Gold Rate Today: सोने की कीमतों में भारी गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती; जानें क्या रहे रेट
सोमवार को वैश्विक बाजारों में कमजोर रुझान के बीच सोने की कीमत में गिरावट आई है. सोने ने जिस तेजी से 1 लाख के आंकड़े पर पहुंच रहा है अब उसी तेजी से वह नीचे आ रहा है. इसी के साथ चांदी की कीमत में भी गिरावट आई है. जानें नया रेट.

Gold and Silver Price Fall: सोने की आसमान छूती कीमतों पर ब्रेक लगा है. पिछले कुछ समय से सोने ने जिस तेजी से 1 लाख के आंकड़े को पार किया था, अब वह उसी तेजी से नीचे भी आ रहा है. अमेरिका-चीन व्यापार समझौते को लेकर बढ़ती उम्मीदों और कमजोर वैश्विक रुझानों के चलते सोमवार को राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत 1,000 रुपये गिरकर 98,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई.
कितना गिरा भाव?
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन ने सोने की नई कीमत को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना 99,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत में भी 1,000 रुपये गिरावट आई थी जिसके बाद वह 98,900 रुपये प्रति 10 ग्राम से 97,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई थी.
चांदी में भी आई गिरावट
सोमवार को चांदी की कीमतों में भी बड़ी गिरावट देखी गई. चांदी 1,400 रुपये टूटकर 98,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 99,900 रुपये पर बंद हुई थी. वैश्विक बाजार में स्पॉट गोल्ड करीब 1 फीसदी गिरकर 3,291.04 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. स्पॉट सिल्वर भी एशियाई बाजारों में 0.2 फीसदी गिरकर 33.05 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर आ गया.
विशेषज्ञों ने क्या कहा?
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि इस सप्ताह व्यापारियों की नजर टैरिफ से जुड़ी घटनाओं और अमेरिका के आर्थिक आंकड़ों जैसे मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई, जीडीपी डाटा और नौकरियों के आंकड़ों पर रहेगी, जो बुलियन मार्केट की दिशा तय करेंगे.
अबांस फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिंतन मेहता के अनुसार, अमेरिका और चीन के बीच तनाव में कमी आने से निवेशकों का जोखिम लेने का रुझान बढ़ा है जिससे सुरक्षित निवेश विकल्पों जैसे सोने की मांग कम हुई है. इसके अलावा, डॉलर के मजबूत होने से भी सोने की कीमत पर दबाव पड़ा है. शुक्रवार को चीन ने कुछ अमेरिकी आयातों पर लगने वाले 125 फीसदी ऊंचे शुल्कों में छूट देने की घोषणा की थी हालांकि इसको लेकर फॉर्मल ट्रेड टाक से इनकार किया गया था. इसके अलावा अमेरिकी फेडरल रिजर्व के मॉनेट्री पॉलिसी में कोई बदलाव न किए जाने का भी असर सोने की कीमत पर पड़ा है. इससे ब्याज दरों में कटौती की संभावना कम हो गई है.
ये भी पढ़ें- अक्षय तृतीया पर Jio Gold का ऑफर, डिजिटल गोल्ड खरीदने करने पर मिलेगा 2 फीसदी फ्री सोना
सोना सुरक्षित निवेश!
मेहता ने आगे कहा कि बढ़ते जियोपॉलिटिकल टेंशन सोने की गिरावट को सीमित कर सकते हैं. जैसे-जैसे युद्ध के खतरे और क्षेत्रीय तनाव (जैसे भारत-पाकिस्तान के बीच की बढ़ती टेंशन) बढ़ते हैं निवेशक सुरक्षित विकल्प के रूप में सोने की ओर रुख कर सकते हैं. मालूम हो कि स्थानीय सर्राफा बाजार शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ व्यापारियों के विरोध के कारण बंद रहा था.
Latest Stories

Bank Holiday May: मई में 13 दिन बैंकों पर लटका रहेगा ताला, जानें कब और किस राज्य में होगी छुट्टी

IND vs USD: डॉलर के खिलाफ 18 पैसे मजबूत हुआ रुपया, 85.23 के स्तर पर हुआ बंद

पाकिस्तान ने अपने पैरों में मारी कुल्हाड़ी! भारत के लिए बंद किया एयरस्पेस; अब खुद को हो रहा करोड़ों का नुकसान
