयर, लेकिन टाटा समूह से फिर उम्मीद! क्या पकड़ेगा रफ्तार?

Tata Tech को लेकर ब्रोकरेज फर्मों की राय मिली-जुली है. कुछ ने इस पर 450 रुपये का टारगेट दिया है, जबकि कुछ ने 937 रुपये तक का टारगेट भी रखा है. यानी बाजार में अभी शेयर को लेकर संभावनाओं और जोखिमों दोनों को लेकर संतुलित नजरिया बना हुआ है.

टाटा ग्रुप स्टॉक. Image Credit: Canva, tv9

Tata Technologies के शेयर ने अपने निवेशकों को शुरुआत में बेहतरीन रिटर्न दिए, लेकिन हाल के महीनों में इसमें भारी गिरावट देखने को मिली है. फिलहाल यह स्टॉक अपने ऑल टाइम हाई से लगभग 50 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. इसके बावजूद, कई ऐसे पॉजीटिव फैक्टर्स हैं जो आने वाले समय में इस शेयर की दिशा बदल सकते हैं. आइए इस शेयर की परफॉर्मेंस, ट्रिगर्स, वैल्यूएशन और ब्रोकरेज हाउस की राय जानते हैं.

Tata Technologies शेयरों का हाल

  • 30 जुलाई को ( 12 बजे तक ) कंपनी के शेयर 712.80 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे.
  • Tata Technologies का शेयर 1,400 रुपये के ऑल टाइम हाई तक गया था. मौजूदा समय में यह अपने हाई से करीब 50 फीसदी नीचे है.
सोर्स-TradingView

शेयर में तेजी ला सकते हैं ये प्रमुख ट्रिगर्स

संस्थागत निवेशकों की दमदार खरीदारी

वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही (Q1) में विदेशी निवेशकों (FIIs) की हिस्सेदारी 3.10 फीसदी से बढ़कर 4.87 फीसदी हो गई. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) की हिस्सेदारी 2.48 फीसदी से बढ़कर 3.31 फीसदी तक पहुंच गई.

मैनेजमेंट को Q2 से रिकवरी की उम्मीद

कंपनी के अनुसार Q1 की सुस्ती अस्थायी है और Q2 से नतीजों में सुधार दिखने की पूरी संभावना है. Q1 के दौरान कंपनी ने 6 बड़ी डील्स कीं. Tata Technologies के क्लाइंट्स में BMW, Jaguar Land Rover (JLR) जैसे बड़े ग्लोबल ब्रांड शामिल हैं. साथ ही, एयरोस्पेस सेक्टर से भी कंपनी को रेवेन्यू बढ़ने की उम्मीद है.

इसे भी पढ़ें- बाजार का चीता! छप्परफाड़ रिटर्न के बाद बोनस शेयर का धमाका! 4 अगस्त को हो सकता है ऐलान

वैल्यूएशन और अनुमान

FY26-27 के लिए Tata Tech का अनुमानित EPS 17.40 रुपये से 21.10 रुपये के बीच हो सकता है. मौजूदा बाज़ार भाव पर कंपनी का P/E रेशियो लगभग 33.66 है. यह वैल्यूएशन थोड़ा हाई जरूर है, लेकिन यदि कंपनी की ग्रोथ उम्मीद के मुताबिक रहती है, तो यह सस्टेनेबल हो सकता है.

ब्रोकरेज हाउसेज की राय

Tata Tech को लेकर ब्रोकरेज फर्मों की राय मिली-जुली है. कुछ ब्रोकरेज ने इस पर 450 रुपये का न्यूनतम टारगेट दिया है, जबकि कुछ ने 937 रुपये तक का टारगेट भी रखा है. यानी बाजार में अभी शेयर को लेकर संभावनाओं और जोखिमों दोनों को लेकर संतुलित नजरिया बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.