बाजार का चीता! छप्परफाड़ रिटर्न के बाद बोनस शेयर का धमाका! 4 अगस्त को हो सकता है ऐलान
इस शेयर में लगातार रैली देखने को मिली है. पिछले 6 महीनों में कंपनी के शेयर करीब 105 फीसदी चढ़े हैं. 29 जनवरी 2025 को जहां शेयर का भाव 4498.55 रुपये था, वहीं 29 जुलाई 2025 को यह बढ़कर 8943.95 रुपये पर पहुंच गया. पिछले एक साल में शेयरों में लगभग 114 फीसदी और पांच सालों में 903 फीसदी की जोरदार बढ़त देखी गई है.

Godfrey Phillips India Share Price: 30 जुलाई को Godfrey Phillips India के शेयरों में साढ़े 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली, जिसके बाद कंपनी के शेयर एक साल के हाई के करीब पहुंच गया. दरअसल, कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए बड़ा तोहफा लाने की तैयारी में है. कंपनी 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर जारी करने पर विचार कर रही है, यानी हर 1 शेयर पर निवेशकों को 2 बोनस शेयर मिल सकते हैं. खास बात यह है कि कंपनी ने 1 जनवरी 2000 से अब तक कोई बोनस शेयर नहीं दिया है.
4 अगस्त को होगी अहम बोर्ड मीटिंग
कंपनी ने एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक सोमवार, 4 अगस्त 2025 को होगी. इस मीटिंग में 30 जून 2025 को समाप्त तिमाही के स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड नतीजों की समीक्षा के साथ ही बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा. अगर प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है, तो Godfrey Phillips India 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करेगी.

पहले किया था स्टॉक स्प्लिट
गॉडफ्रे फिलिप्स ने मई 2014 में 1:5 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट किया था. उस समय कंपनी ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 2 रुपये फेस वैल्यू के 5 शेयरों में बांटा था.
इसे भी पढ़ें- ₹70 से कम के स्टॉक में हलचल तय, अडानी ग्रुप से है रिश्ता, नतीजों ने मचाई खामोशी!
शेयरों ने दिखाया जबरदस्त प्रदर्शन
Godfrey Phillips India के शेयरों ने हाल के महीनों में जोरदार प्रदर्शन किया है. पिछले 6 महीनों में कंपनी के शेयर करीब 105 फीसदी चढ़े हैं. 29 जनवरी 2025 को जहां शेयर का भाव 4498.55 रुपये था, वहीं 29 जुलाई 2025 को यह बढ़कर 8943.95 रुपये पर पहुंच गया. पिछले एक साल में शेयरों में लगभग 114 फीसदी और पांच सालों में 903 फीसदी की जोरदार बढ़त देखी गई है.

52 हफ्तों का हाई-लो
गॉडफ्रे फिलिप्स का 52 हफ्तों का हाई प्राइस 9828 रुपये है, जबकि 52 हफ्तों का लो 3965.5 रुपये रहा है.
क्या करती है कंपनी?
गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया मुख्य रूप से सिगरेट और तंबाकू उत्पादों को बनाने और कारोबार से जुड़ी हुई कंपनी है. कंपनी न केवल सिगरेट और तंबाकू उत्पाद बनाती है, बल्कि इनका व्यापार और अन्य रिटेल उत्पादों की बिक्री भी करती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Jio Financial में अंबानी ग्रुप बढ़ाएगा हिस्सेदारी, प्रमोटर्स से मिलेगा 15,825 करोड़ का फंड; गुरुवार को शेयर में दिख सकती है हलचल

Closing Bell: लगातार दूसरे दिन सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल, L&T के शेयर चमके; IT और FMCG में भी खरीदारी

DMart के शेयरों में तूफानी तेजी, 4 महीने के हाई लेवल पर पहुंचा स्टॉक; जानें- कंपनी का नया मेगा प्लान
